*हमीरपुर:एच आई बी –एड्स एक्ट के ऊपर कार्यशाला का आयोजन*
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय हमीरपुर में एच् आई बी –एड्स एक्ट के
ऊपर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के
अग्निहोत्री की अध्यक्षता में किया गया ! इस कार्यशाला में जिला के सभी
स्वास्थ्य खंडो से हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स ने भाग लिया ! मुख्य चिकित्सा
अधिकारी ने उपस्थित प्रतिभागियों को एच आई बी –एड्स अधिनियम के बारे में
विस्तार से जानकारी दी !
इस कार्यशाला में जिला सूचना एवं सम्प्रेषण अधिकारी सुरेश शर्मा ने एच
आई बी –एड्स (निवारण एवं नियंत्रण ) अधिनियम -२०१७ के विभिन्न अधिनियमों
के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी ! उन्होंने बताया की इस एक्ट का
मुख्य उद्देश्य एच आई बी एड्स से प्रभावित लोगों के अधिकारों की रक्षा
करना तथा उनके साथ हो रहे भेदभाव को दूर करना है ! इसके साथ एच् आई बी
एड्स से संबंधित सूचना , शिक्षा और संचार कार्यक्रमों को बड़ाबा देना है !
इस अवसर पर जिला एड्स नियंत्रण कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुनील वर्मा भी उपस्थित रहे !