Tricity times Chandigarh Haryana bulletin
03 February 2023
ट्राई सिटी टाइम्स चंडीगढ़ हरियाणा बुलेटिन
03 फरवरी 2023
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) चंडीगढ़: बजट 2023- CM मनोहर लाल ने बजट को सराहा:बोले- युवा, महिला, किसान होंगे लाभान्वित; 2.5 करोड़ हरियाणा वासियों पर केंद्रित, प्रदेश का बजट भी इससे प्रेरणा लेकर बनाएंगे
2) चंडीगढ़- हरियाणा नए विधानसभा भवन के लिए पैंतरा बदलेगा:यूटी को देगा लीज होल्ड जमीन का प्रस्ताव; मिनी सचिवालय-पुलिस मुख्यालय का देगा उदाहरण
3) चंडीगढ़: संपत्ति उत्तराधिकार कानून में पुरुषों को वरीयता क्यों… हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से किया जवाब तलब
4) चंडीगढ़- हरियाणा के 2 हजार होमगार्डों को राहत नहीं: हाईकोर्ट बोला- सेवा लेना या न लेना FCI पर निर्भर करता, नौकरी से निकालने का लेटर जारी
5) अंबाला- गृह मंत्री अनिल विज की बजट पर प्रतिक्रिया:बजट को बताया बेहतरीन,बोले-वित्त मंत्री ने प्रगति का पहिया तेजी से घूमने का किया प्रबंध
6) भिवानी- 10वीं व 12वीं के अंक भरने का मौका:विद्यालय के लिए HBSE का लिंक 10 फरवरी तक रहेगा लाइव
7) झज्जर में सरसों के मुआवजे के लिए प्रदर्शन:आप कार्यकर्ता किसानों को लेकर पहुंचे सचिवालय; बोले- 90 फीसदी फसल हुई खराब
8) चंडीगढ़- हरियाणा की डिजिटल लाइब्रेरी योजना केंद्रीय बजट में शामिल : डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला
9) चंडीगढ़- विधानसभा की नई इमारत बनाने की कवायद तेज, चंडीगढ़ से लीज पर जमीन लेने के लिए नया प्रस्ताव तैयार
10) अंबाला: मंत्री विज बोले- आज गुंडे घर से निकलने हुए डरते हैं, मेरा बुलडोजर पूरे प्रदेश में घूम रहा है
11) कुरुक्षेत्र में धर्म संसद: धर्मगुरुओं ने लिया संकल्प, प्यार मोहब्बत से बदलेगा माहौल, अखंड भारत बनाकर रहेंगे
12) कुरूक्षेत्र: जापान के शिष्टमंडल ने किया गांव बामपुरा के किसान के खेतों का भ्रमण, समझी खेती की तकनीक
13) कैथल:सरपंचों को पुलिस ने हिरासत में लिया,दुष्यंत चौटाला का विरोध करने के लिए पहुंचे थे सरपंच, ई टेंडरिंग के विरोध में सरपंचों ने उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का काले झंडे दिखाकर विरोध जताया
14) पानीपत: स्वास्थ्य कर्मचारियों को जुटाना होगा अपने क्षेत्र के 33 प्रकार की बीमारियों से ग्रस्त रोगियों का डाटा, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम के तहत इंटीग्रेटेड हेल्थ इनफॉरमेशन प्लेटफार्म पोर्टल शुरू
15) सोनीपत- हरियाणा में थाना-चौकी प्रभारी बनने के लिए देनी होगी परीक्षा:सोनीपत पुलिस कमिश्नर के आदेश; नए के साथ पहले तैनात प्रभारी भी दायरे में
16) चंडीगढ़ को बजट में 6,087 करोड़ मिले:डिमांड से 1 हजार करोड़ कम दिए, सबसे ज्यादा खर्च एजुकेशन पर, PGI को 73 करोड़ ज्यादा मिले
17) हिसार- हांसी में रोडवेज ड्राइवरों ने किया प्रदर्शन:पे-ग्रेड 1900 से बढ़ा कर 4200 करने की मांग; काली पट्टी बांध कर किया काम
18) फरीदाबाद का सूरजकुंड मेला:स्वेट और स्पेशल कमांडो के हवाले सुरक्षा; 3 हजार से अधिक पुलिसकर्मी रहेंगे ड्यूटी पर
19) महेंद्रगढ़ में 5 फरवरी के बाद होगी सरसों की गिरदावरी:MLA अभय सिंह ने CM से मिल उठाया किसानों के नुकसान का मुद्दा