*एक अद्भुत दान: पालमपुर में राधा कृष्ण मंदिर में स्थायी स्टेज का निर्माण राजिंदर वर्मा द्वारा करवाया गया*
होटल राज गोल्डन पालमपुर के मालिक राजेंद्र वर्मा जी जन्माष्टमी के उपलक्ष में राधा कृष्ण मंदिर में राधा कृष्ण के नाम से एक स्टेज बनवाया


*एक अद्भुत दान: पालमपुर में राधा कृष्ण मंदिर में स्थायी स्टेज का निर्माण राजिंदर वर्मा द्वारा करवाया गया*

होटल राज गोल्डन पालमपुर के मालिक राजेंद्र वर्मा जी जन्माष्टमी के उपलक्ष में राधा कृष्ण मंदिर में राधा कृष्ण के नाम से एक स्टेज बनवाया
होटल राज गोल्डन के मालिक, महान दानी, राजेंद्र वर्मा जी ने जन्माष्टमी के पावन अवसर पर राधा कृष्ण मंदिर में एक अत्यंत सुंदर और भव्य स्टील का स्टेज बनवाया है। यह स्टेज राधा कृष्ण के नाम से जाना जाएगा और यहां भविष्य में धार्मिक प्रवचन, कथा वाचन और अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इससे पहले, मंदिर में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए अस्थायी स्टेज बनाया जाता था। राजेंद्र वर्मा जी ने बताया कि उनकी यह इच्छा थी कि मंदिर में एक स्थायी स्टेज हो जहां कथावाचक और ज्ञानी लोग अपना प्रवचन दे सकें।
इस स्टेज का निर्माण बहुत ही सुंदर, आकर्षक और दिल की गहराइयों से किया गया है, जो मंदिर की सुंदरता में चार चांद लगाएगा। भक्तजन राजेंद्र वर्मा जी के इस दान की भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे हैं और उनकी इस महान दानशीलता को सलाम कर रहे हैं।
जय श्री कृष्णा! राजेंद्र वर्मा जी को इस अद्भुत दान के लिए हार्दिक बधाई और धन्यवाद!