*शिमला का वेहला सरदार जिसको सब करते प्यार*
शाम को लोग पर्यटक जब माल रोड पर घूमते हुए मौसम का आनंद ले रहे होते है ये वेहला सरदार कैंसर हस्पताल में मरीजों को खिचड़ी का लंगर लगा के खिला रहा होता है। शाम को चाय तस्कर बिस्कुट खिला रहा होता है कभी भी फोन करो या तो खुद हाजिर होता है यह अपने सेवकों को वहां भेज देता है जहां इनकी जरूरत हो। कड़ाके की ठंड पड़ रही हो या बर्फबारी हो इस इंसान को कोई फर्क नहीं पड़ता और ठंड और बर्फबारी पर खिलखिला हुआ उसका मजाक उड़ाता हुआ लोगों की सेवा में जुटा रहता है ।
सुबह सवेरे सवेरे उठकर लोग सैर पे निकलते है और ये सरदार मरीजों को बिस्कुट खिला रहा होता है। रविवार को भी इसको चैन नही होता माल रोड पर ब्लड कैंप लगा कर लोगो का खून निकाल रहा होता है। ऐसा है ये वेहला इंसान।
कुछ वर्ष पहले 2001 ही सरदार के साथ कुछ बंदों ने बदतमीजी की थी तो पूरा शहर सरदार जी के पक्ष में खड़ा हो गया था ।परंतु वह अपने पद से नहीं डगमगाए तथा अपनी सेवा को जारी रखें रहे ।परंतु सत्ता के क्रूर हाथों में अभी कुछ वर्ष पहले ही इनकी इंसानियत पर प्रहार किया और कई तरह की अड़चने डालकर लंगर को बंद करवा दिया। उन पर कई तरह के आरोप लगाए गए बिजली पानी का कनेक्शन काट दिया गया सत्ता परिवर्तन हूं और आज ही आई.जी.एम.सी. शिमला में बॉबी का लंगर एक अरसे बाद फिर रोशन हुआ,और पानी भी आया !आज बिजली भी लगी और पानी भी 10 मिनट में लगा !
शिमला के अस्पतालों में मुफ़्त लंगर से हज़ारों भूखों का पेट भरता है यह वेल्हा सरदार !!
आज कोई खुश हो रहा हो या ना हो रहा हो परंतु आईजीएमसी के गरीब मरीज और उनके तीमारदार आवश्यक खुश हो रहे होंगे कि सरदार जी का नंबर और लंगर फिर से शुरू हो गया ,
9418061000 वीर सरबजीत सिंघ जी का नंबर है।