*NKSD चांद पब्लिक स्कूल पालमपुर ,घुग्घर मे मनाया गया शिक्षक दिवस !*
भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन 5 सितंबर,को भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। डॉ. राधाकृष्णन को महान शिक्षक व मार्गदर्शक माना जाता है। वो अपने ज्ञान और मार्गदर्शन से लाखों लोगों को प्रेरणा देते आ रहे हैं।
NKSD ,चांद पब्लिक स्कूल पालमपुर घुग्घर मे मनाया गया शिक्षक दिवस !
आज चांद पब्लिक स्कूलघुग्घर पालमपुर में शिक्षक दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। शिक्षक दिवस पर स्कूल के प्रिंसिपल विनीत शर्मा ने कहा कि हमें गुरु और शिष्य में बेहतर समन्वय बनाने की हर संभव कोशिश करनी चाहिए। गुरु और शिष्य का रिश्ता जितना पुराना है उतना ही पवित्र भी है ।बच्चों को अपने शिक्षकों का मान सम्मान करना चाहिए, वही शिक्षकों को भी आज की परिस्थितियों के अनुसार शिष्यों की शिक्षा और संस्कार पर विशेष ध्यान देना चाहिए, क्योंकि शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों की भी उतनी ही आवश्यकता होती है जितनी की शैक्षणिक योग्यता की।
एक साधारण शिक्षक कहता है, एक अच्छा शिक्षक समझाता है, लेकिन एक उत्कृष्ट शिक्षक प्रदर्शन करता है और प्रेरित करता है।शिक्षक एक मोमबत्ती की तरह होते हैं वे खुद जलते है और ओरों की जिंदगी रोशन कर देते है। एक बेहतरीन शिक्षक के साथ गुजरा हुआ एक दिन, दिल लगाकर पढ़े हुए 1000 किताबों से बेहतर होता है ।
इस अवसर पर वेब जर्नलिस्ट यूनियन क chief pattern प्रवीण शर्मा ने कहा कि बच्चों को अपने शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए । आज के माता पिता अपने बच्चों को बेहतरीन शिक्षा देने में कोई कसर नहीं छोड़ते तो बच्चों को भी अपने माता-पिता अपने गुरुजनों तथा बड़े लोगों को का मान सम्मान करना चाहिए।
इस अवसर पर वेब जर्नलिस्ट यूनियन के प्रधान साहिल सन्नी ने अपने विचार रखे तथा बच्चों से कहा कि अगर टीचर उन्हें डांटते हैं तो उन्हें इस बात को स्वाभाविक रूप से लेना चाहिए कि यह सब डांट उनके भले के लिए पिलाई जा रही है। वहीं पर शालिका ठाकुर ने भी विद्यार्थियों से कहा कि वे पढ़ लिख कर अपने जीवन में जो भी करियर चुने उसे वह बड़ी ईमानदारी के साथ निभाए तथा देश सेवा और देश हित को सर्वोपरि रखें।
विनीत शर्मा प्रिंसिपल
For details Click the link
https://fb.watch/flu3xH56W4/
This was better than any textbook! Thank you for crafting such accessible instructive material.
The purchase plus improvement mortgage in Vancouver approval to funding processing
timelines range 30-120 days from completed applications through risk assessing documentation verification appraisals credit adjudication detail disclosure mortgage commitment issuance
deposit hold expiry legal preparations closing registration releases funds seller ownership transfers buyers.Limited exception prepayment privilege mortgages permit specified annual lump sums payments go directly principle
without penalties as incentives stay course maintain steady
repayments over original path vs breaking refinancing early talks amended terms renewed commitments
reset penalties also favoring lenders revenue reliability.
Debt Consolidation Mortgages allow homeowners to roll other debts into lower-cost financing.