Mandi/ Palampur/ DharamshalaMandi /Chamba /Kangraधार्मिक

*6 जून महामहिम राज्यपाल होंगे जगत तारिणी मंदिर, खडूल उत्सव के मुख्य अतिथि*

1 Tct
Tct chief editor
6 जून महामहिम राज्यपाल होंगे जगत तारिणी मंदिर, खडूल उत्सव के मुख्य अतिथि ।

इस वर्ष माता जगत तारिणी मंदिर खडुल रजत जयंती वर्ष समापन समारोह के लिए महामहिम राज्यपाल हिमाचल प्रदेश, श्री शिव प्रताप शुक्ला जी को वतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया है। राज्यपाल महोदय पूर्ण आहूति कार्यकम में विराजमान होंगे।

माता जगततारिणी मंदिर खडुल में रजत जयंती वर्ष समापन के अवसर पर होने वाले भव्य आयोजन में भाग लेने के लिए डॉक्टर राकेश शर्मा ने भक्तों से की अपील.

माता जगत तारिणी मंदिर खडुल के रजत वर्ष समापन होने पावन, पुनीत एवं प्रांजल अवसर पर डॉक्टर राकेश शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में एवं असंख्य भक्तों के सहयोग से भव्य एवं दिव्य सांस्कृतिक एवं धार्मिक उत्सव का आयोजन किया जाएगा।

पंडितों एवं भक्तों की मानें तो माँ की महिमा निराली एवं अपरंपार है, जो भी श्रद्धालु निष्ठा एवं श्रद्धा भाव से माँ के दर पर आते हैं, मातारानी उनकी सारी मुरादें पूरी करती है। मंदिर स्थापना के रजत जयंती समापन समारोह के उपलक्ष्य में इस उत्सव का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम के मुख्य संयोजक एवं आयोजक डॉक्टर राकेश शर्मा ने भक्तों से इस दिव्य एवं भव्य आयोजन में भाग लेने हेतु अपील की और उन्होंने कहा कि आप सभी भक्त आइए और मातारानी के दरबार में अपनी अर्जी लगाइए। मातारानी आपकी सभी इच्छाओं, कामनाओं एवं मुरादों को पूरी करेगी।

माता जगत तारिणी मंदिर खडुल के रजत जयंती वर्ष समापन समारोह के अवसर पर महामहिम राज्यपाल, हिमाचल

प्रदेश जी को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया है.

आपने कार्यक्रम में होने वाले खेल आयोजनों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की पूरी जानकारी दी।

सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन इस प्रकार होगा :-

4 जून 2022 से एक वर्ष रजत जयंती वर्ष के रूप में मनाया गया, जिसका समापन समारोह 6जून 2023 को किया जायेगा। पिछले • वर्ष जून 2022 में रजत वर्ष जयंती की शुरुवात हो गई थी।

4 व 5 जून 2023 के दिन वॉलीबॉल प्रतियोगिता एवं सायंकाल 6 बजे से 8 बजे तक माता की चौकी का आयोजन किया जाएगा।। कार्यक्रमों के लिए पुरस्कार भी रखे है। आप ने यह भी बताया की पूर्व में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री, बड़े अधिकारी एवं उद्यमियों ने भी माता के दरबार में हाजरी लगाई है।

6 जून 2023 के दिन प्रातः काल 11 बजे से यज्ञ की पूर्ण आहुति, 11 से 2 बजे तक भंडारा तथा 2 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम, 3 बजे से कुश्ती प्रतियोगिता एवं रात्रि 9 बजे से ज्योति प्रचंड जागरण ।

समारोह में अन्य विशिष्ठ अतिथियों के रूप में “दिव्य प्रेम सेवा मिशन” के संस्थापक डॉ आशीष गौतम माता का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। इसके अतिरिक्त श्री विपिन परमार, विधायक एवं पूर्व विधान सभा अध्यक्ष श्री आशीष बटेल विधायक एवम् मुख्य संसदीय सचिव श्री गोकुल बटेल सलाहकार सूचना प्रौद्योगिकी मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश, डॉ नितिन अग्रवाल प्रबंध निदेशक ब्लिस आयुर्वेद एवम् डॉ निपुण जिंदल उपायुक्त जिला कांगड़ा को आमंत्रित किया गया है।

साथ ही माता के प्रति अगाध श्रद्धा से ओतप्रोत उत्तरप्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल सहित पूरे भारत से कई गणमान्य एवं असंख्य भक्त मौजूद रहेंगे ।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button