*पालमपुर शीतला माता मंदिर में स्थापित मूर्तियों का विसर्जन 5 अक्टूबर को किया जाएगा।*
पालमपुर शीतला माता मंदिर में स्थापित मूर्तियों का विसर्जन 5 अक्टूबर को किया जाएगा।
कोलकाता के निपुण मूर्ति कारों द्वारा बनाई गई मूर्तियों का विसर्जन जिसमें गणेश लक्ष्मी कार्तिक सरस्वती और महिषासुर का वध दिखाती दुर्गा माता की मूर्तियां शामिल है का विसर्जन 5 अक्टूबर को भेडू महादेव में किया जाएगा ।
इन मूर्तियों की स्थापना 9 दिन पूर्व की गई थी तथा हर रोज इन मूर्तियों की पूजा अर्चना हवन पाठ व अन्य धार्मिक अनुष्ठान किए जा रहे थे।
कल यानी 5 अक्टूबर को इन मूर्तियों का विसर्जन श्रद्धा पूर्वक तथा धार्मिक विधि-विधान से भेडू महादेव मंदिर के पास किया जाएगा ।
इसके अतिरिक्त 10 अक्टूबर को शीतला माता मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी भक्तजन सादर आमंत्रित हैं ।यह जानकारी मंदिर के ट्रस्टी ओकार सूद ,सुदर्शन वासुदेवा ,विजय खट्टर, धर्मपाल चौधरी ,कुलदीप बहल तथा अशोक सलूजा ने दी ।
ट्रस्टी विजय खट्टर ने बताया कि जो श्रद्धालु लोग भेडडू महादेव विसर्जन यात्रा में जाएंगे उनके लिए वापिसी पर दोपहर का खाना संगम पैलेस ठाकुरद्वारा में किया गया है ।उनका दोपहर का भोजन संगम पैलेस होटल ठाकुरद्वारा में होगा।
मां शीतला