Himachal

*आम आदमी पार्टी दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कल ऊना में प्रदेश की जनता को स्वास्थ्य की गारंटी दी।*

Tct
Tct chief editor

प्रेस विज्ञप्ती

पालमपुर 26 / अगस्त /2022

 

आम आदमी पार्टी दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कल ऊना में प्रदेश की जनता को स्वास्थ्य की गारंटी दी। स्वास्थ्य गारंटी के संबंध में आज आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता तथा सुलह से ज़िला परिषद सदस्या रूपरेखा ने पालमपुर में प्रेस कांफ्रेंस कर स्वास्थ्य गारंटी के बारे में विस्तृत जानकारी मीडिया के समक्ष रखी। आम आदमी पार्टी प्रवक्ता रूपरेखा ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जो गारंटी देते हैं उसे सरकार बनने पर पूरा करते हैं। हिमाचल प्रदेश की जनता को भी केजरीवाल की ओर से स्वास्थ्य की गारंटी दी है। जिसमें हिमाचल के हर व्यक्ति को फ्री और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाएंगी। दवाईयां, टेस्ट और आपरेशन फ्री में होंगे। अस्पातालों को बेहतर किया जाएगा और नए अस्पताल खोले जाएंगे, हर वार्ड और गांव में मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे और हिमाचल में एक्सीडेंट में घायलों का पूरा इलाज मुफ्त में किया जाएगा। आम आदमी पार्टी जो गारंटी देती है उसे पूरा करती है। दिल्ली और पंजाब के बाद अब हिमाचल की बारी है। यहां पर आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर हिमाचल के सभी लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

 

टाँडा मेडिकल कालेज के बुरे हाल बना रेफ़र अस्पताल

रूपरेखा ने जय राम सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ज़िला काँगड़ा के सबसे बड़े मेडिकल कालेज टाँडा के बहुत ही बुरे हाल हैं जिससे यह अस्पताल एक रेफ़र अस्पताल बन के रह गया टाँडा में अधिकांश समय सीटी स्कैन मशीन और एमआरआई की मशीन खराब रहती है। मशीनों को खराब जानबूझकर बताया जाता है ताकि प्राइवेट लैबोटरियों को फायदा पहुंचाया जा सकें। जिससे सरकारी अस्पताल में जांच नहीं होगी तो लोग जान बचाने के प्राइवेट में इलाज कराएंगे। रूपरेखा ने आरोप लगाते हुए कहा कि टाँडा में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत बड़ा रैकेट काम कर रहा है। जिससे अस्पताल में मरीजों का न तो टेस्ट होता है और न ही दवाइयां मिलती हैं । ज़िला काँगड़ा के साथ ही पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल है। डॉक्टरों की कमी हर जगह है। ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पताल में भी न तो टेस्ट होते हैं और न ही दवाइयां मिलती है। जिससे मरीजों को परेशान होकर प्राइवेट अस्पतालों में इलाज करवाना पड़ता है।

देश की रक्षा करते हुए सेना व पुलिस के जवानों की शहादत पर परिजनों को 1 करोड़ सम्मान राशि दी जाएगी – रूपरेखा

आम आदमी पार्टी प्रवक्ता रूपरेखा ने बताया कि वीरभूमि हिमाचल प्रदेश के सेना और पुलिस की जवानों की शहादत पर उनके परिजनों को 1 करोड़ रुपए की सम्मान राशि देने की घोषणा दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने की है। अभी तक देश की रक्षा करते हुए शहीद होने पर सम्मान राशि देने के लिए किसी सरकार ने उचित प्रयास नहीं किए हैं। अब आम आदमी पार्टी ने दिल्ली और पंजाब के तर्ज पर हिमाचल में भी शहीद परिवारों को सम्मान राशि देने का वायदा किया है। आप प्रवक्ता ने कहा कि हिमाचल में आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। शहर से गांवों तक आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर लोग जुड़ रहे हैं। प्रदेश की जनता को अरविंद केजरीवाल की नीतियों और काम पर भरोसा है। जो गारंटी जनता को देते हैं उसे पूरा करते हैं। प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की हालत खराब है। जिससे केजरीवाल की ओर से हिमाचल के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने की गारंटी दी गई है। प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर प्रदेश के लोगों को मुफ्त में बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही ऑपरेशन, टेस्ट और दवाइयों की सुविधा भी फ्री में मिलेंगी। रूपरेखा ने कहा कि प्रदेश की जनता ने देखा है कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली और पंजाब में जो गारंटी जनता की दी उसे पूरा किया गया। इसी तरह हिमाचल की जनता को जो गारंटी दी जा रही है उसे हिमाचल में सरकार बनने पर पूरा किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button