*शीतला माता मंदिर पालमपुर में नवरात्रों के अवसर पर श्रदालुओं का उमड़ा जन सैलाव*
शीतला माता मंदिर पालमपुर में नवरात्रों के अवसर पर श्रदालुओं का जन सैलाव शीतला
शीतला माता मंदिर पालमपुर में नवरात्रों के अवसर पर श्रदालुओं का जन सैलाव!
शीतला माता मंदिर पालमपुर में नवरात्रों के उपलक्ष में मंदिर में बड़े उत्साह पूर्वक नवरात्रि पूजन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रथम नवरात्रि के दिन से ही मंदिर में माँ दुर्गा, गणेश, कार्तिक लक्ष्मी व सरस्वती की प्रति मूर्तियां भक्तों के दर्शनार्थ के लिए स्थापित की गई हैं ।
इन प्रति मूर्तियों के प्रति लोगों में बहुत उत्साह है तथा भारी संख्या में लोग इन प्रति मूर्तियों की दर्शन तथा पूजा अर्चना के लिए हर रोज सुबह से लेकर शाम तक मंदिर परिसर में आकर मूर्तियों के दर्शन करके तथा उनका पूजन करके खुद को कृतार्थ महसूस कर रहे हैं ।
इन स्थापित प्रति मूर्तियों का प्रतिदिन पूजन विद्वान पंडितों द्वारा किया जा रहा है।
मंदिर प्रबंधन समिति के कार्यकारी सदस्य व ट्रस्टी ओंकार सूद ने बताया कि अष्टमी के दिन मंदिर में शाम को 6:00 बजे से रात के 10:00 बजे तक चौकी का आयोजन किया जाएगा जिसमें मां भगवती की पूजा अर्चना और भजन आदि किए जाएंगे
नवरात्रि के 9वें दिन इन मूर्तियों की पूजा अर्चना के बाद हवन किया जाएगा और दशहरे वाले दिन पूर्णाहुति के पश्चात मूर्तियों को शहर के मुख्य मार्ग में लोगों के दर्शनार्थ हेतु परिक्रमा करवाई जाएगी तथा उसके उपरांत इन मूर्तियों का विसर्जन भेडू महादेव में किया जाएगा ।
उन्होंने शहरवासियों से प्रार्थना की की शीतला माता मंदिर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस अवसर का लाभ उठाएं तथा मां के दर्शन करके पूजा अर्चना में सम्मिलित होकर अपने तथा अपने परिवार देश व प्रदेश के लिए आशीर्वाद प्राप्त करें।