Morning news

*Tricity times morning news bulletin 25 October 2022*

Tct

Tricity times morning news bulletin 25 October 2022

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 25 अक्टूबर, 2022 मंगलवार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष अमावस्या तिथि है |
कार्तिक कृष्ण पक्ष अमावस्या, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, आश्विन |आज है भौमवती अमावस्या तथा अमावस्या|
संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) सैनिकों के साथ दीपावली का त्यौहार मनाने प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे कारगिल

2) कारगिल में पीएम मोदी की दहाड़, बोले- यह दीपावली उत्सव है आतंक का अंत

3) तन तिरंगा, मन तिरंगा… पीएम मोदी ने सीमा प्रहरियों को सुनाई प्रेरणा से भरी कविता

4) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देशवासियों को दी दीपावली की शुभकामनायें, कहा – मनाएं शानदार दिवाली

5) दिवाली पर अपने परिवार के साथ दूसरे समुदायों संग बाटें खुशियां : राहुल गांधी

6) अमित शाह का ऐलान – गुजरात विधानसभा चुनाव में नए चेहरों को 25 फीसदी टिकट देगी BJP

7) अयोध्या में कल जो असंख्य दीपक प्रज्‍ज्‍वलित हुए थे, वे अयोध्या, उत्तर प्रदेश और देश के विकास का प्रतिनिधित्व कर रहे थे : योगी आदित्यनाथ

8) कुलपतियों को इस्तीफा देने के केरल राज्यपाल आरिफ खान के आदेश पर बवाल, हाईकोर्ट पहुंचा मामला

9) महाराष्ट्र में फिर होगा खेला? उद्धव ठाकरे की शिवसेना का दावा- ‘शिंदे समूह के 22 विधायक जल्द ज्वाइन करेंगे बीजेपी

10) केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भरतपुर का लोटा वाले विवादास्पद बयान पर अपनी ही पार्टी में घिरे, राजस्थान BJP में मची रार

11) एशिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में दिल्ली नहीं, केजरीवाल ने जताई खुशी, बोले- लंबी दूरी तय करनी है
12) ऋषि सुनक का ब्रिटेन का पीएम बनना तय, आज हो जाएगा एलान- 150 से ज्यादा सांसद समर्थन में

13) यूक्रेन में हमला करने के लिए रूस Shahed-136 ड्रोन का इस्तेमाल लगातार कर रहा है-UK

14) दिल्ली ncr… प्रशासनिक आदेशों की उड़ी सरेआम धज्जियाँ, दिल्ली वासियों ने चलाए रिकार्ड पटाखे !
बेबस और मूक दिखा प्रशासन !

16) रूस इस्तेमाल करेगा अपना दूसरी पीढ़ी का घातक टैंक अरमाडा…. लेजर तकनीक से है लैस

17) हिमाचल प्रदेश में दोनों दिग्गज दलों का चुनाव प्रचार अभियान जोरों पर ! नुक्कड़ सभाओं का सिलसिला चालू !
रूठे हुओं की सुध लेने पहुंच रहे दोनों दलों के नेतागण

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button