*चुनावों के मद्देनजर हिमाचल विद्युत पेंशनर्स फोरम पालमपुर जोन की 12 नवम्बर की मासिक बैठक स्थिगित*



प्रेस विज्ञप्ति हिमाचल विद्युत पेंशनर्स फोरम पालमपुर जोन की मासिक बैठक जो कि हर महीने 12 तारीख को पीडब्ल्यूडी के रेस्ट हाउस प्रांगण मे होती है वह विधान सभा के चुनाव के वोटिंग मतदान की तिथि एक हो गई है इसलिए नवंबर महीने की मीटिंग स्थगित कर दी गई है कृपया विद्युत बोर्ड के पेंशनर्स से निवेदन है कि अपने अपने लाइफ / जीवन परमान पत्र या तो सीधा ऑन लाइन sr A O पेंशन फाइनेंस एवम अकाउंट्स विंग शिमला को भेज दें या 12 november तक Sh कुलतार चंद राम चौक घग्गर, संतोष शरोत्री वित सचिव ,स्टेट बैंक ऑफ इंडिया Adb शाखा के सामने उनके घर मे पहुंचा दें अथवा जो भी मेरे संपर्क मे होंगे मुझे दे दें ।पेंशनर्स फोरम 13 नवंबर को शिमला सभी जीवित परमान पत्र भेज देंगे। प्रेस को जारी करता।
अमर नाथ सेठी ,उपाध्यक्ष एवम प्रेस सचिव विद्युत फोरम जोन पालमपुर ,