Mandi /Chamba /Kangra
*कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में अंतिम काउंसलिंग सोमवार6 फरवरी से*
*विश्वविद्यालय में अंतिम काउंसलिंग सोमवार6 फरवरी से*
विश्वविद्यालय में अंतिम काउंसलिंग सोमवार से
पालमपुर,4 फरवरी। चौसकु हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा आधारित दाखिला प्रक्रिया को लेकर अंतिम काउंसलिंग सोमवार 6 फरवरी से रखी गई है। यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि विश्वविद्यालय में पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान स्नातक कार्यक्रम के लिए 6 फरवरी को, बीएससी ऑनर्स कृषि कार्यक्रम के लिए सात फरवरी और बी.टेक फूड टेक्नोलॉजी में 8 फरवरी को रिक्त सीटों के लिए अंतिम काउंसलिंग रखी गई है। जिन आवेदकों ने प्रवेश परीक्षा को भरा है वह रिक्त सीटों से संबंधित ब्यौरा विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.hillagric.ac.in से देखकर इस प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।