Morning news

*Tricity times morning news bulletin 15 December 2022*

1 Tct
Tct chief editor

Tricity times morning news bulletin 15 December 2022

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार आज 15 दिसम्बर, 2022 गुरुवार पौष माह के कृष्ण पक्ष सप्तमी तिथि है |पौष कृष्ण पक्ष सप्तमी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, मार्गशीर्ष

संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) चीन को आज अपनी ताकत दिखाएगी भारतीय वायुसेना, LAC के पास हुंकार भरेगा राफेल और सुखोई

2) UNSC: पाकिस्तान ने उठाया कश्मीर का मुद्दा, जयशंकर ने ‘लादेन की मेजबानी और संसद हमले का जिक्र कर किया पलटवार

3) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा कि देश में मान्यता प्राप्त स्टार्टअप की संख्या वर्ष 2016 की 452 से बढ़कर 2022 में 84,012 हो गई है तथा भारतीय स्टार्टअप का भविष्य उज्जवल है।

4) विभिन्न राजमार्गों पर वाहनों की नई गति सीमा के संबंध में जल्दी ही किया जाएगा फैसला : नितिन गडकरी
5) दिल्ली AIIMS सर्वर पर चीन ने किया था साइबर अटैक, गृह मंत्रालय की रिपोर्ट में खुलासा

6) 66 वर्ष पुराना है महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद, दोनों राज्यों के नेताओं ने बनाया इसे राजनीतिक मुद्दा

7) महाराष्ट्र-कर्नाटक के सीएम के साथ अमित शाह की बैठक, कहा- मुद्दों को संवैधानिक तरीके से सुलझाएंगे

8) अमित शाह ने कहा कि जब तक सुप्रीम कोर्ट का इसपर फैसला नहीं आ जाता, कोई भी राज्य इस बारे में एक-दूसरे राज्य पर दावा नहीं करेगा। दोनों तरफ से 3-3 मंत्री बैठेंगे और इस पर चर्चा करेंगे। दोनों राज्यों के बीच और मुद्दे भी हैं, इनका निवारण भी ये मंत्री करेंगे

9) BJP के लिए ये 6 मुद्दे बन सकते हैं गले की फांस, हिमाचल की तरह आगामी 9 राज्यों के चुनावों में दे सकते हैं झटका

10) अगले मनमोहन सिंह के रूप में खुद को देखते हैं रघुराम राजन, ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में राहुल गांधी संग शामिल होने पर बरसी BJP
11) सीनियर सिटिजन को नहीं मिलेगी रेल किराये में छूट, रेल मंत्री ने संसद में किया साफ

12) रेल मंत्री ने बताया कि पिछले साल 59000 करोड़ रुपये सब्सिडी के लिए रेलवे ने दिये थे. यह रकम कई राज्यों के वार्षिक बजट से भी ज्यादा है. इसके अलावा रेलवे पेंशन व वेतन पर एक अच्छा-खासा अमाउंट खर्च करता है. वहीं लगभग  40000 करोड़  रुपए ईंधर पर लगातार खर्च होता है.
13) राहुल ने महात्मा गांधी से तुलना पर जताई नाराजगी, कहा- नेहरू, इंदिरा, राजीव को जो करना था वो देश के लिए खुब किया, हर मीटिंग में इसका जिक्र न करें, अब हमें आगे जनता देश के लिए क्या करने जा रहे हैं,वो जिक्र करे

14) राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष को टोकते हुए नाराजगी जताई, कहा- अभी डोटासरा ने गांधीजी और मेरी तुलना की, यह बिल्कुल गलत है, गांधीजी की जगह कही और है, और मेरी जगह कहीं और है, गांधीजी की तुलना मेरे से नहीं करनी चाहिए

15) केसी वेणुगोपाल के बयान से गहलोत के मंत्री धारीवाल-जोशी की बढ़ी मुश्किलें, बोलें- अभी जांच पेंडिंग

16) राहुल गांधी ने जुटा लिया कांग्रेस के धरोहर गहलोत-पायलट का फीडबैक!, यात्रा के बाद बड़े बदलाव के संकेत

17) अरविंद केजरीवाल ने चीन से व्यापार बंद करने की मांग की, कहा- इससे उसे सबक मिलेगा और भारत में रोजगार

18) हिमाचल:नए सीएम सुक्खू के फैसलों पर जयराम ठाकुर का तंज, बोले- लटकाने-अटकाने और भटकाने का काम शुरू

19) इंडिया vs बांग्लादेश पहला टेस्ट: चेतेश्वर पुजारा शतक से चूके, भारत ने पहले दिन बनाए 278 रन

20) FIFA WC: फ्रांस ने तोड़ा अफ्रीकी और अरब देशों का सपना, मोरक्को को हराकर लगातार दूसरी बार फाइनल में बनाई जगह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button