*स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलदेव राज सूद ने बरमाणा सीमेंट फैक्ट्री के बंद होने पर जताई चिंता*
स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलदेव राज सूद द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि अडानी ग्रुप द्वारा अंबुजा व एसीसी बरमाणा सीमेंट फैक्ट्रियों में 50 दिनों से तालाबंदी से प्रदेश सरकार व ट्रांसपोर्टर्स को अरबों रुपए की हानी की भरपाई नहीं हो पाएगी। उन्होने कहा कि हिमाचल की पहाड़ियों को काट-काट कर बनाया जा रहा सीमेंट हिमाचल बासियों को 100 रुपए प्रति बोरी महंगा देना तथा ट्रक-ट्रांसपोर्टरों के किराए में कटौती करना सरासर गलत है। बलदेव राज सूद ने कहा कि माल ढुलाई किराए में कटौती को लेकर सीमेंट कंपनियों द्वारा 50 दिनों के शटडाउन को लेकर हड़ताल कर रहे ट्रांसपोर्टरों की समस्याओं का समाधान करने में प्रदेश की पूर्व तथा बर्तमान सरकारें असफल रहीं हैं इसके कारण कंपनियों की दादागिरी बढ़ रही है । उन्होने कहा कि सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सीमेंट प्रतिवोरी लागत क्या है उस पर निर्माण कर्ता का उचित लाभ जोड़कर उपभोक्ताओं यानि प्रदेशवासियों को कम से कम मूल्य पर सीमेंट मिले क्योंकि प्रदेश की एक-एक ईंच भूमि पर प्रदेश के प्रत्येक नागरिक का मालिकाना हक है ।