*Tricity times morning news bulletin 24 January 2023*
Tricity times morning news bulletin 24 January 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 23 जनवरी, 2023 सोमवार माघ माह के शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि है |माघ शुक्ल पक्ष द्वितीया, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, माघ |आज है सोमवार व्रत
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) भावानगर (किन्नौर) : भीषण कार दुर्घटना में दो लोगों की मौत,
गाड़ी 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी !
पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला चालक को नींद का झोंका लगने का लग रहा है ! बाकी मामले की गहन जांच जारी है !
उल्लेखनीय है कि चार लोग किसी सिलसिले में निचार से भावानगर आए हुए थे ! और एक उपप्रधान की गाड़ी में वापस जा रहे थे कि एक स्कूल के निकट चालक उप प्रधान जगदेव गाड़ी पर नियंत्रण खो बैठा और वाहन खाई में लुढ़क गया जिसमें अमर सिंह और रामकृष्ण की मौके पर ही मौत हो गई ! जबकि चालक जगदेव और चंद्रभक्त गम्भीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरन्त निचार अस्पताल ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार पश्चात तुरन्त उनको आईजी एमसी शिमला रेफर कर दिया गया !
मामले की असली कैफ़ियत घायलों के ठीक से होश में आने पर पता चलेगी !
2) मुख्यमंत्री ने चारों संसदीय सचिवों CPS को किया विभागों का आबंटन ( अटैचमेंट)
मोहन लाल ब्राक्टा विधि विभाग, संसदीय कार्य के लिए हर्षवर्धन चौहान, बागवानी विभाग के लिए जगत सिंह नेगी, नगर नियोजन विभाग के लिए राम कुमार !
3) कांगड़ा समाचार : शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में गुप्त नवरात्रों का विधिवत शुभारंभ, इस मौके पर विधायक संजय रत्न और मंदिर अधिकारी विचित्र सिंह भी मौजूद रहे !
4) आज है नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर नेताजी के जयंती के अवसर पर माल्यार्पण और श्रद्धा सुमन किए जा रहे हैं अर्पित
ट्राई सिटी टाइम्स राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय समाचार
1) सुप्रीम कोर्ट के फैसलों की कॉपी हिंदी में भी, CJI बोले- जल्द ही दूसरी भाषाओं में भी कोर्ट के फैसले मिलेंगे; प्रधानमंत्री ने की तारीफ
2) राहुल गांधी नफरत पैदा कर सत्ता पाने की कोशिश कर रहे हैं : राजनाथ सिंह.
3) एक साल में PM के ‘फेवरेट मित्र’ की सम्पत्ति 46% कैसे बढ़ी? राहुल गांधी ने साधा निशाना
4) भारत जोड़ो यात्रा: कड़ी सुरक्षा के बीच सांबा पहुंची राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, जयराम रमेश बोले- सिक्योरिटी एजेंसियों की हर बात मानेंगे
5) हमें कानून पर उपदेश न दें’, बीजेपी ने की BBC की आलोचना, विपक्ष पर बोला हमला
6) पेट्रोल-डीजल के दाम कम करें, पेट्रोलियम मंत्री की तेल कंपनियों से अपील, कहा- अगर घाटे से उबर चुके हैं तो दाम घटाएं
7) नितिन गडकरी ने शेयर कीं दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की बेहद खूबसूरत फोटो, 12 घंटे में पूरी होगी दूरी
8) नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती पर पूरा देश उन्हें नमन कर रहा है. 2021 से उनकी जयंती 23 जनवरी को पराक्रम दिवस के तौर पर मनाया जाता है
9) चंपत राय ने राम मंदिर निर्माण से जुड़े सवालों का जवाब देते हुए कहा कि जो लोग राम मंदिर के कोष पर सवाल खड़े कर रहे हैं, उनके लिए कोर्ट, पुलिस और इनकम टैक्स विभाग का दरवाजा खुला है.
10) रामचरित मानस बकवास, बैन लगना चाहिए, सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का विवादित बयान;कुछ दिन पहले बिहार के शिक्षा मंत्री ने भी नफरत फैलाने वाला बताया था
11) राजस्थान: ‘हम पर क्या बीतती है कभी सोचा है…’, पेपर लीक से आहत बुजुर्ग महिला ने CM गहलोत और राजस्थान प्रभारी रंधावा को सुनाई पीड़ा, मुख्यमंत्री जबाब नही दे सके
12) आज से राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र, काफी हंगामेदार और रोचक होने की संभावना
13) जेपी नड्डा आज राजस्थान आएंगे, राहुल की भारत जोड़ो यात्रा के इंपैक्ट का लगाएंगे पता, राहुल गांधी की अच्छा खासा समर्थन मिलने से राजस्थान बीजेपी नेता इससे चिंतित बताए जा रहे है
14) बागेश्वर धाम विवाद में शंकराचार्य के बाद अब अविमुक्तेश्वरानंद बोले- धीरेंद्र शास्त्री इतने चमत्कारी हैं तो जोशीमठ में जाएं और वहां पड़ रही दरारों और धसकती जमीन को रोककर बताएं
15) कर्नाटक :सिद्धारमैया ने हिटलर से की पीएम मोदी की तुलना, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी का पलटवार- स्टैंड क्लीयर करे कांग्रेस
16) गुजरात:मोरबी में मौतों का जिम्मेदार कौन, गिरफ्तार होगा ओरेवा ग्रुप का MD, लुकआउट सर्कुल जारी
17) देश में हीरा उत्पादन घटा, सूरत में 10 हज़ार लोगों की नौकरी गई, एक ने की सुसाइड, मुश्किल में सैकड़ों परिवार
18) पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानों में बारिश से दुश्वारियां, कई राज्यों में आज बूंदाबांदी के आसार
19) मेजबान भारत हॉकी विश्व कप से बाहर, न्यूजीलैंड ने पेनाल्टी शूटआउट में जीता क्रॉसओवर मैच