*Tricity Times morning news bulletin 28 January 2023*
Tricity times morning news bulletin 28 January 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) आज 28 जनवरी, 2023 शनिवार माघ माह के शुक्ल पक्ष सप्तमी तिथि है |माघ शुक्ल पक्ष सप्तमी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, माघ | आज है भीष्माष्टमी तथा रथ सप्तमी
संकलन :नवल किशोर शर्मा
हिमाचल प्रदेश समाचार
1) ऊना…… तेज रफ्तार बस दौड़ाने वाले लापरवाह ड्राइवर को एक माह कारावास की सजा
ऊना: तेज रफ्तार एवं लापरवाही से गाड़ी चलाकर दुर्घटना को अंजाम देने वाले बस चालक को ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट कोर्ट नंबर-4 की अदालत ने दोषी मानते हुए एक महीने की सजा सुनाई। साथ ही 1500 रुपये का आर्थिक दण्ड भी लगाया।
डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी सोहन सिंह ने बताया कि 31 दिसंबर 2011 में आरोपी बस चालक संजीव कुमार वासी सलोह ऊना अपनी बस को बड़ी तेज और बहुत लापरवाही से चला रहा था। इस कारण पालकवाह (हरोली) के पास बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना में बीना देवी वासी धर्मपुर हरोली गंभीर जख्मी हो गई थी । मामले की जानकारी हरोली थाना में दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज करके चालान कोर्ट में पेश किया था । अभियोजन पक्ष की तरफ से मामले की पैरवी सुरेंद्र पाल सिंह ने की और लगभग 12 गवाहों के बयान अदालत में कलमबद्ध करवाए थे । मामले की पड़ताल हेड काॅन्स्टेबल सुभाष चंद थाना हरोली ने की थी, न्यायालय ने सभी मौके के गवाहों और फ़र्दन गवाहों तथा साक्ष्यों, सरकारी वर्कशाप रिपोर्ट के आधार पर अभियुक्त को पूरी तरह दोषी करार देकर उसे सजा सुनाई और मामला बंद कर दिया !
2) सड़कों की डीपीआर बनाने से पहले वन विभाग की क्लीयरेंस आवश्यक , मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने दिए आदेश !
उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश के 300 से अधिक गांव सड़क सुविधा से आज भी पूरी तरह कटे हुए हैं ! इनमे कई सड़कें ऐसी हैं, जिनका निर्माण शुरू तो किया गया, लेकिन कुछ कारणों के चलते बीच में ही रुक गया।
3) पपरोला (कांगड़ा) : मोटर साइकिल सवार युवक ने राहगीर को मारी टक्कर, हुआ घायल
बैजनाथ (कांगड़ा)। पपरोला के बाजार में बाइक की टक्कर से एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस के अनुसार मझैरना निवासी बंटी मोटरसाइकिल पर बाजार से गुजर रहा था। इस दौरान सड़क पार कर रहे स्थानीय निवासी देवेंद्र सूद को टक्कर मार दी!
जिसके चलते वह घायल हो गए।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
4) हिमाचल पथ परिवहन निगम अपने बेड़े में जोड़ेगा 150 नई इलेक्ट्रिक बसें : मुकेश अग्निहोत्री
5) अटल टनल के बाहर हुआ हिमस्खलन, राजमार्ग रहा 11 घण्टे बाधित, BRO ने अथक प्रयास से कराया पुनः बहाल
6) खनन और ड्रग माफिया को बख्शेंगे नहीं ! इन्हें सबक सिखाएँगे : मुकेश अग्निहोत्री
7) सरकार ये टाल-मटोल नहीं तो और क्या है :
हर महिला को एकमुश्त 1500 रुपये मासिक देने के फैसले पर बार बार अपना रुख बदलने की हरकत पर समूचे प्रदेश की महिलाओं ने अब प्रदेश सरकार को कोसना शुरू कर दिया है !
विभिन्न जिलों कांगड़ा, हमीरपुर, सोलन, शिमला, ऊना, मंडी की विभिन्न वर्गों की महिलाओं की प्रतिक्रियाएं मालूम करने पर सामने आया है कि महिला वर्ग को मुख्यमंत्री के बार बार यू टर्न पर खीझ होने लगी है !
बकौल महिलाएं, यह सरासर प्रलोभन की राजनीति के अलावा और कुछ नहीं है! अब मुख्यमंत्री कभी संसाधनों का रोना रोने लगते हैं तो कभी कहते हैं केवल बीपीएल परिवारों के लिए यह वायदा किया गया था !
कभी कहने लगते हैं पूरे परिवार में से केवल एक महिला को यह राशि देने की व्यवस्था दी गई थी !
क्या उन्होंने और उनके कार्यकर्ताओं ने वोट मांगते समय भी यह कहा था कि परिवार की केवल कोई एक महिला काँग्रेस को वोट डालकर संवैधानिक कर्तव्य की इतिश्री कर लें ???
उल्लेखनीय है कि अभी सरकार ने अपने तीसरे वायदे 300 यूनिट मुफ्त बिजली को भी पूरा नहीं किया है ! और सरकार बिल्कुल खामोश बैठ गई है, आगे चलकर इस पर भी घमासान छिड़ने के पूरे पूरे आसार हैं !
ट्राई सिटी टाइम्स राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय समाचार
1) ‘चीनी सीमा पर रख रहे हैं पैनी नजर, हर चुनौती के लिए तैयार’, बोली सेना
2) नेपाल: डिप्टी पीएम के पद से हटाए गए रवि लामिछाने, फर्जी नागरिकता मामले में पाए गए दोषी
3) मेघायल विधानसभा चुनाव में PM मोदी करेंगे प्रचार, अगले महीने हो सकता है दौरा
4) इमरान खान का जरदारी पर आरोप, कहा- मेरी हत्या के लिए आतंकवादियों को दे रहे पैसे
5) राजस्थान में गरजे योगी, बोले- सनातन धर्म ही हमारा ‘राष्ट्रीय धर्म’
6) चुनाव से पहले त्रिपुरा में TMC और CPIM को बड़ा झटका, बीजेपी में शामिल हुए ये दो बड़े नेता
7) ABVP ने BBC डॉक्यूमेंट्री के जवाब में दिखाई ‘द कश्मीर फाइल्स’…हैदराबाद यूनिवर्सिटी में मचा बवाल
8) अमेरिकी सेना ने ढेर किए ISIS सरगना बिलाल समेत 10 आतंकी, उत्तरी सोमालिया में दिया गया ऑपरेशन टेरर को अंजाम
9) पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह होंगे महाराष्ट्र के नए राज्यपाल
10) बजट से चुनावी दांव! इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव कर मध्यम वर्ग की बड़ी राहत दे सकती है सरकार
11) ‘इतने सीधे नहीं हैं नीतीश, अपनी लेगेसी बचाने के लिए चल रहे चाल’, JDU में मचे रार पर बोले प्रशांत किशोर
12) हिंडनबर्ग के फाउंडर नाथन एंडरसन? जिनकी रिपोर्ट से गौतम अडानी को हुआ 2.83 लाख करोड़ का नुकसान
13) हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर सियासी पारा हाई, कांग्रेस ने उठाई अडानी ग्रुप पर लगे आरोपों की जांच की मांग
14) परिक्षा पे चर्चा : बच्चों से बोले PM मोदी-‘अपनी मां के टाइम मैनेजमेंट स्किल को ध्यान से देखिए, अच्छे से सीख पाएंगे’
15) लखीमपुर हिंसा का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा 278 दिन बाद जेल से आया बाहर, यूपी व दिल्ली से बाहर रहने की शर्त पर मिली जमानत
16) PAK के विकास के लिए अल्लाह जिम्मेदार, ऊपर वाले के भरोसे वित्त मंत्री
17) नकदी संकट के बीच पाकिस्तानी रुपये में रिकॉर्ड गिरावट जारी, डॉलर के मुकाबले 262 पर पहुंचा
18) दिल्ली में कंझावला जैसा हादसा, स्कूटी सवार की दर्दनाक मौत, सभी आरोपी गिरफ्तार
19) चीन से बड़ी साजिश का पर्दाफाश, ऑनलाइन नौकरी तलाश रहे लोगों को बनाया शिकार
20) भारत जोड़ो यात्रा की सुरक्षा के लिए लगाईं केंद्रीय बलों की 15 और JKP की 10 कंपनियां- पुलिस
21) नई कार खरीदने वालों को लगा झटका, 1 फरवरी से महंगी हो जाएंगी टाटा मोटर्स की सभी कार
22) IND vs NZ 1st T20 : न्यूजीलैंड ने भारत को 21 रन से हराया, सुंदर का तूफानी अर्धशतक काम न आया
23)ऑस्ट्रेलियन ओपन फाइनल में हारी सानिया मिर्जा-रोहन बोपन्ना की जोड़ी, मैच के बाद नहीं रुके आंसू
24) U19 वीमेन्स T20 वर्ल्ड कप: फाइनल में पहुंची भारत की लड़कियां, सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया
25) भले ही जितनी मर्जी मदद मिलती रहे लेकिन बदल देंगे समूचे यूक्रेन को मरघट में : पुतिन