Mandi /Chamba /KangraHimachal
*रोटरी आई अस्पताल मारंडा शनिवार 10 जून को पूर्णतया बंद रहेगा*
Maranda..Naval kishore
रोटरी आई अस्पताल मारंडा शनिवार 10 जून को पूर्णतया बंद रहेगा। उक्त जानकारी देते अस्पताल के डायरेक्टर डाक्टर सुधीर सलोत्रा ने बताया कि अस्पताल प्रांगण में होने जा रही दो दिवसीय हिम आईकॉन 2023 ऑप्थल्मोलॉजी कोंफ्रेंस के तहत अस्पताल को बंद रखने का फैसला लिया गया है। शनिवार और रविवार को आपातकालीन सेवाएं भी बंद होगी।