Bilaspur/Hamirpur/Una

*बिलासपुर : जिला परिषद की बैठक में केवल सम्बन्धित अधिकारी ही आएं-मुस्कान*

 

1 Tct
Tct chief editor
प्रेस नोट-16
जिला परिषद की बैठक में केवल सम्बन्धित अधिकारी ही आएं-मुस्कान
बिलासपुर- बिलासपुर  जिला में  आज परिषद की ़त्रैमासिक  बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हएु अध्यक्षा जिला परिषद बिलासपुर मुस्कान ने निर्देश दिये कि विभागों के केवल सम्बन्धित अधिकारी ही बैठक में आयें। उन्होंने अनुपस्थित  अधिकारियों के  प्रति कड़ा संज्ञान लेते हुए कहा कि इस प्रकार की कोताही को बर्दास्त नहीं किया जायेगा।
इस बैठक के दौरान जिला परिषद सदस्य श्री प्रेम सिंह ठाकुर ने शिमला से धर्मशाला वाया नवगांव निचार मण्डल वाया नवगांव शिमला से तल्याणा वाया नवगांव बस रूट के बन्द होने का जबाव मांगा। इसके अतिरिक्त श्री बेली राम टैगोर ने बिलासपुर से हवाण तथा हवाण से बिलासपुर सुबह-शाम चलने वाली बस के बन्द करने बारे में, अध्यक्ष जिला परिषद मुस्कान ने बरमाणा से कैन्ची मोड़, ग्राम पंचायत कल्लर के तुहनू मोड़ तथा झण्डुता की कुछ ग्राम पंचायतों में एटीएम खोलने बारे जानकारी लेनी चाही। इसी प्रकार जिला परिषद सदस्य शालु कुमारी व श्रीमती प्रोमिला बसु ने बरठीं चिकित्सालय में टैस्टिंग मशीन के ठीक करवाने बारे, कुमार गौरव शर्मा ने ग्राम पंचायत बल्ह भुल्हाणा के गांव खिजली में एक बिजली का खम्भा बदलने बारे, तथा कन्दरौर पुल के दोनों छोरों पर बहुत बड़े-बड़े खड्डे हैं ,को ठीक करने बारे, तथा ग्राम पंचायत निचली भटेड़ में सिविल सप्लाई हेतु बन रहे स्टोर के निमार्ण को बन्द करने बारे जानकारी चाही।
बैठक में जिला परिषद सदस्य आईडीराणा ने सम्पर्क सड़क डंगार-बरोटा-लदरौर के डंगार से एक किलोमीटर की दूरी पर रोड़ पर बड़ी ढांक के साथ अन्धा मोड़ पर बैरियर लगाने बारे, जिला परिषद सदस्य श्री मान सिंह ने स्वाहण, कटीरड़ पन्गवाना लिंक रोड़ तथा गलुआं चलैला सड़क से गांव स्वाणा के सड़क के निर्माण बारे में जानकारी विभाग के अधिकारियों से जानकारी मांगी। श्रीमती मुस्कान ने बरमाणा में ए0सी0सी0 फैक्टरी की वजह से बहुत प्रदूषण फैलने से उत्पन्न बिमारियों व प्रदुषण रोकने बारे जानकारी मांगी।
इस बैठक में जिला परिषद सदस्य श्री बेली राम टैगोर,श्रीमती प्रोमिला बसु,कुमारी शालू श्री राजकुमार तथा श्रमती बिमला देवी को जानकारी देते हुए सचिव जिला परिषद ने बैठक में जानकारी दी कि पनौल में खेलने वाले टेली मेडीसीन खोला जा रहा है जिसकेे संचालन की जिला परिषद सदस्यां ने सहमती जताई। इस बैठक में जिला परिषद सदस्यों द्वारा उठाए गये विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी। बैठक में अध्यक्षा ने सभी अधिकारियों को समय पर रिपोर्ट देने व लम्बित कार्यों को जल्द निपटाने के निर्देश दिये।
अतिरिक्त उपायुक्त अनुराग चन्द्र ने कहा कि सभी अधिकारी जिला परिषद से सम्बन्धित कार्योेे को गम्भीरता से लें। उन्होंने कहा कि कार्योें को समयवद्व रूप सेे पूर्ण करें।
Renu sharma tct

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button