*Tricity times morning news bulletin 31 August 2022*
Tricity times morning news bulletin 31 August 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 31 अगस्त, 2022 बुधवार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि है |भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, भाद्रपद |आज है वरद चतुर्थी तथा गणेशोत्सव|
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) जनाब आप भी सत्ता के नशे में डूब गये, औरों को तो खूब सुनाते रहते थे ! …अन्ना हजारे ने चिट्ठी लिख केजरीवाल को सुनाई खूब खरी-खरी।
2) सीबीआई को मेरे लॉकर में कुछ नहीं मिला, आज तलाशी में ‘क्लीन चिट’ मिली: मनीष सिसोदिया।
3) कांग्रेस को गुलाम नबी आजाद ने दिया बड़ा झटका, जम्मू-कश्मीर में 51 नेता एक साथ देंगे इस्तीफा।
4) जो आप उचित समझे, वह करिये। थरूर के पार्टी अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के विचार पर बोली कांग्रेस।
5) कर्नाटक हाईकोर्ट का फैसला, हुबली ईदगाह मैदान में ही होगा गणेश चतुर्थी उत्सव।
6) ईदगाह मैदान पर गणेश चतुर्थी मनाने की इजाजत देने से SC का इनकार, जमीन पर यथास्थिति बनाए रखने का आदेश।
7) ED ने अभिषेक बनर्जी को किया तलब, TMC ने प्रतिशोध की राजनीति करार दिया।
8) धर्मांतरण कर मुस्लिम व ईसाई धर्म अपनाने वाले दलितों को आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा-सरकार क्लियर करे स्टैंड।
9) सोवियत संघ के पूर्व राष्ट्रपति मिखाइल गोर्बाचेव का 91 वर्ष की आयु में निधन।
10) जम्मू-कश्मीर: शोपियां में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने मार गिराए लश्कर के दो आतंकवादी।
11) जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बड़ा सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरी कार, 8 लोगों की मौत, 3 घायल।
12) अंकिता मर्डरकेसः हाईकोर्ट के बाद महिला आयोग ने भी लिया संज्ञान, विधायक बोले- दोषियों को बीच चौराहे मारी जाए गोली।
13) पीएम मोदी Visit: अगले महीने पीएम का कर्नाटक-केरल दौरा, नये नौसेना निशान का करेंगे अनावरण।
14) वायु सेना में स्वदेशी अटैक हेलीकॉप्टर की होगी तैनाती, फ्रंट में लगी है गन।
15) जंग के हालात? ताइवान सेना ने चीनी ड्रोन पर पहली बार चलाई गोली।
16) अयोध्या में रामलला की सुरक्षा का बढ़ेगा दायरा, 500 मीटर में घोषित होगा रेड जोन।
17) खरीद-फरोख्त की आशंका के बीच झारखंड के सत्तासीन गठबंधन के विधायकों को ले जाया गया रायपुर।
18) गौतम अडानी बने दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स, बर्नार्ड अरनॉल्ट को पछाड़ा।
19) देश में लगातार चौथे दिन घटे कोरोना के केस, बीते 24 घंटे में मिले 5,439 नए मामले।
20) Asia cup 2022 : नजीबुल्लाह जादरान ने 6 छक्के लगाकर अफगानिस्तान को बांगलादेश पर 7 विकेट से दिलाई जीत।
विस्तृत समाचार
यहां देखें
1) पेट्रोल -डीजल : पेट्रोलियम कंपनियों को अब पेट्रोल-एलपीजी पर घाटा नहीं, डीजल पर नुकसान बरकरार।।
“नई दिल्ली : सूत्र एव ब्यूरो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम में गिरावट आने से भारतीय ईंधन वितरक कंपनियां पेट्रोल और रसोई गैस में अपनी लागत की भरपाई करने की स्थिति में पहुंच गई हैं लेकिन डीजल की बिक्री पर उन्हें अब भी नुकसान उठाना पड़ रहा है. देश की दूसरी सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अरुण कुमार सिंह ने सोमवार को संवाददाताओं के साथ बातचीत में यह जानकारी दी. इस तरह के उतार-चढ़ाव का बोझ नहीं डाल सकता: उन्होंने कहा कि पिछले चार-पांच महीनों में कच्चे तेल के अंतरराष्ट्रीय दामों में लगातार होने वाली उठापटक की वजह से सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किए. उन्होंने कहा कि एक दिन में पांच-सात डॉलर प्रति बैरल तक दाम घट-बढ़ रहे थे. इस तरह के उतार-चढ़ाव की स्थिति में हम उपभोक्ताओं पर बोझ नहीं डाल सकते थे. कोई भी वितरक इस तरह के उतार-चढ़ाव का बोझ नहीं डाल सकता है. बीपीसीएल के अलावा सार्वजनिक क्षेत्र की अन्य पेट्रोलियम कंपनियों इंडियन ऑयल और एचपीसीएल ने भी करीब पांच महीने तक पेट्रोल और डीजल के खुदरा दाम में कोई फेरबदल नहीं किया. हम आगे चलकर इस नुकसान की भरपाई कर लेंगे: बीपीसीएल के मुखिया ने कहा कि इस तरह के हालात में हमने खुद ही कुछ नुकसान सहने का फैसला किया. उस समय हमें यह उम्मीद भी थी कि हम आगे चलकर इस नुकसान की भरपाई कर लेंगे. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम ज्यादा होने पर एक समय पेट्रोलियम कंपनियों को डीजल पर प्रति लीटर 20-25 रुपये और पेट्रोल पर 14-18 रुपये तक का नुकसान उठाना पड़ रहा था. लेकिन कच्चे तेल के अंतरराष्ट्रीय दामों में गिरावट आने के बाद यह नुकसान भी अब काफी कम हो गया है. इस समय कितना घाटा उठाना पड़ रहा है: सिंह ने कहा कि अगले महीने से एलपीजी पर किसी भी तरह का घाटा नहीं होगा. इसी तरह हमें पेट्रोल पर भी कोई नुकसान नहीं हो रहा है. लेकिन डीजल पर अब भी नुकसान की स्थिति बनी हुई है. उन्होंने कहा कि लंबे समय तक ऐसी स्थिति नहीं बनी रह सकती है. उन्होंने कहा कि अगर कीमतें लंबे समय तक ऊंची रहती हैं, तो खुदरा कीमतों में बढ़ोतरी या सरकार से अनुदान के रूप में क्षतिपूर्ति की हमें जरूरत होगी. हालांकि, उन्होंने यह ब्योरा नहीं दिया कि सार्वजनिक पेट्रोलियम वितरक कंपनियों को इस समय कितना घाटा उठाना पड़ रहा है।
2) पाकिस्तान Flood : बाढ़ और बारिश ने पाकिस्तान में मचाई तबाही, मृतकों की संख्या 1136 हुई।।
“इस्लामाबाद : पाकिस्तान में आई विनाशकारी बाढ़ के कारण मरने वालों की संख्या सोमवार को 1136 हो गई. देश में आर्थिक संकट के बीच प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली सरकार की अपील के बाद अंतरराष्ट्रीय सहायता पहुंचने लगी है. बाढ़ की विभीषिका का अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि 3.3 करोड़ लोगों को यानी देश की कुल आबादी के करीब सातवें हिस्सा को विस्थापित होना पड़ा है. पाकिस्तानी जलवायु परिवर्तन मंत्री शेरी रहमान ने इसे “दशक का सबसे भयावह मानसून” कहा, वहीं वित्त मंत्री मिफ्ता इस्माइल ने कहा कि बाढ़ के कारण पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को 10 अरब डॉलर तक का नुकसान हुआ है. नदियों में उफान से सड़कें और पुल क्षतिग्रस्त: प्राकृतिक आपदाओं से निपटने वाले मुख्य राष्ट्रीय संगठन राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा सोमवार को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, बाढ़ के कारण कम से कम 1136 लोग मारे गए हैं जबकि 1,634 लोग घायल हुए हैं. प्राधिकरण ने कहा कि करीब 9,92,871 घर पूरी तरह या आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं जिससे लाखों लोग भोजन व स्वच्छ पेयजल आदि से वंचित हो गए हैं. इसके साथ ही करीब 7.19 लाख पशु भी मारे गए हैं और लाखों एकड़ उपजाऊ भूमि लगातार बारिश से जलमग्न हैं. ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने कहा कि मृतकों की संख्या काफी अधिक हो सकती है क्योंकि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हजारों गांव देश के बाकी हिस्सों से कटे हुए हैं और नदियों में उफान से सड़कें और पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं. कई देशों ने एकजुटता संदेशों के साथ मानवीय सहायता भेजी: ‘जियो टीवी’ की एक खबर के अनुसार, पाकिस्तान के ऊर्जा मंत्रालय ने कहा कि सिंध और बलूचिस्तान प्रांतों में बिजली की बहाली सर्वोच्च प्राथमिकता है. इस भीषण आपदा का सामना करने में मुश्किलों से जूझ रहे पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय मदद मांगी है और कई देशों ने एकजुटता संदेशों के साथ मानवीय सहायता भेजी है. ‘बीबीसी’ ने प्रधानमंत्री शरीफ के एक करीब सहयोगी का हवाला देते हुए कहा कि देश को अंतरराष्ट्रीय मदद की काफी दरकार है. अधिकारियों ने कहा कि अमेरिका, ब्रिटेन, संयुक्त अरब अमीरात और अन्य ने आपदा अपील को देखते हुए मदद की है, लेकिन और अधिक धन की आवश्यकता है।”