Morning news

*Tricity times morning news bulletin 14 September 2022*

Tct

Tricity times morning news bulletin 14 September 2022

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 14 सितम्बर, 2022 बुधवार आश्विन माह के कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि है | आश्विन कृष्ण पक्ष चतुर्थी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, भाद्रपद |आज है भरणी श्रद्ध
संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) सिकंदराबाद: चार्जिंग यूनिट में आग लगने से इलेक्ट्रिक बाइक के शोरूम में जिंदा जले आठ लोग, PM मोदी ने जताया दुख

2) प्रधानमंत्री मोदी ने सिकंदराबाद में आग लगने से हुई मौतों पर जताया शोक, मुआवजे का ऐलान

3) पीएम ने खोला खजाना: मोदी को मिले 1200 तोहफों की नीलामी 17 सितंबर से, कीमत 100 से लेकर लाखों रुपये तक,इस नीलामी से मिलने वाली राशि ‘नमामि गंगे’ कार्यक्रम पर खर्च की जाएगी

4) इलेक्ट्रिक राजमार्ग विकसित करेगी केंद्र सरकार ,सरकार इलेक्ट्रिक राजमार्ग के विकास पर भी काम कर रही है और यह सौर ऊर्जा के जरिए संचालित होंगे:गडकरी

5) देश में तेजी से कोरोना की संख्या में गिरावट दिख रही है. पिछले 24 घंटे में 4 हजार 369 नए मामले सामने आए है.

6) मुकुल रोहतगी होंगे अगले अटॉर्नी जनरल, केके वेणुगोपाल की लेंगे जगह

7) देश का सपना टूटा, बिखरा नहीं- भारत जोड़ो यात्रा के सातवें दिन बोले राहुल गांधी

8) भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से खौफ में BJP, ध्यान भटकाने के लिए निक्कर मामले को दे रही है तूल : कमलनाथ

9) गोवा के सीएम सावंत बोले, कांग्रेस को देश बांटने की है आदत; BJP और RSS ने हमेशा ही भारत जोड़ने की बात की

10) सीएम गहलोत बोले- अपनी अंतिम सांस तक राजस्थान की जनता की सेवा करूंगा, अमित शाह पर साधा निशाना

11) अमित शाह की नसीहत राजस्थान के BJP नेताओं पर बेअसर, शेखावत ने पूनिया की पदयात्रा से बनाई दूरी

12) नीतीश को झटका: दमन और दीव में जदयू की पूरी इकाई का भाजपा में विलय, 15 पंचायत सदस्य BJP में शामिल

13) विभाग के लोग चोर, मैं चोरों का सरदार, बिहार के कृषि मंत्री अपने बयान पर अडिग, बोले- जनता के सवालों पर लड़ता रहूंगा

14) कोलकाता में ममता सरकार के खिलाफ बीजेपी का जोरदार प्रदर्शन, हिरासत में लिए गए शुभेंदु अधिकारी
15) यूपी के बाद अब उत्तराखंड में भी होगा मदरसों का सर्वे, सीएम धामी ने बताया बहुत जरूरी
16) ज्ञानवापी पर फैसले से खुश हुए हिंदू संगठन, VHP बोली- मंदिर की पहली बाधा पार कर ली

17) शेयर बाजार में आज भी जोरदार तेजी, सेंसेक्स- निफ्टी दोनों ने लगाई छंलाग

Tct विस्तृत :

1)) पंजाब में बिजली उपभोक्ताओं को लग सकता है झटका

पंजाब में बिजली उपभोक्ताओं के लिए अहम खबर है। दरअसल, आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब में बिजली महंगी करने की तैयारी में है।

सूत्रों अनुसार उद्योगों के लिए 50 पैसे/यूनिट बिजली महंगी करने के लिए कारोबारियों को ड्राफ्ट भेज दिया गया है। आपको बता दें कि पंजाब की जनता को फ्री बिजली देने का वादा करके सत्ता में आई आम आदम पार्टी की सरकार अब हर साल बिजली दरों में 3 प्रतिशत वृद्धि कर सकती है, जिसका कई स्थानों पर विरोध किया जा रहा है। वहीं जालंधर का कारोबारी संगठन सरकार द्वारा बिजली को लेकर भेजे गए प्रस्ताव को बदलने की मांग कर रहा है। कहा जा रहा है कि कारोबारियों द्वारा लिखित तौर पर पत्र सरकार को भेजा जा सकता है।

2))सतलुज दरिया के किनारे लाहन का अवैध धंधा जारी, कार्रवाई के बावजूद लगातार चल रही भट्ठियां

न्यूनतम सजा एक वर्ष और जुर्माना एक लाख। एक्साइज एक्ट 1914 के तहत लाहन बनाते समय पकड़े जाने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त सजा का प्रविधान है। इसके बावजूद दरिया सतलुज के किनारे लाहन की भट्ठियां लगातार चल रही हैं। यदा-कदा एक्साइज विभाग और पुलिस की छापेमारी के दौरान लाहन पकड़ी जाती है। बावजूद इसके लाहन बनाने का अवैध धंधा लगातार जारी है।

लाहन बनाने के लिए प्लास्टिक के बड़े-बड़े लिफाफे दरिया के किनारे सरकंडों के बीच रखे जाते हैं। इन्हीं लिफाफों में गुड़ एवं अन्य पदार्थ डाल कर सस्ता नशा करने के लिए लाहन तैयार की जाती है। हालांकि लाहन कई बार इतनी ज्यादा नशीली बन जाती है कि सेवन करने वाले की मौत भी हो जाती है। दरिया सतलुज के इस तरफ जिला जालंधर की पुलिस एवं एक्साइज विभाग कार्रवाई करता है तो दरिया के पार लुधियाना पुलिस एवं एक्साइज विभाग छापेमारी करता है। एडवोकेट राजकुमार भल्ला ने कहा कि जाहिर सी बात है कि अगर ऐसे किसी अपराधी को अदालत में लाया जाए और उसका जुर्म साबित हो जाए तो कम से कम उसे एक वर्ष तो सलाखों के पीछे रहना पड़ेगा और भारी-भरकम जुर्माना भी देना पड़ेगा।
अगर कार्रवाई में मात्र सामान पकड़ा जाता है। अपराध करने वाले अधिकतर समय फरार ही बताए जाते हैं तो कहीं न कहीं कार्रवाई सवालों के तले आ जाती है। एक्साइज के जालंधर जोन के डिप्टी कमिश्नर राजपाल सिंह ने कहा कि एक्साइज विभाग पूरी सतर्कता एवं सख्ती के साथ लाहन पकड़ रहा है और भट्ठियां बंद करवा रहा है। केस दर्ज करने का अधिकार एक्साइज विभाग के पास नहीं है। वह कार्रवाई तो पुलिस ही करती है। उन्होंने कहा कि लाहन का अवैध उत्पादन बंद कराने के लिए लगातार छापेमारी जारी रखी जाएगी।

3))… 5 किलो पोस्त सहित व्यक्ति काबू

अबोहर: थाना बहाववाला के प्रभारी परमजीत कुमार, एएसआई सुखपाल सिंह रामसरा की तरफ जा रहे थे कि सामने से एक व्यक्ति पैदल आता दिखाई दिया। शक के आधार पर जब उसकी तलाशी ली तो उसके गट्टे से 5 किलो पोस्त बरामद हुआ। आरोपी की पहचान धीरेंद्र पुत्र कांता प्रसाद वासी गली नं.2, नानक नगरी नजदीक प्रचून की दुकान फाजिल्का के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ थाना बहाववाला में मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया गया जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।

4)) पंजाब के खेल मंत्री मीत हेयर का एलान-पंजाब में जल्द ही 220 कोचों की भर्ती की जाएगी

और एक साल में यह संख्या 500 तक पहुंचेगी, हेयर ने कहा कि पूर्व में कभी भी पंजाब में स्पोर्ट्स कल्चर को बढ़ावा देने का प्रयास नही हुआ,लेकिन अब सुधार हो रहा है,जल्द ही हम नई स्पोर्ट्स पॉलिसी लाने जा रहे हैं,आने वाले समय मे पंजाब खेलों को लेकर बहुत नाम कमाएगा!

5)) दिव्यांगों के लिए जरूरी खबर, पंजाब सरकार ने लिया अहम फैसला

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार दिव्यांगों के कल्याण के लिए लगातार प्रयत्नशील है। राज्य सरकार द्वारा अमृतसर, जालंधर, फगवाड़ा, मोगा, पठानकोट, होशियारपुर, पटियाला, फतेहगढ़ साहिब, बठिंडा और मोहाली जिलों की 193 इमारतों के अलावा चंडीगढ़ शहर में पंजाब सरकार की 9 बिल्डिंगों में दिव्यांगों की पहुंच को आसान बनाने के लिए जरूरी बदलाव किए जाएंगे। इससे वे बिना किसी परेशानी के सरकारी इमारतों में अपना काम करवा सकेंगे। उन्होंने आगे बताया कि इस कार्य पर 50 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने आगे बताया कि इन बिल्डिंगों को दिव्यांगों की सुविधाजनक पहुंच के अनुकूल बनाने के लिए लिफ्ट, रैंप, पखाने, रेलिंग आदि की व्यवस्था की जाएगी। इमारतों में सीढ़ियां और रैंप, कौरीडोर, एंट्री गेट, पार्किंग के साथ-साथ अंदरूनी और बाहरी सुविधाएं जैसे साईनेज, अलार्म सिस्टम और दिव्यांगों के लिए विशेष पखाने आदि नई सुविधाएं शामिल की जाएंगी। यह सुविधाएं उनके जीवन के हर क्षेत्र में अपेक्षित भागीदारी को यकीनी बनाएंगी।.

6)) मसूद अजहर को लेकर पाकिस्तान से बड़ी खबर

FATF के प्रतिबंधों से पाकिस्तान पर बढ़ा दबाव, पाक विदेश मंत्रालय ने अफगानिस्तान को लिख चिट्ठी, जैश सरगना मसूद अजहर को गिरफ्तार करने को कहा, मसूद अजहर के नंगरहार, कुनार प्रांत में होने की खबर.

7)) श्रीगंगानगर राजस्थान से बड़ी खबर:

SP आनंद शर्मा के निर्देश पर पुलिस की कार्यवाही

DST व सदर पुलिस ने पकड़ा अफीम तस्कर,
2 किलो अफीम सहित तस्कर को किया गिरफ्तार,
तस्कर अनिल निवासी सेडिया थाना करड़ा जालोर का निवासी,
DST प्रभारी कश्यप सिंह,SI संदीप कुमार की कार्यवाही !

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button