*सचिवालय में ड्यूटी टाइम में शराब पीकर आ रहे अधिकारी और कर्मचारी, अब दोषियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई,*
सचिवालय में ड्यूटी टाइम में शराब पीकर आ रहे अधिकारी और कर्मचारी, अब दोषियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई, सीएम सुक्खू के निर्देशों के बाद हरकत में आया सचिवालय प्रशासन, सीसीएस कंडक्ट रूल्स के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगई।
ध्यान रहे कि इस बारे में कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री के संज्ञान में यह बात लाई गई थी और मुख्यमंत्री ने इस बात पर बहुत ही सीरियस नोट लिया था ।
इस पर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने खुद गंभीरता दिखाते हुए इस बारे में अधिकारियों को उचित व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए थे। अब सचिवालय प्रशासन विभाग ने इस संबंध में अधिकारियों को चिट्ठी भेजी है।
यहां कहना उल्लेखनीय है कि पहाड़ी क्षेत्रों में विशेष रूप से जहां बर्फबारी होती है वहां पर सरकारी दफ्तरों में ऐसी घटनाएं अक्सर देखने को मिलती है जिसका जनता में भारी रोष है।