Uncategorized

*Tricity times afternoon news bulletin 11 September 2022*

Tct

Tricity times afternoon news bulletin 11 September 2022
ट्राई सिटी टाइम्स अपराह्न समाचार
11 सितंबर 2022

संकलन : नवल किशोर शर्मा

रविवार, 11 सितंबर 2022 अपराह्न मुख्य समाचार

1) कोविशील्ड वैक्सीन बनाने वाली सीरम इंस्टीट्यूट कंपनी से 1 करोड़ रुपए की ठगी, CEO अदार पूनावाला के नंबर से भेजा गया फर्जी मैसेज

2) कोलकाता में ED के छापे, 17 करोड़ कैश जब्त:मोबाइल गेमिंग ऐप के प्रमोटर्स पर एक्शन; लोगों को इनाम का लालच देकर ठगा

3) सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में शामिल 3 शूटर गिरफ्तार, पश्चिम बंगाल-नेपाल सीमा से पकड़े गए शातिर अपराधी

4) 2024 के लिए नीतीश की कोशिशों पर  का तंज:बोले- 4 नेताओं से मिलने से, उनके साथ चाय पीने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा

5) रूस -यूक्रेन वार : रूस ने  से अपने सैनिक वापस बुलाए, इस इलाके में तेजी से आगे बढ़ रही यूक्रेन की सेना

6) 100 में 151 अंक देने वाले मिथिला विश्वविद्यालय ने अब पीएम मोदी, एमएस धौनी व राज्यपाल का जारी किया एडमिट कार्ड

7) असदुदीन ओवैसी की दलील, ‘कमजोर पीएम और खिचड़ी सरकार से ही कमजोर तबके का भला होगा’

8) यूपी में मदरसों के सर्वेक्षण के नाम पर भाजपा मुसलमानों को ‘आतंकित’ कर रही है: मायावती

9) बिलक़ीस मामले के दोषियों की रिहाई संबंधित रिकॉर्ड दो सप्ताह में पेश करे गुजरात सरकार: कोर्ट

10) जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान और जय अनुसंधान के साथ नया भारत आगे बढ़ रहा है: PM मोदी

11) अमित शाह ने जैसलमेर में तनोट मंदिर कॉम्प्लेक्स परियोजना का शिलान्यास किया, सीमा पर जवानों की रक्षा करती हैं तनोट माता

12) सर्वदलीय बैठक के बाद बोले फारूक अब्दुल्ला- हम नहीं चाहते कि बाहरी लोगों को जम्मू-कश्मीर में वोटिंग का अधिकार मिले

13) महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान 20 लोगों की मौत, 14 डूबे

14) बदलाव की मांग कर रहा गुजरात, जल्द ही राज्य में मार्च निकालेंगे सिसोदिया: केजरीवाल

15) महाराष्ट्र में कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री Nitin Gadkari को दिया न्यौता, कहा हमारे साथ आए हम उनका समर्थन करेंगे

16) पीएम मोदी ने ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस से की बात: दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती पर बल

17) अमेरिका से हथियाए ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर की ट्रेनिंग ले रहा तालिबान, आसमान में क्रैश हुआ ब्लैक हॉक, 3 मौतें

18) ‘मुझे भी इशारे थे चुप रहे तो उपराष्ट्रपति बना देंगे,’ सत्यपाल मलिक ने फिर फोड़ा ‘बम’

19) विदेशी टी शर्ट पहनकर भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हैं राहुल गांधी- अमित शाह का तंज

20) कांग्रेस में फिर लेटर बम! थरूर समेत 5 सांसदों ने अध्यक्ष के चुनाव पर जताई ट्रांसपेरेंसी की चिंता

21) कोरोना की स्पीड पर लगी ब्रेक, 24 घंटे में करीब 5,554 नए मामले, 18 मरीजों की मौत

22) PFI ‘आतंकी’ के साथ CM नीतीश के मंत्री मोहम्मद इसराइल मंसूरी, फोटो सोशल मीडिया पर वायरल

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

23) सचिन तेंदुलकर की अगुवाई में स्टुअर्ट बिन्नी ने गेंदबाजों का उतारा बुखार, इंडिया लीजेंड्स ने साउथ अफ्रीका को 61 रन से धोया

**************************

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button