Uncategorized

*Tricity times morning news bulletin 03 July 2023*

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 03 July 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 03 जुलाई, 2023 सोमवार आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष पूर्णिमा तिथि है |आषाढ़ शुक्ल पक्ष पूर्णिमा, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, आषाढ़ |आज है पूर्णिमा, सत्य व्रत, गुरु पूर्णिमा, व्यास पूजा, सत्य व्रत तथा पूर्णिमा व्रत

संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) नीयत में खोट और गरीब पर चोट’, जनता से पीएम मोदी की अपील; विपक्षियों की गारंटी से रहें सतर्क

2) PM मोदी बोले- कांग्रेस की गारंटी मतलब नीयत में खोट, शहडोल की सभा में कहा- झूठी गारंटी के धोखे को पहचानें

3) जेपी नड्डा ने की चुनावी तैयारियों की समीक्षा, क्षेत्रीय बैठकों के लिए रोडमैप को दिया अंतिम रूप

4) बालासोर ट्रेन हादसा… 20 दिन की CBI जांच, नतीजा 0,महीना गुजरा, स्टेशन मास्टर-जूनियर इंजीनियर समेत पूरा स्टेशन स्टाफ हिरासत में

5) तेलंगाना के खम्मम में राहुल गांधी की हुई जनसभा, चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी , पूर्व सांसद पोनुलेटी श्रीनिवास रेड्डी कांग्रेस में शामिल

6) राजस्थान को मिल गई दूसरी वंदे भारत ट्रेन की सौगात, PM मोदी 7 जुलाई को करेंगे उद्घाटन,यह ट्रेन जोधपुर- गुजरात के साबरमती के बीच चलेगी

7) बृजभूषण के खिलाफ दायर चार्जशीट पर नहीं हुआ विचार, लगातार दूसरी बार टली सुनवाई, फिर मिली तारीख.

8) मानसुन सत्र:’उम्मीद है सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा करने देगी’, कांग्रेस बोली- उन पर भी जिस पर चुप हैं पीएम

9) 25 सालों में भारत दुनिया में सनातन की रोशनी फैलाएगा, तमिलनाडु के गवर्नर रवि बोले- यदि आप कमजोर हैं तो दुश्मनों से घिरे हुए हैं

10) बीजेपी खोलेगी गहलोत सरकार की पोल, 5 जुलाई को बीकानेर में पशुपालकों के सम्मेलन से होगी अभियान की शुरुआत

11) ओवैसी की आज जयपुर के रामलीला मैदान में सभा, प्रदेश की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में ओवैसी की पार्टी AIMIM

12) तीस्ता सीतलवाड़ को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात HC के आदेश पर लगाई रोक; दी जमानत

13) सत्ता विरोधी लहर, गुटबाजी, पलायन… ‘महाराज’ सिंधिया के ‘वफादार’ दे रहे दगा! अब क्या होगा बीजेपी का मध्यप्रदेश में आगे का प्लान

14) मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के बीच दल-बदल देखा जा रहा है. बीजेपी में सत्ता विरोधी लहर की अटकलें हैं. पिछले तीन महीने में बीजेपी के तीन नेता कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं,ज्योतिरादित्य सिंधिया के दो वफादारों ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है.

15) राहुल कनाल शिंदे गुट में हुए शामिल, आदित्य ठाकरे को यह पर्सनल झटका; BMC चुनावों पर होगा असर?

16) फ्रांस में हिंसा, राष्ट्रपति मैक्रों ने जर्मनी दौरा टाल दिया, प्रदर्शनकारियों ने 2 हजार कारें जलाईं; 1300 दंगाई गिरफ्तार, सड़कों पर बख्तरबंद गाड़ियां तैनात

17) 1975 के बाद पहली बार वनडे वर्ल्ड कप में नहीं दिखेगी वेस्टइंडीज टीम, क्वॉलीफायर्स में स्कॉटलैंड ने हराया

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

भतीजे के दांव से बिगड़ा चाचा का गेम? 2024 के लिए ऐसे गड़बड़ाया शरद पवार का गणित

महाराष्ट्र में रविवार को हुए नाटकीय घटनाक्रम के तहत एनसीपी नेता अजित पवार ने शिंदे सरकार में बतौर डिप्टी सीएम शपथ ले ली। अजित पवार के इस कदम ने महाराष्ट्र के सियासी जगत में हलचल मचा दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button