*Tricity times morning news bulletin 07 September 2022*
Tricity times morning news bulletin 07 September 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 07 सितम्बर, 2022 बुधवार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष द्वादशी तिथि है | भाद्रपद शुक्ल पक्ष द्वादशी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, भाद्रपद
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) गडकरी ने माना, खतरनाक है अहमदाबाद-मुंबई हाईवे: कहा- हैवी ट्रैफिक की वजह से हादसों का ज्यादा खतरा; यहीं गई थी साइरस मिस्त्री की जान
2) गडकरी बोले, ‘पीछे वाली सीट पर बैठे लोगों को लगता है कि उन्हें सीट बेल्ट लगाने की जरूरत नहीं है। ये समस्या है। मैं किसी हादसे पर टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं, लेकिन आगे और पीछे की सीट पर बैठने वाले सभी लोगों को सीट बेल्ट पहनने की जरूरत है।’
3) भारत-बांग्लादेश के बीच हुए MOU पर हस्ताक्षर, पीएम मोदी बोले- नई ऊंचाइयों को छुएंगे दोनों देशों के संबंध।
4) शेख हसीना- मोदी बेठक आघात करने वाली शक्तियों से सचेत रहने की जरूरत… बैठक के बाद बोले पीएम मोदी
5) भारत एक विशाल देश, रोहिंग्या मुद्दे से निपटने में बांग्लादेश की कर सकता है मददः हसीना
6) हम 30 वर्षों में 30 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसरः पीयूष गोयल
7) FDI: अमेरिकी उद्योगपतियों को भारत आने का न्योता; पीयूष गोयल ने कहा- यह निवेश के लिए सबसे बेहतर जगह
8) रक्षा और विदेश मंत्री आज से जापान दौरे पर, टू प्लस टू वार्ता में लेंगे हिस्सा, इस दौरान वे जापान के रक्षा मंत्री यासुकाजु हमादा और विदेश मंत्री योशिमासा हयाशी से बातचीत करेंगे.
9) लंबे समय तक कोरोना इन्फैक्शन से हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक का बढ़ सकता है खतरा, हेल्थ एक्सपर्ट्स ने चेताया
10) दिल्ली की शराब नीति पर लखनऊ से हैदराबाद तक 6 राज्यों के 30 ठिकानों पर छापेमारी, CBI के बाद अब ED की एंट्री
11) गहलोत समर्थक MLAs पायलट को जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे, जयपुर में शक्ति प्रदर्शन
12) सचिन पायलट का अशोक गहलोत पर तंज-अगर सपोर्ट नहीं कर सकते हो तो कम से कम एक-दूसरे को नीचा तो मत दिखाओ
13) लखीमपुर के गोला से 5 बार भाजपा विधायक रहे अरविंद गिरी का चलती गाड़ी में हार्ट अटैक से निधन, मीटिंग के लिए जा रहे थे लखनऊ
14) ‘मेक इंडिया नंबर-1’ अभियान के तहत पूरे देश का दौरा करेंगे केजरीवाल, बोले- भारत अब रूकेगा नहीं.
15) भारी बरसात की तबाही से बेंगलुरु की स्थिति के लिए सीएम बोम्मई ने कांग्रेस को ठहराया जिम्मेदार, कहा- यह उनके कुशासन
16) केरल, कर्नाटक, आंध्र में भारी बारिश का अलर्ट: बेंगुलरु में IT वर्कर्स ट्रैक्टरों से जा रहे ऑफिस, पानी में गिरी लड़की की करंट से मौत
17) सुरेश रैना ने क्रिकेट के सभी संस्करणों से संन्यास लिया: IPL और घरेलू क्रिकेट में भी नहीं नजर आएंगे, अगस्त 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था
18) एशिया कप सुपर-4 में भारत का दूसरा मुकाबला आज श्रीलंका से, टीम इंडिया के लिए करो या मरो वाला मैच
19) ब्रिटेन की नई PM लिज ट्रस का शपथ ग्रहण आज: लंदन नहीं स्कॉटलैंड में होगा समारोह, क्वीन की बीमारी की वजह से बदला कार्यक्रम
20) चीन के सिचुआन में भूकंप से भीषण तबाही, अबतक 46 लोगों की मौत, कई इमारतें हुईं मलबे में तब्दील
अन्य ट्राई सिटी समाचार
1) हाईड्रोलिक तार टूटने से गिरा झूला, कर्मियों को पहले ही थी जानकारी, फिर भी लिया रिस्क !
मोहाली: फेज-8 स्थित दशहरा ग्राउंड में लगे मोहाली ट्रेड फेयर (लंदन ब्रिज) मेले में ड्राप टावर झूला टूटने में यह बात सामने आई है कि राइड की हाइड्रोलिक तार टूट गई थी, जिस कारण यह हादसा हुआ। घटना के समय राइड पर 35 लोग सवार थे। घटना के बाद सोमवार को मेला पूरी तरह से बंद कर दिया गया।
डीएसपी हरसिमरनम सिंह बल ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है हाइड्रोलिक तार टूटने के कारण हादसा हुआ है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार शाम चार बजे राइड चलाने वाले कर्मचारियों को इसकी जानकारी मिल गई थी कि झूले में दिक्कत आ रही है, लेकिन उन्होंने यह सोचकर इसकी मरम्मत नहीं करवाई कि छुट्टी के दिन भीड़ ज्यादा है और झूले पर रश है, इसलिए वह रिपेयर का काम बाद में करवा लेंगे।
नाम न बताने की सूरत में एक कर्मचारी ने कहा कि उन्हें हाईड्रोलिक तार खराब होने की सूचना मिल गई थी, लेकिन उन्होंने सोचा कि रात 10 बजे के बाद इसकी रिपेयर कर लेंगे। उन्होंने कहा कि यह नहीं सोचा था कि यह टूट जाएगी। रविवार के कारण मेले में लोगों की भीड़ ज्यादा थी और झूला 35 लोगों से भरा हुआ था। मेला दोपहर तीन से रात 10 बजे तक लगता था और रात 10 बजे के बाद मरम्मत करने की बात सोची गई थी।
पहली बार लगाया था ड्राप टावर झूला
मोहाली में यह मेला दिल्ली इवेंट्स कंपनी ने छह अगस्त को शुरू किया था, जो चार सितंबर तक चलना था। प्रबंधकों ने इसे पांच से 11 सितंबर तक बढ़ा दिया था। ड्राप टावर झूला अगस्त के पहले हफ्ते में लगाया गया था। दिल्ली इवेंट कंपनी के मालिक सन्नी सिंह ने ट्राईसिटी में पहली बार ड्राप टावर झूले की शुरुआत की थी। वह दुबई से इसका आइडिया लेकर आया था और इंडिया आने के बाद उसने मोहाली में इसे लगाने के लिए कंपनी को हायर किया था।
2) कोरोना की इंट्रानैसल नेजल वैक्सीन को मंजूरी
भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन को मंजूरी
DCGI ने दी नेजल वैक्सीन यानी नाक में लगने वाली वैक्सीन को मंजूरी
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने दी जानकारी
3) पंजाब : प्राइवेट कारिंदा कर रहा था तहसील में काम, SDM ने मारी Raid और की बड़ी कार्रवाई!
कपूरथला : पंजाब के कपूरथला की तहसील कॉम्प्लेक्स से बड़ी खबर सामने आ रही है l प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील में एक नायब तहसीलदार का रीडर अपना काम किसी प्राइवेट एजेंट से करवाता था। पता चलने पर SDM ने उसका प्रभार किसी और को सौंप दिया है और इस मामले में उनके द्वारा जांच शुरू कर दी गई है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील कॉम्प्लेक्स में रीडर हरप्रीत सिंह किसी प्राइवेट एजेंट से काम करवाता था। सूचना मिलने पर SDM ने उसके कमरे में रेड की। रेड दौरान उन्होंने पाया कि एक प्राइवेट एजेंट सरकारी काम कर रहा है। इस पर तुरंत एक्शन लेते हुए उन्होंने हरप्रीत सिंह की जगह उसका प्रभार किसी और को दे दिया है। SDM के अनुसार उसके सभी सरकारी दस्तावेजों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है।
4) पार्टी अध्यक्ष पद के लिए राहुल गांधी नहीं करेंगे आवेदन
5) अब महंगे हो जाएंगे स्मार्टफोन
हॉन्गकॉन्ग एजेंसिया : ताइवान और चीन संकट के और अधिक गहरा जाने का प्रभाव विश्व बाजार पर पड़ना शुरू हो गया है ।
पाकिस्तान, अमीरात, सऊदी अरब, बहरीन, थाइलैंड, सिंगापुर और मलेशिया के बाद अब भारत में भी सेलफोन, लैपटॉप तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों के मूल्यों में 18% की बढौतरी किसी भी समय हो सकती है.!
चिप उपलब्धता की समस्या के कारण सम्भवतः छोटे 2 gb ram श्रेणी के स्मार्टफोन खुले बाजार में आना बंद हो जाएंगे और पंद्रह हजार मूल्य वर्ग के स्मार्टफोन महंगे हो जाएंगे ।
सिमकार्ड का बढ़ सकता है मूल्य : अब नया सिमकार्ड खरीदना भी हो जाएगा लगभग 100 रुपये महंगा। चीनी सप्लाई चेन के डिस्टर्ब हो जाने पर नए सिमकार्ड भी महंगे हो जाने का अनुमान है। क्योंकी चीन ही विश्व के 80% सिमकार्ड उत्पादन करता है ।