*कांग्रेस ने हिमाचल के लिए जारी किया अपना चुनावी घोषणा पत्र*
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने आज अपना चुनाव नी चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है इस प्रतिज्ञा पत्र में कांग्रेस द्वारा कई तरह के वादे किए गए हैं जिसमें कृषि शिक्षा स्वास्थ्य महिला सशक्तिकरण युवाओं को रोजगार की गारंटी को पीएस परिवहन सुविधा स्वास्थ्य सुविधाओं किसानों बाग बानो महिलाओं बेरोजगारों तथा कर्मचारियों के लिए विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराने की प्रतिज्ञा की गई है घोषणा पत्र के मुख्य पत्र में कहा गया है कि
“हमने विशेष तौर पर ध्यान रखा है कि हम इस प्रतिज्ञा पत्र में हिमाचल, हिमाचलियत और हम (यानी हम सब लोगों के हितों को सर्वोपरि रखें। यह सिर्फ चुनावी घोषणा पत्र नहीं है, बल्कि यह हिमाचल के इतिहास, यहां की कला और संस्कृति के अनुसार तैयार दस्तावेज है। यहां के लोगों से हमारा वादा है कि हम उनका गौरव कम नहीं होने देंगे।
कांग्रेस ने आपसे जो वादा किया है उसे पूरा भी किया है, आगे भी हम अपने हर वादे पूरे करेंगे। बस हमें जनता का साथ और विश्वास चाहिए।
इसलिए आप सबसे विनम्र अनुरोध है कि इस बार अपना आशीर्वाद कांग्रेस को दीजिए और हाथ का बटन दबाकर कांग्रेस को विजयी बनाइए ।
सादर,आपका,
कर्नल धनीराम शांडिल अध्यक्ष, चुनाव घोषणा पत्र समिति
समिति के सदस्यगण
1. आशीष बुटेल, उपाध्यक्ष
2. रोहित ठाकुर, संयोजक
3. भवानी सिंह पठानिया, सदस्य”
इसमें पत्रकारों के लिए भी सुविधाओं का प्रावधान किया गया है जिसमें मुख्य रुप से कहा गया है कि:-
पत्रकार कल्याण
विषम परिस्थितियों में पत्रकारों की सहायता के लिए जनसंपर्क विभाग में एक ‘पत्रकार राहत कोष’ की स्थापना की जाएगी। इसमें स्वयं पत्रकार और उनके सगे संबंधियों को दो लाख रुपयों तक की सहायता मिल सकेगी।
मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए एक स्वास्थ्य सहायता योजना लागू की जाएगी।
सेवानिवृत्त पत्रकारों के लिए एक पेंशन योजना लागू की जाएगी।
सचिवालय में आधुनिक सुविधाओं से लैस एक मीडिया सेंटर बनाया जाएगा।
हर ज़िला मुख्यालय में भी कांग्रेस सरकार एक मीडिया सेंटर स्थापित करेगी ।
सड़क शिक्षा स्वास्थ्य के अतिरिक्त घोषणा पत्र में रेल के विस्तारीकरण वायु मार्ग के विस्तारीकरण, पर्यटकों के लिए अधिक सुविधाओं का प्रावधान पर्यटन को बढ़ावा देना बुढ़ापा पेंशन महिलाओं बुजुर्गों बच्चों की सुरक्षा युक्तियों के लिए विशेष कार्यक्रम नशा मुक्ति कार्यक्रम चलाकर युवाओं को इस दलदल से बाहर निकालना मुख्य बिंदु हैं।
आशीष बुटेल विधायक पालमपुर जो कि इस घोषणापत्र समिति के सदस्य और उपाध्यक्ष है ने कहा कि वह चुनावी प्रतिज्ञा पत्र में किए गए सभी वादों को कांग्रेस द्वारा पूरा किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यह केवल प्रतिज्ञापत्र नहीं है बल्कि हमारा विजन डॉक्यूमेंट है और प्रण प्रपत्र है इसे पूरा करने में कांग्रेस पार्टी कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ेगी। यह भाजपा की तरह झूठे वादों का पुलिंदा नहीं है बल्कि वास्तविक परिस्थितियों को ध्यान में रखकर तथा प्रदेश की आय व्यय की सीमाओं को ध्यान में रखते प्रदेश की भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए हुए यह प्रतिज्ञा पत्र बनाया गया है जिसे लागू करने में कांग्रेस सरकार को कोई भी दिक्कत या परेशानी नहीं होगी क्योंकि कांग्रेस पार्टी की सरकार जुमलो की बजाय कर्मों में विश्वास करती है और वह जो वादा करती है उसे निभाती है ना कि लोगों को मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखाती है और ना ही वह ऐसी घोषणा करती है जिन्हें सात जन्म तक भी पूरा न किया जा सके ।कांग्रेस पार्टी वही वादे करती है जो प्रैक्टिकल रूप से जमीनी स्तर पर उतारा जा सके पत्र है