*Tricity times morning news bulletin 10 November 2022*
Tricity times morning news bulletin 10 November 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 10 नवम्बर, 2022 गुरुवार मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष द्वितीया तिथि है | मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष द्वितीया, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, कार्तिक |आज है रोहिणी व्रत|
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) गुजरात चुनाव के उम्मीदवारों पर BJP ने किया मंथन, PM मोदी-अमित शाह भी हुए शामिल
2) पूर्व CM विजय रुपाणी और डिप्टी CM नितिन पटेल नहीं लड़ेंगे आगामी विधानसभा चुनाव, शीर्ष नेतृत्व को लिखा पत्र
3) हिमाचल :आज शाम पांच बजे से थमेगा चुनाव प्रचार, पोलिंग पार्टियां होंगी रवाना, सीमाएं होंगी सील
4) हिमाचल:निर्दलियों और बागियों को हल्का आंकना प्रमुख राजनीतिक दलों को पड़ सकता है भारी
5) भाजपा-कांग्रेस में फाइट बहुत टाइट, हिमाचल प्रदेश के फाइनल सर्वे में किसी दोनों को सत्ता में बढ़त की भविष्यवाणी
6) गुजरात:बंपर बहुमत से बीजेपी की सरकार बनने के आसार, चुनावी लड़ाई में आप से मजबूत दिख रही कांग्रेस
7) बाबरी केस: हाई कोर्ट से आडवाणी समेत अन्य को बड़ी राहत, बरी किए जाने के खिलाफ दायर याचिका खारिज
8) नड्डा बोले- नौकरी देने का नहीं बनता कैबिनेट नोट, कांग्रेस में जो लिखता है, उसे पढ़ता नहीं
9) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 और 12 नवंबर को कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना का दौरा करेंगे, इस दौरान वह 25,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे
10) राजनाथ ने सैन्य कमांडरों से कहा, सेना की परिचालन तैयारी हमेशा उच्च स्तर की होनी चाहिए
11) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बोले- आरटीआई के दुरुपयोग से सावधान रहने की जरूरत
12) राहुल गांधी का महाराष्ट्र में पीएम मोदी पर हमला, बोले- “गुजरात चुनाव जीतने के लिए आपके यहां लगने वाले प्रोजेक्ट वहां भेजे जा रहे हैं”
13) राहुल बोले-हिंदुस्तान को समझना है तो हवाई जहाज, हेलीकॉप्टर, गाड़ी से चलकर नहीं समझा जा सकता। अगर हिंदुस्तान को समझना है तो सड़क पर चलना होगा
14) कस्तूरी रुई की ब्रांडिंग, कपास का उत्पादन बढ़ाने के लिए बेहतर बीजों की आवश्यकता: कपड़ा मंत्री- पियुष गोयल
15) BJP ने आर्थिक सुरक्षा छीनी, कांग्रेस बहाल करेगी पुरानी पेंशन स्कीम’, हिमाचल-गुजरात चुनाव में प्रियंका गांधी का वादा
16) IT कंपनियों का कहर, एक हफ्ते में फेसबुक और ट्विटर के 18,500 कर्मचारी नौकरी से बाहर
17) हेमंत सोरेन की बढ़ी मुश्किलें, ED ने भेजा दूसरी बार समन, 17 नवंबर को होना होगा पेश.
18) आर्थर रोड जेल से हुए रिहा संजय राउत, शिवसेना उद्धव गुट ने कहा-टाइगर वापस आया
19) अंडमान-निकोबार में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 4.3 रही तीव्रता
20) EWS को आयु सीमा में छूट समेत बड़े फैसलों पर लगी मुहर, गहलोत कैबिनेट के निर्णय
21) न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर फाइनल में पाकिस्तान, बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान चमके
22) भारत- इंग्लैंड: आज महामुकाबला एडिलेड ओवल में दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. अगर भारतीय टीम यह मुकाबला जीत लेती है तो 13 नवंबर को होने वाले फाइनल में उसकी टक्कर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से होगी
23) चीन में आर्थिक मंदी से घटी अमीरों की संपत्ति, मिल रहे अर्थव्यवस्था के लिए अशुभ संकेत
24) हिमाचल प्रदेश की वादियों में मौसम का पहला हिमपात शुरू
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की आज पालमपुर में चुनावी सभा