*कुलपति प्रो एच के चौधरी ने किया लाइब्रेरी-कम-रीडिंग रूम का उद्घाटन*
पालमपुर 7 अक्तूबर
कुलपति प्रो एच के चौधरी ने किया लाइब्रेरी-कम-रीडिंग रूम का उद्घाटन
पशु चिकित्सा एवम पशु विज्ञान महाविद्यालय में विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ
पालमपुर,7 अक्तूबर। चौसकु हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एच के चौधरी डॉ जी सी नेगी पशु चिकित्सा एवम पशु विज्ञान महाविद्यालय में कॉलेज लाइब्रेरी-कम-रीडिंग रूम का उद्घाटन किया। उन्होंने नए रीडिंग रूम की सराहना करते हुए सुविधा और ज्ञान प्राप्त करने में पुस्तकों के महत्व पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि विभिन्न निरीक्षण टीमों ने भी कॉलेज में ऐसी सुविधाओं के निर्माण पर जोर दिया है। वातानुकूलित पुस्तकालय नवीनतम पुस्तकों, पत्रिकाओं, पत्रिकाओं, कंप्यूटरों, एर्गोनोमिक कुर्सियों आदि से सुसज्जित है। कॉलेज के डीन डॉ मनदीप शर्मा ने कुलपति का स्वागत किया और नई सुविधा के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कॉलेज पुस्तकालय के प्रभारी डॉ अतुल गुप्ता ने भी अपने विचार व्यक्त किए।