Uncategorized

*Tricity times morning news bulletin 04 October 2022*

Tct

Tricity times morning news bulletin 04 October 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 04 अक्टूबर, 2022 मंगलवार आश्विन माह के शुक्ल पक्ष नवमी तिथि है |
आश्विन शुक्ल पक्ष नवमी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, आश्विन |आज है सरस्वती विसर्जन, सरस्वती बलिदान, महा नवमी

संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) पहले स्वदेशी कॉम्बैट हेलिकॉप्टर को नाम मिला ‘प्रचंड’, 22 साल की मेहनत के बाद एयरफोर्स में शामिल हुआ; रक्षा मंत्री ने भी भरी उड़ान

2) तेजस और राफेल के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रचंड लड़ाकू हेलीकॉप्टर में उड़ान भर रचा इतिहास

3) भारत से गुजर रहे ईरानी प्लेन में बम की सूचना, दिल्ली में लैंडिंग की इजाजत नहीं दी, सुखोई ने एस्कॉर्ट करते हुए सीमा से बाहर छोड़ा

4) भारतीय वायुसीमा से निकला ईरान का विमान चीन में सुरक्षित लैडिंग, बम की खबर से मचा था हड़कंप

5) चुनाव से पहले पीएम मोदी का हिमाचल दौरा, कुल्लू में मनाएंगे दशहरा, बिलासपुर को देंगे AIIMS की सौगात

6) 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा, 3 नवंबर को मतदान,6 नवम्बर को आयेगें नतीजे

7) कर्नाटक भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगी सोनिया गांधी, यात्रा का ऐप भी हुआ लॉन्च

8) यूपी: भदोही में दुर्गा पूजा पंडाल में लगी भीषण आग, 3 बच्चों समेत 5 की मौत, 50 से अधिक लोग झुलसे

9) राजस्थान में कुर्सी की लड़ाई अशोक गहलोत इतनी जल्दी हार नहीं मानेंगे. सोनिया गांधी से माफी मांगने के बाद अब अशोक गहलोत ने कहा है कि वो 102 विधायकों के अभिभावक हैं

10) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जब दिल्ली आकर विधायकों की बगावत पर सोनिया गांधी से माफी मांगी और इस पर दुख जताया कि पार्टी आलाकमान के फरमान की वो तामील नहीं करा सके तो ऐसा लगा कि अब सब कुछ ठीक हो गया है

11) राजनीति में अगर आपको लगे कि सब कुछ शांत हो गया है  तो आप धोखे का शिकार हो सकते हैं. दरअसल ऐसे हालात ठहरे हुए पानी की तरह होते हैं जिसमें धाराएं एक दूसरे को अंदर ही अंदर काटती रहती हैं

12) मुख्यमंत्री शिंदे को धमकी देने वाला गिरफ्तार, CM की सुरक्षा महत्वपूर्ण : देवेंद्र फडणवीस

13) लखीमपुर खीरी हिंसा के पीड़ितों के परिवारों को अभी तक नहीं मिला न्याय : राकेश टिकैत

14) लखीमपुर-खीरी कांड के एक साल बाद भी अजय मिश्रा का मंत्री बने रहना अपमानजनक: कांग्रेस

15) जियो का एक और धमाका! भूल जाए महंगे लैपटॉप, जल्द लाएगा 4G इनेबल्ड लो-कॉस्ट प्रोडक्ट

16) शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स ने करीब 650 अंकों का खाया गोता

ट्राई सिटी टाइम्स विस्तृत समाचार

1)) जयपुर: विदेशी एयरलाइंस के विमान में बम की सूचना प्रकरण

महान एयर की फ्लाइट में थी बम की सूचना,
फ्लाइट संख्या W – 581 तेहरान से जा रही है चीन के ग्वांगझू ,
सुबह करीब 9:30 बजे विमान के पायलटों ने दिल्ली ATC से किया था संपर्क,
इमरजेंसी में दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग की मांगी गई थी अनुमति,
इस दौरान करीब पौने घंटे विमान दिल्ली के एयरस्पेस में रहा होल्ड पर, लेकिन सूत्रों के मुताबिक,
विमान को लैंडिंग की नहीं दी गई अनुमति,
अब विमान अगले 2 घंटे में लैंड होगा चाइना के एयरपोर्ट पर,
जयपुर एयरपोर्ट ATC को भी सतर्कतावश दी गई थी सूचना,
हालांकि जयपुर में विमान को लैंड कराने की नहीं थी कोई योजना

2)) सोनिया गांधी पहुंचीं मैसुरु, ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में होंगी शामिल

मैसुरु: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सोमवार को कर्नाटक के मैसूरु पहुंच गईं. वह आगामी छह अक्टूबर को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल होंगी. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने नयी दिल्ली में संवाददाताओं को बताया कि सोनिया गांधी बृहस्पतिवार को यात्रा में शामिल होंगी.

उन्होंने कहा कि दशहरे के कारण चार और पांच अक्टूबर को यात्रा को विश्राम दिया जाएगा और फिर छह अक्टूबर की सुबह यात्रा प्रारंभ होगी. लंबे समय बाद सोनिया गांधी पार्टी के किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेंगी. स्वास्थ्य कारणों के चलते वह पिछले कुछ चुनावों में प्रचार भी नहीं कर सकी हैं.

राहुल गांधी और कांग्रेस के कई अन्य नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने गत सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की शुरुआत की थी. इन दिनों यात्रा कर्नाटक में है. यात्रा का समापन अगले साल की शुरुआत में कश्मीर में होगा. इस यात्रा में कुल 3570 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी. सोर्स- भाषा

3)) UAE में नया वीज़ा प्रणाली सिस्टम आज से लागू*
UAE ने पिछले महीने अपने एडवांस वीजा सिस्टम की घोषणा की थी। यह वीजा नियम आज से प्रभावी हो जाएंगे। नए वीजा रूल्स में 10 साल की एक्सपेंडेड गोल्डन वीजा स्कीम भी शामिल है। इसके अलावा स्किल्ड वर्कर्स के लिए पांच साल की ग्रीन रेजीडेंसी और एक मल्टीपल एंट्री टूरिस्ट वीजा भी है। इसमें विजिटर्स UAE में 90 दिन तक रुक सकेंगे। आइए देखते हैं UAE के नए इमिग्रेशन लॉ में क्या-क्या महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं…

पांच साल के ग्रीन वीजा की मदद से विदेशी बिना स्थानीय नागरिकों या कर्मचारियों की मदद से खुद को स्पांसर कर सकेंगे। इस वीजा के लिए फ्रीलांसर्स, स्किल्ड वर्कर्स और निवेशक एलिजिबल होंगे।

सिर्फ इतना ही नहीं इसके अलावा ग्रीन वीजा धारक अपने परिवार के सदस्यों को भी स्पांसर कर सकेंगे। अगर किसी ग्रीन वीजा होल्डर का परमिट एक्सपायर करता है तो उन्हें छह महीने का समय दिया जाएगा।

गोल्डन वीजा निवेशकों, एंटरप्रेन्योर्स, व्यक्तियों और अनोखी प्रतिभा के धनी लोगों के लिए होगा। इसके तहत उन्हें 10 साल की एक्सपेंडेड रेजीडेंसी मिलेगी।

गोल्डन वीजा होल्डर्स फैमिली मेंबर्स और बच्चों को स्पांसर कर सकेंगे। गोल्डन वीजा होल्डर के फैमिली मेंबर्स कार्ड होल्डर की मौत के बाद भी वहां रह सकते हैं, जब तक कि वीजा वैलिड रहता है।

गोल्डन वीजा होल्डर्स का यहां पर अपने बिजनेस पर 100 फीसदी मालिकाना हक होगा।

टूरिस्ट वीजा पर आने वाले विजिटर UAE में 60 दिनों तक रह सकेंगे।

पांच साल का मल्टी एंट्री टूरिस्ट वीजा UAE आने वालों को लगातार 90 दिन रुकने की इजाजत देगा।

जॉब एक्सप्लोरेशन वीजा प्रोफेशनल्स को UAE में बिना स्पांसर या होस्ट के नौकरी ढूंढने में मदद करेगा।.

3)) मुझसे ऊपर कोई नही , डॉलर भी मेरे सामने है जीरो
रुपये की तुलना ज्यादातर डॉलर से ही होती है। डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर भी हुआ है। इसे लेकर आए दिन खबरें भी आती रहती हैं कि डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत कम हुई। जब किसी देश की करेंसी की कीमत कमजोर होती है तो उसके कई नुकसान भी होते हैं। लेकिन क्या आपको पता है दुनिया की सबसे ताकतवर मुद्रा कौन सी है। वहीं इस करेंसी की तुलना में रुपये की वैल्यू कितनी है ?
1 दीनार की कीमत को देखें तो ये इस समय यानी 2 अक्टूबर 2022 को भारत के करीब 263.41 रुपये के बराबर है
ये है दुनिया की सबसे ताकतवर मुद्रा।
अगर दुनिया की सबसे ताकतवर मुद्रा की बात की जाए तो वो कुवैत देश की मुद्रा है। कुवैत की मुद्रा यानी कुवैती दीनार दुनिया की सबसे ताकतवर मुद्रा है। अगर इसके 1 दीनार की कीमत को देखें तो ये इस समय यानी 2 अक्टूबर 2022 को भारत के करीब 263.41 रुपये के बराबर है। इसका मतलब अगर आप 263.41 रुपये खर्च करेंगे तो आपको 1 दीनार मिल पाएगा। अगर भारतीय रुपये की तुलना में डॉलर को देखें तो ये 1 डॉलर की कीमत 81.64 रुपये के बराबर है। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अब तक के ऑल टाइम लो लेवल पर
कुवैत देश की मुद्रा कुवैती दीनार के सबसे ताकतवर होने की एक खास वजह है। ये वजह है कुवैत में पाया जाने वाला तेल का भंडार। इस तेल को कुवैत पूरी दुनिया में निर्यात करता है। इस वजह से कुवैती दीनार की कीमत दुनिया में सबसे ज्यादा है।.

4)) मंगलयान का सफर हुआ खत्म मंगलयान का अंत हो चुका है. उसकी सांसें थम चुकी हैं. उसमें मौजूद ईंधन और बैटरी भी खत्म हो चुकी है. इसी के साथ मंगलयान यानी मार्स ऑर्बिटर मिशन (Mars Orbiter Mission- MOM) का आठ साल आठ दिन का सफर खत्म हो गया. इस मिशन को पांच नवंबर 2013 को लॉन्च किया गया था. यह 24 सितंबर 2014 को मंगल की कक्षा में पहुंचा था. इस मिशन के साथ ही भारत दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया था, जो एक ही बार में सीधे मंगल ग्रह तक पहुंचा था।

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

नवरात्रि पूजन के नवें और अंतिम दिन इनकी उपासना की जाती है। मां का यह रूप सभी सिद्धियों को प्रदान करने वाला है। मार्कण्डेय पुराण के अनुसार अणिमा,महिमा,गरिमा,लघिमा,प्राप्ति,प्राकाम्य,ईशित्व और वशित्व ये आठ सिद्धियां हैं। मां सिद्धिदात्री भक्तों और साधकों को सभी सिद्धियां प्रदान करने में समर्थ हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button