*Tricity times afternoon news bulletin 18 September 2022*
Tricity times afternoon news bulletin 18 September 2022
ट्राई सिटी टाइम्स अपराह्न समाचार 18 सितंबर 2022
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 1 लाख से अधिक लोगों ने किया सामुहिक रक्तदान, बना विश्व रिकॉर्ड।
2) पीएम मोदी ने नामीबिया से लाए गए 3 चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा।
3) ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से ध्यान भटकाने के लिए पीएम मोदी ने खड़ा किया तमाशा, चीतों को लेकर भड़की कांग्रेस।
4) आज से 11 दिवसीय अमेरिका दौरे पर जाएंगे विदेश मंत्री जयशंकर, कई बैठकों में भाग लेंगे।
5)…. 8 चीते आ गए लेकिन 8 सालों में 16 करोड़ रोजगार क्यों नहीं आए?- राहुल गांधी ने पूछा।
6) राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के डेलिगेट्स की बैठक* राहुल गांधी को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने के समर्थन में प्रस्ताव पारित।
7) जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में गैर-स्थानीय मजदूर की हत्या में शामिल 3 आतंकी गिरफ्तार।
8) झारखंड में 30 फीट गहरी नदी में गिरी बस 7 सिख श्रद्धालुओं की मौत, 22 से ज्यादा घायल; गैस कटर से काटकर निकाले शव।
9) पूर्वी लद्दाख में 3 KM पीछे हटी चीनी सेना नई सैटेलाइट इमेज से खुलासा, गोगरा-हॉटस्प्रिंग इलाके में बहुत बड़ी पोस्ट बनाई थी।
10)… 32 साल बाद नक्सलियों से आजाद हुआ झारखंड- छत्तीसगढ़ का बूढ़ा पहाड़, उतरा एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर।
11) कड़ाके की ठंड, 16 घंटे का इंतजार… ब्रिटेन की महारानी के अंतिम दर्शन के लिए लगी 8 किमी लंबी लाइन, इंतजार में हजारों लोग।
12) हमारे दोस्त भी हमें भिखारी समझते हैं… फोन करो तो उन्हें लगता है पैसे मांगेंगे, पाक पीएम का अलग दुख।
13) बिहार के डेप्युटी सीएम की ‘धमकी’ पड़ गई भारी, हो सकती है तेजस्वी यादव की गिरफ्तारी!
14) जामिया मिल्लिया यूनिवर्सिटी की बड़ी कार्रवाई, सफूरा जरगर समेत तीन पूर्व छात्रों की एंट्री पर लगाई रोक।
15) पीएम नरेंद्र मोदी ने लॉन्च की नेशनल लॉजिस्टिक पॉलिसी, बोले- दुनिया का बदल रहा भारत के प्रति नजरिया।
16) लव जिहाद के मामले में यूपी में पहली सजा, मुस्लिम युवक को 5 साल की कैद।
17) जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने जताया देश का आभार, कहा- ‘अभीभूत हूं’।
18) ‘किसान आंदोलन में अंतरराष्ट्रीय ताकतों का हाथ’, MSP कमेटी के सदस्य कृष्ण वीर चौधरी का आरोप।
19) TB Mukt Bharat ‘प्रधानमंत्री-टीबी मुक्त भारत अभियान’ के तहत गोद लिए गए 9.5 लाख टीबी मरीज, सभी की कर सकेंगे मदद।
20) महिला फुटबॉलरों के शॉर्ट्स पहनने पर पाकिस्तान में शख्स ने उठाए सवाल, लोगों ने जमकर लगाई फटकार।
21) लद्दाख उपचुनाव कांग्रेस के ताशी टुंडुप ने भाजपा के नामग्याल को हराकर जीती लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद की टिमिसगाम सीट।
22) ब्रेकिंग मोहम्मद शमी कोविड-19 पॉजीटिव आए, ऑस्ट्रेलिया सीरीज से हुए बाहर।
TCT विस्तृत
1)मोहाली ( पंजाब) नादान छात्रा को गुस्से में उठाया कदम पड़ा महंगा ।
गई सलाखों के पीछे
आपसी कहासुनी के बाद बना डाला 50 से अधिक छात्राओं का नग्न MMS !
अपने बॉयफ्रेंड को भेज कर कराया MMS वायरल !
हिमाचल प्रदेश की मूल निवासी है छात्रा !
सख्ती से पूछताछ पर बताया सहपाठियों द्वारा लगातार दुर्व्यवहार किए जाने पर बदला लेने की नियत से MMS बना डाला !
2) चावल की थोक दामों मे गिरावट, केंद्र सरकार के एक्सपोर्ट पर बैन का दिखा असर, दुनिया मे खलबली
बढ़ती महंगाई और बाजार की अस्थिरता को संतुलित बनाए रखने के लिए सरकार अपनी तरफ कई प्रयास कर रही है. ऐसे में गेहूं-चावल के आयात पर रोक भी ऐसा ही एक कदम है. सरकार के टूटे चावल के एक्सपोर्ट पर बैन लगाने और गैर-बासमती पर 20% एक्सपोर्ट ड्यूटी लगाने का असर अब घरेलू बाजार पर दिखने लगा है. बाजार में चावल सस्ता होने लगा है. पिछले एक हफ्ते में थोक में चावल की कीमतों में 100 से 200 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट देखने को मिली है.
चावल की कीमतों में गिरावट के बारे में विस्तार से बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के असीम मनचंदा ने कहा कि पिछले एक हफ्ते में चावल के दाम में गिरावट देखने को मिली है. थोक में चावल के भाव 100 रुपये से 200 रुपये प्रति क्विंटल तक गिरे हैं, हालांकि रिटेल के कीमतों में गिरावट आने में थोड़ा वक्त लगेगा.
असीम ने गिरावट की वजह बताते हुए कहा कि 9 सितंबर से सरकार ने टुकड़ा चावल के एक्सपोर्ट को बैन कर दिया है. इसके साथ ही सरकार ने गैर-बासमती चावल पर 20% एक्सपोर्ट ड्यूटी लगाई है, जिसकी वजह से चावल की थोक कीमतें नीचे आती हुई दिखी हैं. सरकार द्वारा ड्यूटी लगाने की वजह से चालू वित्त वर्ष में 40-50 लाख टन चावल का एक्सपोर्ट गिरने की आशंका है..
3) एक और झटका- अब उद्धव ठाकरे का शिवसेना के 12 प्रदेश अध्यक्षों ने छोड़ा साथ, एकनाथ शिंदे को दिया समर्थन
शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे को उनके नेता लगातार झटके दे रहे हैं. एकनाथ शिंदे के बगावत कर मुख्यमंत्री बनने के बाद से कई नेता उद्धव का साथ छोड़ चुके हैं. शिवसेना नेताओं ने उन्हें एक झटका और दिया है. पार्टी के 12 राज्यों के प्रमुखों ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे वाले गुट को समर्थन दिया है.
महाराष्ट्र में 2019 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद शिवसेना ने पारंपरागत सहयोगी बीजेपी से अलग हो गई थी. उसका कहना था कि बीजेपी अपने उस वादे से मुकर रही है, जिसमें दोनों दलों के बीच बारी-बारी से मुख्यमंत्री पद को साझा करने की बात कही गई थी. हिंदुत्व की राजनीति करने वाले इन दोनों दलों के संबंध उस समय और बिगड़ गए उद्धव ठाकरे ने एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बना ली. उसने इन दलों के साथ मिलकर महाविकास अघाड़ी नाम से गठबंधन भी बना लिया. .
4)चीनी कंपनियों के खिलाफ ED का एक्शन, HPZ से जुड़ी कंपनियों और पेंट गेटवे पर की रेड, करोड़ों रुपये सीज
प्रवर्तन निदेशालय ने एप्प बेस टोकन कंपनी HPZ से जुड़ी कंपनियों और पेमेंट गेटवे के साथ-साथ बैंक की ब्रांच पर रेड की है. ईडी ने ये छापेमारी दिल्ली, गुरुग्राम, मुम्बई, पुणे, चेन्नई, हैदराबाद, जयपुर, जोधपुर और बंगलोर के ठिकानों पर की. दरअसल, इस एप्प का नाम है HPZ जोकि टोकन आधारित एक एप है. ईडी ने इस मामले में PMLA के तहत कार्रवाई की है.
ईडी के मुताबिक, HPZ एक एप्प बेस टोकन कंपनी है जिसके जरिये निवेशकों को बिटकॉइन माइनिंग मशीन और क्रिप्टो करेंसी में पैसा लगाने पर बड़े मुनाफे का वादा किया जाता था. ये कंपनी निवेशक को पैसा डबल होने का लालच देते थे और अपने HPZ एप्प के टोकन में पैसा लगवाते थे. पैसा यूपीआई और दूसरे पेमेंट गेटवे के जरिये लिया जाता था. जिसमें से कुछ अमाउंट निवेशक को वापस भेज दिया जाता था और बाकी पैसा कुछ कंपनी के एकाउंट और दूसरे गेट वे के जरिये ट्रांसफर कर दिया जाता था. जिसे डिजिटल और वर्चुअल करेंसी में इन्वेस्ट कर दिया जाता. बाद में ये जालसाज निवेशकों को पैसा देना बंद करके अपनी वेबसाइट को बंद कर देते थे.
ईडी को जांच के दौरान पता चला कि HPZ टोकन मेसर्स, लिल्लीऑन टेक्नोकैब प्राइवेट लिमिटेड और मेसर्स, शिगू टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड चला रहे थे जो चाइना से कंट्रोल हो रही कंपनी से जुड़े हुए थे. जांच में ये भी पता चला कि ये दूसरी कंपनियां जनता से उनका पैसा अलग-अलग एप्प, गेमिंग वेबसाइट, लोन वेबसाइट में भी लगवाया करती थीं..
5) सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता IP सिंह की जमानत याचिका फिर खारिज, कोर्ट में बेहोश होकर गिर पड़े
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आईपी सिंह की जमानत याचिका आज एमपी एमएलए कोर्ट ने पुनः खारिज कर दी. इस दौरान कोर्ट रुम में ही गश खाकर गिरे आईपी सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके पहले कल एमपी-एमएलए कोर्ट ने आईपी सिंह की अंतरिम जमानत के प्रार्थना पत्र को निरस्त कर दिया था और उन्हें जेल भेज दिया था.
आज आरपी सिंह ने पुनः एमपी-एमएलए कोर्ट में प्रथम जमानत प्रार्थना पत्र दाखिल किया, जिसे कोर्ट ने निरस्त करते हुए उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है. इसी बीच कोर्ट रूम में ही आईपी सिंह की तबीयत खराब हुई और वह गश खाकर गिर पड़े. इन्हें पुलिस अभिरक्षा में जिला मेमोरियल अस्पताल लाया गया, जहां से आईपी सिंह को केजीएमयू लखनऊ रेफर कर दिया गया है..
6) SCO में मोदी-पुतिन की मुलाकात, PM बोले- आज का युग युद्ध का नहीं, रूसी राष्ट्रपति ने यूक्रेन से जंग जल्द खत्म करने पर दिया जोर, रूस आने का दिया न्योता, मोदी से कहा- ‘हैप्पी बर्थडे इन एडवांस’
उज्बेकिस्तान के समरकंद में SCO की मीटिंग से इतर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन की मुलाकात हुई. दोनों के बीच करीब 50 मिनट बातचीत हुई. इस दौरान मोदी ने कहा, आज भी दुनिया और खासकर विकासशील देशों के सामने फूड सिक्योरिटी, फ्यूल सिक्योरिटी और उर्वरक जैसी बड़ी समस्याएं हैं. हमें इनके लिए रास्ते निकालने होंगे. आपको भी इन्हें लेकर पहल करनी होगी.
मोदी ने कहा- मैं आपका और यूक्रेन का आभार व्यक्त करना चाहूंगा कि संकट के काल में शुरू में जब हमारे हजारों छात्र यूक्रेन में फंसे थे. आपकी और यूक्रेन की मदद से हम उन्हें निकाल पाए. मोदी ने कहा कि आज का युग जंग का नहीं है. हमने फोन पर कई बार इस बारे में बात भी की है कि लोकतंत्र कूटनीति और संवाद से चलता है.
मोदी ने कहा कि हम पिछले कई दशकों से हर पल एक-दूसरे के साथ रहे हैं। आज SCO समिट में भी आपने भारत के लिए जो भावनाएं व्यक्त की हैं, उसके लिए मैं आपका आभारी हूं. पुतिन ने मोदी से कहा, मैं यूक्रेन से जंग पर आपकी स्थिति और आपकी चिंताओं से वाकिफ हूं. हम चाहते हैं कि यह सब जल्द से जल्द खत्म हो. हम आपको वहां क्या हो रहा है, इसकी जानकारी देते रहेंगे. उन्होंने कहा कि भारत की तरफ से की गई फर्टिलाइजर की मांग को हम पूरा करेंगे. ऊर्जा के क्षेत्र में हम मदद करेंगे. भारत-रूस को वीजा फ्री टूरिज्म पर विचार करना चाहिए.
पुतिन ने मोदी से कहा, ‘उन्हें पता है कि भारतीय प्रधानमंत्री शुक्रवार को अपना जन्मदिन मनाएंगे, लेकिन यह रूसी परंपरा नहीं है कि पहले से ही जन्मदिन की बधाई दी जाए. इसलिए मैं आपको विश नहीं कर सकता है. मैं मित्र देश भारत को शुभकामनाएं देता हूं. दरअसल, कल 17 सितंबर को मोदी का जन्मदिन है..
7) केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव को बताया मानसिक रूप से अस्वस्थ, बोले- मैं डॉक्टर होता तो इलाज कर देता
उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर अपने निर्धारित कार्यक्रम से काफी देरी से पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला. लखीमपुर कांड पर हो रही बयानबाजी को लेकर उन्होंने कहा कि जो शीशे के घर में रहते हों उन्हें दूसरों के घर पर पत्थर नही फेंकना चाहिए. मौर्य ने कहा कि, लखीमपुर कांड में पीड़ित परिवार के साथ बीजेपी की संवेदनाएं हैं और घटना में जो भी दोषी है वह बक्शा नहीं जाएगा. घटना के किसी भी दोषी को अगर अखिलेश यादव बचाना चाहें तो बचा नहीं पाएंगे.
डिप्टी सीएम ने कहा कि, मदरसे पर हो रहे सर्वे को लेकर उन्होंने कहा कि मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले लोग मदरसे के सर्वे को गलत दिशा दे रहे हैं. देश के विरोधियों के अंदर अखिलेश यादव को वोट दिखाई देता है. अखिलेश यादव तनाव में हैं और वे मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं. अगर हम डॉक्टर होते तो अखिलेश का इलाज करते. हमें अखिलेश के प्रति सहानुभूति है. अखिलेश के विधायकों में भगदड़ मची है!