*स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलदेव राज सूद द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि नामांकन पत्र भरने और चुनाव प्रचार के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा बहुत कम समय दिया गया है*
स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलदेव राज सूद द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति द्वारा बताया कि
चुनाव आयोग द्वारा हिमाचल प्रदेश विधान सभा चुनावों के लिए घोषणा के बाद प्रत्याशियों के लिए नामांकन पत्र भरने के लिए केवल 2 दिन तथा चुनाव प्रचार के लिए केवल 10 दिन का समय बहुत कम समय है। उन्होंने कहा कि भाजपा-कांग्रेस आदि मान्यता प्राप्त पार्टियों के चुनाव चिन्हों का प्रचार तो लगातार 5 बर्षो से चला रहता है परन्तु रजिस्टर्ड पार्टियों के उम्मीदवारों तथा निर्दलीय उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटन के वाद चुनाव प्रचार के लिए केवल 10 दिन का समय बहुत कम है। उन्होंने कहा इतने कम समय में विधानसभा क्षेत्र के सारे मतदाताओं तक चुनाव चिन्ह पहुंचाना बहुत कठिन है। स्वाभिमान पार्टी के नेता बलदेव राज सूद ने चुनाव आयोग से मांग की कि रजिस्टर्ड पार्टियों के तथा निर्दलीय उम्मीदवारों को चुनाव प्रचार के लिए कम से कम एक मास का समय दिया जाए।