Mandi/ Palampur/ DharamshalaHimachal

*चामुण्डा नन्दिकेश्वर धाम के तत्वाधान में आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण शास्त्रीय संगीत कक्ष के निर्माण की भी जोरदार ढंग से करेंगे मुख्यमंत्री के समक्ष पैरवी :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक*

1tct
Tct chief editor

चामुण्डा नन्दिकेश्वर धाम के तत्वाधान में आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण शास्त्रीय संगीत कक्ष के निर्माण की भी जोरदार ढंग से करेंगे मुख्यमंत्री के समक्ष पैरवी :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक :-

यह विचार चामुण्डा मन्दिर में देर रात तक चले दुर्गा अष्टमी के महापर्व पर आयोजित शास्त्रीय संगीत परिषद समारोह में भाग लेने पहुंचे पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने व्यक्त किये । इस मोके पर पूर्व विधायक ने कहा शास्त्रीय संगीत , संगीत की जननी है ओर यही सुरों की वर्णमाला है। जिस तरह पढ़ाई में सबसे पहले क ख ग पढने के पश्चात ही यह मानव जिस मर्जी क्षेत्र में शिखर पद पर पहुंचता है उसी तरक बडे से बडा संगीतकार भी शास्त्रीय संगीत के द्वारा ही सारे ,गामा सीख कर ही बडे से बडा संगीतकार बनता है। पूर्व विधायक ने चिन्ता प्रकट करते हुए कहा है कि जिस तरह निरन्तर पश्चिमी सभ्यता का आगाज हो रहा है ओर हम अपने संगीत रुपी रीति रिवाजों व इस तरह रस भरे सुरॊं से भटक कर डिजे की धुनों पर थरथरा रहे हैं। इससे शास्त्रीय संगीत की गरीमा को गहरी ढेस पहुँच रही है। पूर्व विधायक ने शास्त्रीय संगीत परिषद के अध्यक्ष श्री अजय शर्मा की टीम को बधाई देते हुए कहा कि जिन गम्भीर परिस्थितियों का संगीत परिषद को सामना करते हुए इस तरह खुले में शास्त्रीय संगीत का आयोजन करना पड रहा है। पूर्व विधायक ने संगीत परिषद को आश्वान देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर जी के कुशल नेतृत्व में जिस तरह चामुण्डा नन्दिकेश्वर मन्दिर के भव्य भवन का निर्माण एवं सौन्दर्य करण हो रहा है। इसी परिसर में आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण शास्त्रीय संगीत कक्ष के निर्माण की भी मुख्यमंत्री जी के समक्ष जोरदार ढंग से वकालत करेंगे । कैप्सन :- पूर्व विधायक को सम्मानित करते संगीत परिषद के पदाधिकारी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button