HimachalShimla/Solan/Sirmour

*Bishop Cotton School Shimla कि विद्यार्थी सिया भरवाल ने क्रिकेट में प्रदेश का नाम किया रौशन*

1 Tct

*Bishop Cotton School Shimla कि विद्यार्थी सिया भरवाल ने क्रिकेट में प्रदेश का नाम किया रौशन*

Tct chief editor

शिमला के बीसीएस से सम्बंध रखने वाली सीया भरवाल अपने बेहतरीन प्रदर्शन के बलबूते क्रिकेट की दुनिया का उभरता सितारा बन चुकी है। सिया ने 23 दिसंबर से तीन जनवरी तक बंगलुरु में आयोजित अंडर-15 राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता में हिमाचल की तरफ से खेलते हुए बल्ले से करिश्माई प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। प्रदेश की टीम द्वारा तीन मैच जीतने में सिया ने अहम भूमिका निभाई है। उत्तराखंड की टीम के खिलाफ खेलते हुए जब हिमाचल के आठ विकेट झड़ चुके थे, उस समय सिया ने साहसिक पारी खेलते हुए चार चौको की मदद से नाबाद 21 रन बना कर अपनी टीम को जीत दिलवाई।

पश्चिमी बंगाल के खिलाफ जबरदस्त पारी खेलते हुए टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। बंगाल की टीम ने हिमाचल के सामने 155 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा था, परंतु सिया की 36 रन की नाबाद  पारी खेल कर जीत दिलवाई।

सीया इससे पूर्व ऊना में आयोजित अंडर-19 चैलेंजर प्रतियोगिता में भी उपविजेता रही।

बेहतरीन बल्लेबाज के साथ-साथ मध्यम तेज गेंदबाज व क्षेत्ररक्षक है। सिया ने हाइलैंडर्स स्पोर्ट्स क्लब से क्रिकेट की प्रारंभिक बारीकियां सीखने के बाद जिला क्रिकेट अकादमी से प्रशिक्षण प्राप्त किया एवं इसके बाद उसका चयन प्रदेश क्रिकेट अकादमी धर्मशाला के लिए हुआ। सिया राजधानी शिमला के कान्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी स्कूल में नवीं कक्षा की छात्रा है। सिया के पिता सुधीर भरवाल महालेखाकार कार्यालय शिमला में कार्यरत है तथा माता स्मृति डीएवी स्कूल न्यू शिमला में कार्यरत है।

सिया भरवाल का सपना है कि वह ना केवल भारत की टीम का हिस्सा बने बल्कि वह भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वर्ल्ड कप और एशिया कप जैसे चैलेंजज में भारत को जीत दिलवाये। सिया ने अपनी इस सफलता के लिए अपने माता-पिता रिश्तेदारों तथा स्कूल प्रबंधन और विशेष रूप से क्रिकेट एकेडमी के कोच और अन्य गुरुजनों के सहयोग आशीर्वाद  व उत्साह वर्जन के लिए धन्यवाद किया है।

शिमला से धर्मेंद्र चंदेल की रिपोर्ट

Dharmendra chandel tct

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button