*पालमपुर के स्थानीय विधायक आशीष बुटेल ने तिरंगा यात्रा में शिरकत की*
पालमपुर के स्थानीय विधायक आशीष बुटेल ने तिरंगा यात्रा में शिरकत करके कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि वह इस यात्रा में शामिल हो रहे हैं ।देश प्रेम तथा देश भक्ति से सराबोर यह यात्रा बहुत ही शानदार रही उन्होंने इस यात्रा में शामिल गैर सरकारी समाजिक संस्थाओं का धन्यवाद किया तथा उन्हें बधाई दी अपने एक बयान और उन्होंने कहा की
वीरभूमि पालमपुर में कुछ रोज़ पहले चार ग़ैर सरकारी संस्थाओं द्वारा ‘तिरंगा यात्रा’ निकाली गयी थी I आज उस 1025 मीटर लम्बे तिरंगे को ज़िला प्रशासन को सपुर्द करने के लिए यात्रा पालमपुर से शुरू हुई । इस यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय श्री शांता कुमार जी से, मौजूदा विधानसभा अध्यक्ष श्री विपिन परमार जी, एवं पालमपुर के पूर्व विधायक श्री प्रवीण शर्मा जी और पालमपुर की जनता ने शिरकत की I शहीद कैप्टन बिक्रम बत्तरा ग्राउंड से शुरू हुई इस यात्रा में तिरंगे की कुल लम्बाई 1025 मीटर है और ये यात्रा धर्मशाला तक जाएगी I ये यात्रा श्री गीता पीठ संस्था ने श्री भारतीय जन संस्थान, ओम मंगलम संस्था और इन्साफ संस्था के साथ मिलकर आयोजित की थी I आप सभी को मेरी ओर से बधाई और धन्यवाद कि आपने मुझे भी अपनी इस गौरवमयी यात्रा का हिस्सा बनने का निमंत्रण दिया I
जय हिन्द, जय हिमाचल