Adtv
*काँगड़ा कॉ-ऑपरेटिव बैंक लि. दिल्ली के सबसे बड़े सहकारी बैंक में हुए निर्देशक मण्डल के चुनाव*
Noida Ram Gopal
आज काँगड़ा कॉ-ऑपरेटिव बैंक लि. दिल्ली के सबसे बड़े सहकारी बैंक में हुए निर्देशक मण्डल के चुनाव में हिमाचल सोशल ग्रुप ( बी.आर. शर्मा ग्रुप) के पूरे पैनल के सभी सदस्यों को भारी मतों से विजयी हुए ।सब अवसर पर लोगों नेनिर्वाचित निदेशक मंडल को शुभकामनाएं दी एवं बैंक के सभी सदस्यों (मतदाताओं) का धन्यवाद किया।