देश
*महाराष्ट्र के नासिक में बड़ा हादसा, बस में आग लगने से 11 लोग जिंदा जले*
Breaking sad news
महाराष्ट्र के नासिक में बड़ा हादसा, बस में आग लगने से 11 लोग जिंदा जले।
खबरों के अनुसार, निजी ऑपरेटर की बस यवतमाल से मुंबई की तरफ जा रही थी. हादसा सुबह पांच से साढ़े पांच बजे के बीच हुआ. जब बस औरंगाबाद के कैलाश नगर क्षेत्र के पास पहुंची, तब उसमें अचानक आग लग गई. हादसे के समय यात्री सो रहे थे. इस वजह से जानमाल का अधिक नुकसान हुआ है।