*घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनने की ओर अग्रसर – गर्ग लैहडीसरेल और बरोटा पंचायतों को मिली लगभग 170 लाख की सौगात*
*घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनने की ओर अग्रसर – गर्ग लैहडीसरेल और बरोटा पंचायतों को मिली लगभग 170 लाख की सौगात*
बिलासपुर-12 अक्टूबर 2022 – खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिंद्र गर्ग विधानसभा क्षेत्र घुमारवीं की ग्राम पंचायत लेहड़ी सरेल और बरोटा पंचायतों में लगभग 170 लाख रुपए के उद्घाटन व शिलान्यास किए। खाद्य मंत्री ने लैहडी सरेल पंचायत के गांव सरेल में 4 लाख 50 हजार रुपए की लागत से निर्मित सामुदायिक शेड का उद्घाटन, गांव लौहट में 14 लाख रुपए के पानी के बोरवेल का लोकार्पण, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डुमैहर में 10 लाख की राशि से निर्मित स्टेडियम का उद्घाटन, दोमेहड़ा-सुसनाल रोड पर 15 लाख से बनने वाले पुल का शिलान्यास, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरोटा में 22 लाख रुपए से निर्मित लाइब्रेरी तथा आर्ट एंड क्राफ्ट रूम का उद्घाटन, गांव बरोटा में 15 लाख 50 हजार रुपए पानी के बोरवेल का उद्घाटन तथा पब्लिक लाइब्रेरी का शिलान्यास किया। खाद्य मंत्री ने 85 लाख रूपए से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुसनाल के भवन का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र की प्रत्येक पंचायत में लोगों की आवश्यकताओं व जरूरतों के अनुरूप एक समान विकास सुनिश्चित किया है। उन्होंने कहा कि लोगों को गांव में घर द्वार के समीप ई मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के क्षेत्र में सरकार ने अभूतपूर्व कार्य किया है। उन्होंने कहा कि लैहडी सरेल पंचायत में विभिन्न विकास कार्यों पर लगभग 60 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। बिजली की लो वोल्टेज की समस्या के समाधान के शीघ्र ही ट्रांसफार्मर स्थापित किया जा रहा है। पेयजल जल की समस्या के समाधान के लिए तीन बोरबैल और एक ओवरहैड टैंक स्थापित किए गए। उन्होंने कहा कि लैहडी सरेल की सड़क को पक्का करने का कार्य प्रगति पर है।
उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार होने से विकास कार्य तेजी से पूर्ण हो रहे हैं और चहुंमुखी विकास के नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों के सही निर्णय से ही यह सब संभव हो पाया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने हिम केयर, सहारा, समाजिक सुरक्षा पैंशन योजना, गृहिणी सुविधा, स्वावलंबन योजना, जल जीवन मिशन जैसी जनहितैषी व जन कल्याणकारी योजनाएं चलाकर प्रदेश के हर वर्ग व परिवार को लाभान्वित किया है । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने जुलाई माह से हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में महिलाओं को बस किराए में 50 प्रतिशत की छूट और घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट तक निःशुल्क बिजली प्रदान की है इस निर्णय से प्रदेश के 14 लाख परिवार लाभान्वित हो रहे हैं । उन्होंने कहा कि किसानों को सिंचाई के लिए 50 पैसे प्रति यूनिट के स्थान पर अब केवल 30 पैसे प्रति यूनिट की दर से विद्युत प्रदान की जा रही है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रही है। घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने हेतु अपने घर से दूर ना जाना पड़े इसलिए कई पाठशालाओं को स्तरोन्नत किया गया और कई पाठशालाओं में आवश्यकता अनुसार विज्ञान और कामर्स की कक्षाएं आरंभ की तथा घंण्डालवीं में राजकीय महाविद्यालय की स्थापना की गई है जिससे इस क्षेत्र के बच्चों को को उच्च शिक्षा हेतु घुमारवीं या हमीरपुर और सरकाघाट नहीं जाना पड़ेगा इससे विधार्थियों के धन व समय की बचत भी हो रही है।
इस अवसर पर भाजपा मंडल महामंत्री राजेश ठाकुर, पंचायत समिति अध्यक्ष रमेश ठाकुर,बीडीसी सदस्या रेणुका लखनपाल व चमन, पंचायत प्रधानलैहडी सरेल बीना देवी, पंचायत प्रधान गाहर ताराचंद, ग्राम पंचायत प्रधान बरोटा सुशीला देवी,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रक्षा कपिल, लाला दुनी, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग दीपक कपिल, सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग यशपाल शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।