पाठकों के लेख एवं विचार

*#सोलन_ही_पुराना_बघाट_है #हेमांशु_मिश्रा*

1 Tct
Tct chief editor

#सोलन_ही_पुराना_बघाट_है

#हेमांशु_मिश्रा

माँ शूलनी का शहर सोलन
तेरी अलग ही चाल है
तेजी से बढ़ता
कदम मिलाता
उन्नति करता
विश्वविद्यालय परिसर
औद्योगिक इकाइयां
मशरूम नगरी
मॉल और हाट है
सोलन ही पुराना बघाट है।

बाइस घाटों में समाए
हिमाचल को अपने मे बसाए
कोटला नाला,
ब्रूरी,
सपरून,
चंबाघाट है
सोलन ही पुराना बघाट है।

ठोडो खेल
तीर कमान
यहाँ की शान है
सोलन की विरासत
ठोडो मैदान है
टैंक रोड ,
पैलेस रोड में टहलता
शाम के समय
मॉल रोड में
मिलता जुलता
अभिवादन करता
सोलन वाह क्या बात है
टमाटर
काफल
गुलाब जामुन की
सच मे नही कोई काट है
सोलन ही पुराना बघाट है।

तेजी से बदला है सोलन
बाईपास से फैला है सोलन
तरक्की पसन्द
व्यवहार कुशल
अजब तहजीब लिए
यहां कई सोपान है
मोहन शक्ति पार्क,
जटोली
नौणी
सोलन में विशेष सौगात है
सोलन ही पुराना बघाट है

Hemanshu Mishra

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button