*Tricity times afternoon news bulletin 16 October 2022*
Tricity times afternoon news bulletin
16 October 2022
ट्राई सिटी टाइम्स अपराह्न समाचार
16- अक्टूबर- 2022 रविवार
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) आज देशभर में 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, करेंगे संबोधित
2) अमित शाह आज करेंगे पुस्तकों का विमोचन, मप्र सरकार की अनूठी पहल, हिंदी में होगी मेडिकल की पढ़ाई
3) राममंदिर हो या अनुच्छेद 370, मोदी सरकार ने जो असंभव लग रहा था, उसे संभव कर दिखाया: अमित शाह
4) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का चीन पर निशाना, कहा- नियम आधारित समुद्री सीमाओं की रक्षा के लिए खड़ा है भारत
5) भारत को शक्तिशाली राष्ट्र बनाने के केंद्र में हैं आत्मनिर्भरता, सुरक्षित सीमाएं : राजनाथ
6) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बेल्लारी में कहा कि कर्नाटक भाजपा सरकार “एससी-एसटी विरोधी” है, यह एक “कमीशन वाली ” सरकार है
7) दिल्ली में PM मोदी आंखें मूंदकर बैठे हैं और नौजवान ठोकरें खाने को मजबूर- राहुल गांधी
8) बेल्लारी:”राहुल गांधी, अशोक गहलोत समेत कई नेताओं ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। वहीं, जब रैली खत्म हुई तो मंच पर राष्ट्रगान का आयोजन किया गया। हालांकि, इसके बाद जो हुआ, उससे सवाल उठने लगे कि राहुल गांधी और अशोक गहलोत के बीच ऑल इज वेल नहीं है? राष्ट्रगान खत्म होने के बाद अशोक गहलोत बिना राहुल गांधी से मुलाकात किए हुए मंच से चले गए”
9) बसवराज बोम्मई का कांग्रेस पर तंज, एकता के साथ आगे बढ़ रहा भारत, भारत जोड़ो की कोई जरूरत नहीं
10) जयशंकर और मिस्त्र के विदेश मंत्री के बीच यूक्रेन संघर्ष और हिंद-प्रशांत क्षेत्र को लेकर वार्ता
11) महाराष्ट्र : चंद्रकांत ने किया दावा, कहा- शिंदे सरकार लोगों के हित में फैसले ले रही है, एक भी विधायक नाखुश नहीं
12) जस्टिस चंद्रचूड़ की लॉ स्टूडेंट्स को सलाह- कानूनी पेशे में नारीवादी सोच को करें शामिल
13) ग्लोबल हंगर इंडेक्स की रिपोर्ट पर केंद्र ने उठाए सवाल, बताया- देश की छवि खराब करने का प्रयास
14) अमूल के बाद मदर डेयरी ने बढ़ाए दूध के दाम, बढ़ी हुई कीमत आज से लागू
15) छौंक लगाना भी हुआ महंगा: दीपावली से पहले कचौरी-समोसे और नमकीन हो सकते है महंगे, खाद्य तेलों ने बढ़ाई मुश्किलें
16) आज से आस्ट्रेलिया में शुरू होगा टी-20 विश्व कप, पहले दिन होंगे दो मुकाबले
17) चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी का अधिवेशन आज से, चिनफिंग को तीसरा कार्यकाल मिलना लगभग तय
Tricitytimes विस्तृत
1)) PM मोदी बोले- आसान हो कानून की भाषा, गरीब भी समझे, मातृभाषा पर जोर
विधि मंत्रियों और विधि सचिवों के अखिल भारतीय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में पीएम मोदी ने कहा, ‘देश के लोगों को सरकार का भाव भी नहीं लगना चाहिए और देश के लोगों को सरकार का दबाव भी महसूस नहीं होना चाहिए। देश ने डेढ़ हजार से ज्यादा पुराने और अप्रासंगिक कानूनों को रद्द कर दिया है। इनमें से अनेक कानून तो गुलामी के समय से चले आ रहे हैं।’ कानून बनाते समय गरीब पर हो फोकस
शनिवार को पीएम ने कानून की आसान भाषा पर जोर दिया। उन्होंने कहा, ‘युवाओं के लिए मातृभाषा में एकेडमिक सिस्टम भी बनाना होगा, लॉ से जुड़े कोर्सेस मातृभाषा में हो, हमारे कानून सरल, सहज भाषा में लिखे जाएं, हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के महत्वपूर्ण केसेस की डिजिटल लाइब्रेरी स्थानीय भाषा में हो, इसके लिए हमें काम करना होगा।’.
2)) रूस के ट्रेनिंग कैंप में हमले से सनसनी
बेलगोरोड के ट्रेनिंग सेंटर में अंधाधुंध फायरिंग, 2 हमलावरों ने ट्रेनिंग कैंप में मचाई तबाही, हमले में रूस के 11 सैनिक मारे गए, 15 जख्मी, जवाबी कार्रवाई में मारे गए हमलावर
3)) पंजाब: पूर्व मंत्री सुंदर श्याम अरोड़ा गिरफ्तार
50 लाख रुपए के साथ जीरकपुर से किया गिरफ्तार, आय से अधिक संपत्ति मामले में जांच कर रही विजिलेंस टीम, सुंदर श्याम अरोड़ा को विजिलेंस ने गिरफ्तार किया, अरोड़ा ने हाल ही में ज्वॉइन की थी भाजपा
4)) रायपुर: ED जांच के दायरे में अब एक और IAS
ED ने 2019 से कोयला मामले की जांच का निर्णय लिया, कोरबा में 2019 से 2021 तक अन्य IAS पदस्थ थी, ऐसे में जांच के दायरे में अब चौथे IAS के भी आने की संभावना
5)) कांग्रेस संगठन चुनाव: बैलेट पेपर पहुंचे जयपुर, पीसीसी में बनेंगे दो बूथ, 200 डेलिगेट एक बूथ पर वोट डालेंगे, राजस्थान में 413 डेलिगेट वोट कास्ट करेंगे, पीआरओ राजेंद्र कुंपावत पहुंचे जयपुर, उनके APRO भी पहुंचे हैं जयपुर