Bilaspur/Hamirpur/Una
*सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से राशन की उपलब्धता बनाई जाए सुनिश्चित– एडीएम अमित मैहरा*
सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से राशन की उपलब्धता बनाई जाए सुनिश्चित– एडीएम अमित मैहरा
अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी अमित मैहरा ने विकासखंड भटियात के अंतर्गत बनीखेत क्षेत्र में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से एपीएल और बीपीएल श्रेणी के उपभोक्ताओं को चावल और अन्य राशन की उपलब्धता सुनिश्चित बनाए जाने को लेकर ज़िला नियंत्रक, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले और क्षेत्रीय प्रबंधक हिमाचल प्रदेश, राज्य नागरिक आपूर्ति निगम को समयबद्ध तौर व्यवस्था सुनिश्चित बनाने को निर्देशित किया है ।
बनीखेत क्षेत्र के डिपो में नहीं पहुंचा राशन का कोटा नामक शीर्ष से एक दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित समाचार पर संज्ञान लेते हुए अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी ने ज़िला नियंत्रक, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले और क्षेत्रीय प्रबंधक हिमाचल प्रदेश, राज्य नागरिक आपूर्ति निगम को जिला के सभी थोक गोदामों और सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों में राशन की उपलब्धता सुनिश्चित बनाने के निर्देश जारी किए हैं ।
ज़िला नियंत्रक, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले पुरुषोत्तम सिंह ने बताया कि बनीखेत क्षेत्र से संबंधित सभी सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों से उपभोक्ताओं को आटा ,नमक, खाद्य तेल, दालें और चीनी की आपूर्ति सामान्य रूप से हो रही है । एपीएल और बीपीएल श्रेणी के उपभोक्ताओं को चावल उपलब्ध करवाने के लिए क्षेत्रीय प्रबंधक हिमाचल प्रदेश, राज्य नागरिक आपूर्ति निगम को निर्धारित समय अवधि के भीतर उपलब्धता सुनिश्चित बनाने को कहा गया है ।