Tricity times morning news bulletin 09 February 2025


Tricity times morning news bulletin 09 February 2025
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 09 फरवरी, 2025 रविवार माघ माह के शुक्ल पक्ष द्वादशी तिथि है |माघ शुक्ल पक्ष द्वादशी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, माघ
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal pradesh headlines
1) सुजानपुर के पूर्व विधायक राजिंदर राणा ने दिल्ली की जीत को एतिहासिक करार देते हुए कहा कि दिल्ली की जनता ने अरविन्द केजरीवाल के अहंकार पर पूर्ण विराम लगा दिया है ! वहीं कॉंग्रेस पार्टी पूरी तरह क्लीन बोल्ड हो गई है ! उन्होंने आगे कहा कि अब कहाँ हैं स्टार प्रचारक बनकर दिल्ली गए हिमाचल प्रदेश के कद्दावर मुख्यमंत्री
2) दिल्ली के आम जनमानस ने केजरीवाल को दिखा दिया है आईना, कांग्रेस की पूरी तरह डूब गई लुटिया: पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल
3) भाजपा के प्रदेश महामंत्री तथा गद्दी नेता त्रिलोक कपूर ने कहा कि उम्मीद है कि अरविंद केजरीवाल जी को वास्तविक आम आदमी की वोट शक्ति का असली अंदाजा हो गया होगा और वे अब भाजपा को कम कर के आंकने की भूल नहीं दोहराएंगे… अब दिल्ली डबल इंजन की रफ्तार के साथ आगे बढ़ेगी !
4) हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा ने दी भाजपा कार्यकर्ताओं की मुबारकबाद
दिल्ली में भाजपा की प्रचंड विजय श्री पर विधायक सदर हमीरपुर आशीष शर्मा ने सभी दिल्ली वासियों व भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई दी है। उन्होंने आगे कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को दिल्ली वालों ने अपनी सर आँखों पर बैठाया है। मोदी जी हमेशा ही दिल्ली वालों के दिल में बसे हैं। सरकार में देश का दिल राजधानी दिल्ली विकास की नई गाथा लिखेगा। शीर्ष नेतृत्व एवं दिल्ली के भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत के कारण आज दिल्ली में भाजपा ने जीत का परचम लहराया है। झूठ, फरेब, जनता को बरगलाने और भ्र्ष्टाचार की राजनीति करने वालों को दिल्ली वासियों ने घर बैठाया है। उन्होंने समस्त शीर्ष नेतृत्व व सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी है।
Tricity times news
1) PM बनने की ललक और CM भी ना रहने की कसक… अब क्या करेंगे अरविंद केजरीवाल ? सुधांशु त्रिवेदी
2) ‘झाड़ू’ के साथ होता ‘हाथ’ तो कुछ और होती बात? वो सीटें जहां AAP को बीजेपी ने नहीं, कांग्रेस ने हराया!
3) केंद्र के साथ लड़ाई, भय फैलाने वाली रणनीति… दिल्ली में AAP ने अपनी जमीन खो दी
4) संघ, संगठन और CM योगी… मिल्कीपुर में साबित हुए तुरूप का पत्ता, जानिए BJP की जीत की वजह
मिल्कीपुर की जीत ने एक बार फिर साबित किया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अगर ठान लेते हैं तो पूरा करके ही दम लेते हैं. मिल्कीपुर वो सीट है, जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हारने का जोखिम नहीं उठाया
5) मेक्सिको… ट्रक से भीषण टक्कर के बाद बस में लगी आग, जिंदा जल गए 41 लोग
6) Sony PlayStation की सर्विस दोबारा शुरू हुईं, 24 घंटे तक परेशान हुए यूजर्स
7) दिल्ली में जीरो की हैट्रिकः BJP में जश्न, AAP में मातम लेकिन कांग्रेस का तो खेल ही खत्म
8) भोपाल में 110 दुकानों पर चलेगा बुलडोजर… 1000 पुलिसकर्मी, 8 एसडीएम की लगाई ड्यूटी
9) ‘बाप तो बाप रहेगा…’, जीत के बाद आतिशी का डांस, Video देख स्वाति मालीवाल बोलीं- ये कैसी ‘बेशर्मी’
10) AMU हॉस्टल में बीफ़ बिरयानी के नोटिस पर बवाल, VC ने पूछा ऐसी गलती कैसे हुई?
