*Tricity times morning news bulletin 06 February 2023*
Tricity times morning news bulletin 06 February 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 06 फरवरी, 2023 सोमवार फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष प्रतिपदा तिथि है |फाल्गुन कृष्ण पक्ष प्रतिपदा, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, माघ
संकलन : नवल किशोर शर्मा
हिमाचल प्रदेश समाचार
1) हिमाचल प्रदेश की महिलाओं को जून 2023 से 1500 रुपये प्रतिमाह मिलना शुरू होने की संभावना
2) अडानी समूह और दाड़लाघाट ट्रक ऑपरेटर यूनियन के मध्य एक और वार्ता हुई विफल
पंचकुला में हुई थी मीटिंग, रही बेनतीजा
मालभाड़े के विवाद के 53 दिन बाद सरकार की मध्यस्थता को दरकिनार कर द़ाड़लाघाट के ट्रक मालिक और अडानी कंपनी के प्रतिनिधियों ने रविवार को हरियाणा के पंचकूला में वार्ता की, लेकिन बैठक पूरी तरह से बेनतीजा रही। अडानी कंपनी के अधिकारियों ने सीमेंट ढुलाई का रेट एक अंक में देने का प्रस्ताव रखा, जिससे ट्रक ऑपरेटर उखड़ गए और बैठक बीच में छोड़कर लौट आए। ट्रक ऑपरेटर दो अंकों में मालभाड़ा मांग रहे हैं।
बकौल यूनियन उनका संघर्ष जारी रहेगा !
3) हिमाचल पथ परिवहन निगम के धर्मशाला डिपो को अप्रैल माह के पहले में मिल सकती हैं नई इलेक्ट्रिक बसें !
4) लाहुल स्पीति के दारचा दर्रे में हुआ भीषण हिमस्खलन, दो मजदूरों की मौत! रास्ता बहाल करने में जुटे थे अभागे मजदूर !
ट्राई सिटी टाइम्स राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय समाचार
1) सोमवार, 06 फरवरी 2023 के मुख्य समाचार
2) भारत सरकार की ड्रैगन पर डिजिटल स्ट्राइक, चीन के 232 ऐप पर लगाया प्रतिबंध
3) पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ का निधन, लंबे समय से थे बीमार
4) शशि थरूर ने परवेज मुशर्रफ के निधन पर शोक जताया, उन्हें ‘शांति की वास्तविक ताकत बताया
5) पाकिस्तान में स्टेडियम के पास हुआ आतंकी हमला, रोकना पड़ा मैच, 5 लोग घायल
6) बम धमाके में बाल-बाल बचे बाबर आजम और अफरीदी, क्वेटा स्टेडियम के पास हुआ आतंकी हमला!
7) गुब्बारा मार गिराए जाने पर तिलमिलाया चीन, अमेरिका को दी चेतावनी, गहरा सकता है तनाव
8) भारत के युवाओं के लिए कुछ भी असंभव नहीं है, हर लक्ष्य आसान हो जाता है : मोदी*
9) जम्मू-कश्मीर में डोडा के बाद अब रामबन के घरों में दरारें, दहशत में कई परिवार
10) पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली के खिलाफ FIR दर्ज, शराब के नशे में पत्नी पर फेंका कुकिंग पैन, की मारपीट
11) बांग्लादेश : बांग्लादेश में उपद्रवियों ने तोड़े 14 हिंदू मंदिर, मूर्तियों को तोड़कर तालाबों में फेंका
13) ‘अफसरों को करेंगे टारगेट’, J&K में अतिक्रमण अभियान को लेकर TRF की धमकी
14) नेपाल में प्रचंड सरकार पर संकट, राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी ने वापस लिया समर्थन
15) ग्लोबल ऑइल मार्केट : ग्लोबल ऑयल मार्केट का सेंटर बनता जा रहा भारत, कई देशों को दे रहा सस्ता रूसी तेल
16) कियारा आडवाणी के हाथों पर लगी सिद्धार्थ के नाम की मेहंदी! जश्न में डूबा परिवार
17) ईशा अंबानी पति आनंद पीरामल के साथ पहुंचीं जैसलमेर, कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी में होंगी शामिल
18) जयपुर के बिल्डर के प्रोजेक्ट्स में विदेश से फंडिंग: इनकम टैक्स का खुलासा, कॉन्गो गवर्नमेंट के पूर्व चीफ एडवाइजर को दिल्ली से पकड़कर ले आई टीम
19) 86 दिन बाद आज खुलेगा खाटूश्याम मंदिर: शाम 4:15 बजे से दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु, 1100 से ज्यादा जवान संभालेंगे सुरक्षा व्यवस्था
20) रामचरित मानस विवाद पर बोले CM Yogi- समय आने पर दिया जाएगा जवाब
21) केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, होली से पहले महंगाई भत्ते को बढ़ाकर 42% कर सकती है सरकार
22) इजरायली आर्मी ने अपनाया ‘योगी मॉडल’, बुलडोजर से वेस्ट बैंक में संदिग्ध हमलावरों के घर को किया जमींदोज, 6 फिलिस्तीनी घायल
23) अखिलेश यादव का बड़ा बयान, बोले-सरकार हट जाए तो सपा 3 महीने में ही जाति जनगणना कर देगी
24) टीम से बाहर होने का दर्द ही अगल होता है… पांच महीने बाद वापसी कर रहे रवींद्र जडेजा ने सुनाया दिल का हाल
25) विश्व चैम्पियन को हराकर तेजस्विन शंकर ने अमेरिका में लहराया भारत का परचम, गोल्ड मेडल किया अपने नाम
26) पाकिस्तान ने दी धमकी, कहा- हम भारत में वनडे विश्व कप खेलने नहीं आएंगे!
विस्तृत समाचार
1) पाकिस्तान में बढ़ते आतंक के खिलाफ लोग उतरे सड़कों पर, PPP-ANP की रैली, PTI ने भी निकाला ‘अमन मार्च
पाकिस्तान के कई हिस्सों में कट्टरपंथियों के हमले बढ़ गए हैं. यहां खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की मस्जिद में ब्लास्ट की हालिया घटना पर स्थानीय लोगों ने रोष जताया. 30 जनवरी को मस्जिद में हुए आत्मघाती हमले में 100 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी, जिसके बाद आमजन शुक्रवार को सड़कों पर उतरे. कई सियासी दलों ने रैलियां भी निकालीं. पाक में रैलियां ऐसे समय में हो रही हैं जब पाकिस्तान (Pakistan) आतंकवाद की लहर से प्रभावित है. खासकर खैबर पख्तूनख्वा के पुलिस लाइंस एरिया, बलूचिस्तान (Balochistan) और पंजाब के शहर मियांवाली में भी, जो भी नजदीकी इलाके हैं. इन सभी जगहों पर स्थानीय लोगों ने दहशतगर्दी के खिलाफ प्रदर्शन किया. कई सियासी दलों ने की रैलियां शांगला जिले में शुक्रवार को स्थानीय संगठनों द्वारा कई रैलियों का आयोजन किया गया. वहीं, पीटीआई, पीपीपी, अवामी नेशनल पार्टी (एएनपी) और अन्य सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेतृत्व ने भी रैलियों को संबोधित किया. इस दौरान सफेद झंडे लिए नेताओं ने पेशावर में 30 जनवरी को हुए भयानक विस्फोट के पीड़ितों के लिए न्याय और क्षेत्र में स्थायी शांति की मांग की. मुख्य रैली करोड़ा क्षेत्र से शुरू हुई और अलपुरी के जिला मुख्यालय पर पहुंचते ही अन्य लोगों के शामिल होते ही एक विशाल सभा में बदल गई. जहां वक्ताओं ने कहा कि नागरिकों की रक्षा करना संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी थी, उन्होंने अफसोस जताया कि वे रुचि नहीं ले रहे थे और केवल राजनीतिक मामलों में लगे हुए थे. ‘पेशावर त्रासदी सबसे बड़ी सुरक्षा चूक’ एएनपी नेता मुहम्मद यार खान ने कहा कि पेशावर त्रासदी “सबसे बड़ी सुरक्षा चूक”
2) पंजाब सरकार ने रेत की दरें घटाईं, पेट्रोल-डीजल पर 90 पैसे सेस बढ़ाया, कैबिनेट में लगी मुहर
चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने शुक्रवार को रेत की दरों में कमी का एलान किया। वहीं, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में सेस लगाने का प्रस्ताव पारित कर दिया गया है। शुक्रवार को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में कैबिनेट की बैठक में ये फैसला किया गया। अब पंजाब में पहले रेत की साइट पर जो रेट 9.50 प्रति क्यूबिक फुट निर्धारित किए गए थे, उन्हें अब 5.50 प्रति क्यूबिक फुट किया गया है। कैबिनेट मंत्री हरपाल चीमा और मंत्री अमन अरोड़ा ने कैबिनेट की मीटिंग के बाद यह जानकारी दी। वहीं पंजाब में पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी होने जा रही है। मंत्री अमन अरोड़ा ने बताया कि अब पेट्रोल डीजल पर 90 पैसे प्रति लीटर सेस लगा दिया गया है। इसके अलावा कैबिनेट में नई औद्योगिक और व्यापार विकास नीति को मंजूरी दे दी गई है।
3) पाकिस्तान में पेट्रोलियम उद्योग बर्बाद होने के कगार पर ? तेल कंपनियों ने शहबाज सरकार को किया आगाह
आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान के लिए एक और बुरी खबर है. तेल कंपनियों ने आगाह किया है कि देश में डॉलर की कमी और रुपये के मूल्य में गिरावट से व्यापार लागत बढ़ी है और इस वजह से पेट्रोलियम उद्योग खत्म होने के कगार पर है. इन कंपनियों की अगर मानें तो बस कुछ ही दिनों में ऑयल इडस्ट्री ढह जाएगी. समाचार चैनल जिओ न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की मांग पूरी करने के उद्देश्य से सरकार ने डॉलर पर लगी सीमा हटा दी. इससे पाकिस्तानी रुपया अंतरराष्ट्रीय बाजार में ऐतिहासिक गिरावट के साथ 276.58 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया. आईएमएफ ने राहत पैकेज बहाल करने के लिए कई शर्तें लागू की हैं, इनमें स्थानीय मुद्रा के लिए बाजार-निर्धारित विनिमय दर और ईंधन सब्सिडी को सरल करना आदि शामिल हैं. सरकार दोनों शर्तें पहले ही मान चुकी है. तेल कंपनियों ने सरकार को भेजा पत्र तेल कंपनी सलाहकार परिषद (ओसीएसी) ने तेल और गैस नियामक प्राधिकरण (ओजीआरए) और ऊर्जा मंत्रालय को भेजे एक पत्र में कहा कि रुपये की विनिमय दर में गिरावट के कारण उद्योग को अरबों रुपये का घाटा हुआ है क्योंकि उनके साख पत्र (एलसी) के लिए नई दर तय होने की संभावना है. सरकार ने विदेशी पूंजी भंडार घटने के कारण साख पत्र पर भी प्रतिबंध लगा दिए हैं. विदेशी पूंजी भंडार 27 जनवरी के आंकड़ों के अनुसार 308.62 करोड़ डॉलर रह गया था, जो सिर्फ 18 दिन के आयात के लिए पर्याप्त है. खत्म नहीं हो रही पाकिस्तान की मुश्किलें पाकिस्तान इस समय भयंकर भुगतान संतुलन संकट का सामना कर रहा है. रुपये की कीमत तेजी से गिर रही है. इसकी वजह से आयात होने वाले सामान की कीमतें आसमान छू रही हैं..