Uncategorized

*Tricity times morning news bulletin 24 October 2022*

1tct
Tct chief editor

Tricity times morning news bulletin 24 October 2022

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 24 अक्टूबर, 2022 सोमवार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि है |

कार्तिक कृष्ण पक्ष चतुर्दशी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, आश्विन | आज है नरक चतुर्दशी तथा दिवाली

संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) दीपोत्सव की तैयारियां पूरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे अयोध्या, सीएम योगी ने किया स्वागत

2) गांधी परिवार को झटका! राजीव गांधी फाउडेंशन का लाइसेंस रद्द, अवैध तथा असंगत विदेशी फंडिंग से जुड़ा है मामला

3) हिमाचल विधानसभा चुनाव में बागियों की नाराजगी से हो सकता है बीजेपी को बड़ा नुकसान

4) ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की तेलंगाना में एंट्री, प्रियंका बोलीं- जनसैलाब ने दिखाया दम, भारत जोड़ो का जत्था दिनोदिन विशाल होता जा रहा है

5) गुजरात में कांग्रेस की चुप्पी से बीजेपी ‘अलर्ट’, बनाया जीत का नया प्लान,27 साल शासन के बाद भी एंटी कमबेंसी को खत्म करने के प्लान पर गम्भीरता से काम कर रही हैं भाजपा

6) देश में कोरोना वायरस मामलों में आई कमी, 24 घंटे में सामने आए मात्र 1,994 नए मामले, कोई मौत नहीं

7) जनता महंगाई से परेशान, केजरीवाल बोले- लोगों को मुफ्त शिक्षा और बिजली मिलनी चाहिए, नेताओं को भी तो कई सुविधाएं फ्री में मिलती है!

8) NCP अध्यक्ष शरद पवार भी कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे, कहा- ये समाज में सौहार्द के लिए ज़रूरी

9) रेवड़ी से टैक्सपेयर दुखी; केजरीवाल को फिर चुभ गई पीएम मोदी की बात, सवाल दाग बोले- मत करिए अपमान

10) अशोक गहलोत के मंत्री खाचरियावास ने BJP सांसद किरोड़ीलाल की तारीफ में गढ़े कसीदे, बोले- ओम बिड़ला ने किरोड़ी से सीखी राजनीति

11) राजस्थान के 6 रेलवे स्टेशनों की बदलेगी सूरत, रेल मंत्री बोले-यूरोप के जंक्शनों से कम नहीं होंगे

12) ऋषि सुनक ने PM पद की दावेदारी पेश करने का एलान किया, बोले- अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए काम करेंगे

13) शी जिनपिंग तीसरी बार चीन के राष्ट्रपति चुने गए, कम्युनिस्ट पार्टी कांग्रेस में फिर सौंपी गई सत्ता

14) भारतीय शेरों ने पाकिस्तान के जबड़े से जीत निकाली, विराट कोहली की धमाकेदार पारी

15) दिवाली से एक दिन पहले पूरे देश में दिवाली, पटाखों की बेखौफ आतिशबाजी !

ट्राई सिटी टाइम्स विस्तृत समाचार

1)) गुजरात सरकार से खफा, चुनाव से पहले अचानक मुख्य सचिव, डीजीपी के तबादलों पर सफाई मांगी !

गांधीनगर: गुजरात में अब कुछ ही दिनों में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो सकती है. चुनाव आयोग के आदेशानुसार गुजरात सरकार ने अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादलों के संबंध में दिशानिर्देशों के अनुसार रिपोर्ट चुनाव आयोग को नहीं भेजी. चुनाव आयोग ने नोटिस देकर मुख्य सचिव और डीजीपी से स्पष्टीकरण मांगा है. दो बार पत्र लिखने के बाद भी गुजरात सरकार ने आयोग को रिपोर्ट नहीं भेजी थी. आयोग ने नोटिस देकर तबादले की रिपोर्ट और समय सीमा में रिपोर्ट न भेजने का स्पष्टीकरण मांगा है.
चुनाव आयोग को भेजनी थी रिपोर्ट
विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय निर्वाचन आयोग द्वारा 1 अगस्त को मुख्य सचिव को पत्र लिखकर एक जगह पर तीन या उससे अधिक समय से कार्यरत और चुनाव से प्रत्यक्ष-परोक्ष रूप से जुड़े अधिकारियों-कर्मचारियों, पुलिसकर्मियों का तबादला करने का आदेश दिया गया था. इसके साथ ही पुलिसकर्मियों को उनके गृह जिले में तबादला न करने और गृह जिले में तैनात हों तो दूसरी जगह ट्रांसफर करने की सूचना दी थी. पत्र में स्पष्ट लिखा गया था कि तबादले की कार्रवाई 30 सितंबर तक पूरा करके उसकी रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेजने की मुख्य सचिव और डीजीपी को सूचना दी गई थी.
राज्य सरकार द्वारा अधिकारियों-कर्मचारियों के तबादले में देरी की गई थी. रिपोर्ट भी न भेजने पर चुनाव आयोग द्वारा 19 अक्टूबर को दोबारा रिमाइंडर लेटर लिखा गया था. इसके बावजूद मुख्य सचिव और डीजीपी की ओर से कोई रिपोर्ट सबिमिट नहीं की गई. अंतत: आयोग द्वारा गुजरात सरकार को नोटिस भेजा गया है.
30 सिंतबर तक ही आयोग को रिपोर्ट सौंपनी थी
सरकार ने 12 अक्टूबर को कलेक्टर, डीडीओ के तबादले किए थे. चुनाव से पहले तबादला करने में सरकार की ओर से देरी की गई थी. सरकार ने कर्मचारियों और जूनियर अधिकारियों के तबादले सितंबर में क्रमानुसार की थी. हालांकि कलेक्टर-डीडीओ के तबादले में देरी हुई थी. आयोग ने तबादले की कार्रवाई पूरी करके 30 सितंबर तक रिपोर्ट देने की सूचना दी थी, पर सरकार ने 12 अक्टूबर को कलेक्टर-डीडीओ के तबादले किए थे. फिर भी एक्शन टेकन रिपोर्ट नहीं सौंपी. आईपीएस अधिकारियों के तबादले सितंबर में किए गए थे !

2)) राजस्थान : मुख्यमंत्री गहलोत के आज के कार्यक्रम हुए कैंसिल

स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण CM नहीं जा रहे किसी भी कार्यक्रम में,
मुख्यमंत्री आवास पर चिकित्सकों ने दी है आराम करने की सलाह

3)) दिवाली पर युवाओं को पीएम मोदी का गिफ्ट..!!

रोजगार मेले का शुभारंभ किया, 75,000 युवाओं को नौकरी मिली, केंद्रीय मंत्रियों ने अलग-अलग शहरों में नियुक्ति पत्र सौंपे, 2023 तक 10 लाख नौकरी देने का लक्ष्य

4)) छोटी दिवाली, नरक चतुर्दशी, रूप चतुर्दशी..!!

आज का दिन महिलाओं के सजने-संवरने का, यमराज की पूजा के लिए माना जाता, दिवाली की तरह पूजा-पाठ, दीप जलाएं जाते, छोटी दिवाली-दिवाली की पूजा में होता अंतर, दिवाली पर गणेश-माता लक्ष्मी की पूजा, नरक चतुर्दशी पर यमराज की पूजा की जाती.

5)) गुजरात चुनाव.. सूत्रों के मुताबिक गुजरात में दो चरणों में हो सकते विधानसभा चुनाव..!!

पहला चरण नवंबर के आखिरी में और दूसरा 4 या 5 दिसंबर को संभव, हिमाचल के साथ 8 दिसंबर को आ सकते हैं परिणाम.

6)) Jio 5G सर्विस इस राज्य में भी शुरू, आकाश अंबानी ने किया लॉन्च, ऐसे चेक करें Jio Welcome Offer

Jio 5G Launch: जियो अपनी 5G सर्विस एक और शहर में आज लॉन्च कर रहा है. इसके बाद अब 5 शहरों में जियो की 5G सर्विस मिलेगी. इसका कमर्शियल लॉन्च बाद में होगा. कंपनी 5G सर्विस यूज करने के लिए Jio Welcome Offer दे रही है. इस ऑफर के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा फ्री में मिल रहा है.

नई दिल्ली/नाथद्वारा
Jio अपनी 5G सर्विस का आज विस्तार कर सकता है. कंपनी राजस्थान में अपनी 5G सर्विस आज लॉन्च करेगी. रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड ने एक आधिकारी ने इसकी जानकारी दी है. कंपनी राजस्थान में राजसमंद के नाथद्वारा में स्थित श्रीनाथ जी मंदिर से 5G सर्विस लॉन्च का ऐलान कर सकती है.

रिपोर्ट्स की मानें तो जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी इस सर्विस को श्रीनाथ जी को अर्पित करते हुए लॉन्च करेंगे. हालांकि, इसकी कमर्शियल लॉन्चिंग बाद में होगी.
जियो एक्जीक्यूटिव ने बताया, ‘5G लॉन्च से राजस्थान के लोगों के जीवन में बदलाव आएगा. इससे राजस्थान के लोग वैश्विक नागरिकों के तरह ही टेक सेवी हो सकेंगे.

उल्लेखनीय है कि 4G लॉन्च के वक्त भी मुकेश अंबानी गए थे मंदिर

नाथद्वारा मंदिर के महंत विशाल बाबा ने कहा, ‘हम 5G सर्विसेस की लॉन्च का स्वागत करते हैं. ये 5G श्रीजी के लिए है.’ इससे पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी पिछले महीने मंदिर गए थे और राज्य में 5G सर्विस लॉन्च करने का वादा किया था.

साल 2015 में भी मुंकेश अंबानी ने 4G सर्विस की लॉन्च से पहले श्रीनाथ जी मंदिर दर्शन के लिए गए थे. इस महीने की शुरुआत में जियो ने अपनी 5G सर्विस लॉन्च की है. कंपनी ने इस सर्विस को Jio True 5G नाम दिया है. फिलहाल सर्विस चार शहरों में लाइव हुई है.

आप दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में इसकी सर्विस यूज कर सकते हैं. हालांकि, इन शहरों में भी सभी यूजर्स को 5G नेटवर्क नहीं मिल रहा है. कंपनी इसका विस्तार चरणबद्ध तरीके से कर रही है.

कैसे मिलेगा Jio Welcome Offer ?
5G सर्विस लॉन्च के साथ ही कंपनी ने Jio Welcome Offer भी लॉन्च किया है. इस ऑफर के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा मिल रहा है. हालांकि, ये ऑफर चुनिंदा यूजर्स को ही मिल रहा है.

आप My Jio ऐप में इस सर्विस को चेक कर सकते हैं. इसके लिए जियो आपको माय जियो ऐप ओपन करना होगा. यहां आपको ऊपर ही Jio Welcome Offer का बैनर नजर आएगा. आपको इस पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आप अपना इंटरेस्ट रजिस्टर कर सकेंगे.

अगर आपके शहर में Jio 5G सर्विस उपलब्ध है और आपका हैंडसेट उस पर काम कर सकता है, तो आपको जियो का ऑफर मिलने की उम्मीद है. हालांकि, आपको ऑफर के लिए इंतजार करना होगा..

Nk sharma tct reporter

आप सभी को ट्राइसिटी टाइम्स की तरफ से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं महालक्ष्मी आपके जीवन में धन कुबेर की तरह कृपा बरसाती रहे:-

दिवाली क्यों मनाई जाती है

इस विषय में कहते हैं भगवान राम 14 वर्ष के वनवास के बाद अयोध्या लौटे थे, इस खुशी में अयोध्यावासियों ने दीये जलाकर उनका स्वागत किया था। श्रीकृष्ण ने नरकासुर नामक राक्षस का वध भी इसी दिन किया था। यह दिन भगवान महावीर स्वामी का निर्वाण दिवस भी है। इन सभी कारणों से हम दीपावली का त्योहार मनाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button