Thursday, September 28, 2023
देशMorning news*Tricity times morning news bulletin 27 July 2023*

*Tricity times morning news bulletin 27 July 2023*

Must read

1 Tct
Tct

Tricity times morning news bulletin 27 July 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 27 जुलाई, 2023 गुरुवार श्रावण माह के शुक्ल पक्ष नवमी तिथि है |श्रावण शुक्ल पक्ष नवमी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, श्रावण

संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) जयसिंहपुर (कांगड़ा) सर्टिफिकेट में होशियारी से जन्मतिथि बदल कर 6 साल अधिक कर ली सरकारी नौकरी !

जन्मतिथि में छेड़छाड़ कर अधिक समयावधि तक सरकारी नौकरी करने वाले जालसाज कर्मचारी पर स्टेट विजिलैंस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
हिमाचल प्रदेश राज्य सतर्कता तथा एवं भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो ने इस आशय की शिकायत मिलने के पश्चात मामले की जांच शुरू की थी और जांच के उपरांत उक्त कर्मचारी पर धारा 420, 467, 468, 471 के अंतर्गत मामला दर्ज किया है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जल शक्ति विभाग में कार्यरत उक्त कर्मचारी पर आरोप है कि उसने जालसाजी कर दस्तावेजों में अपनी जन्म तिथि 25 मई 1954 के स्थान पर 25 नवम्बर 1960 दिखाकर विभाग में 6 वर्ष से अधिक अतिरिक्त नौकरी की। उक्त कर्मचारी विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में कार्यरत था। राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो ने जांच में प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए जाने पर मामला दर्ज किया है। राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो धर्मशाला के पुलिस अधीक्षक बलवीर सिंह ने कहा कि जयसिंहपुर के अवतार सिंह के विरुद्ध विजिलैंस द्वारा जांच में आरोप सही पाए गए हैं।

2) हिमाचल में 3 जगह बादल फटने से तबाही, सरकार ने कैबिनेट मीटिंग में लिए अहम फैसले

3) हिमाचल प्रदेश में आगामी दो दिनों की बारिश को लेकर मौसम विभाग ने किया ऑरेंज अलर्ट जारी । मौसम विभाग ने प्रदेश के 8 जिलों चम्बा, कांगड़ा, शिमला, कुल्लू, मंडी, बिलासपुर, सोलन व सिरमौर जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं रामपुर और ठियोग सब डिवीजन में सड़कें बंद होने और भारी बारिश के चेतावनी को लेकर सभी सरकारी व निजी स्कूल 28 जुलाई तक बंद कर दिए गए हैं।

4) मंडी ब्यूरो, थुनाग बाजार में बाड़ से बह कर आई लकड़ियों की जांच की जानी चाहिए = कौल सिंह ठाकुर
वरिष्ठ कॉंग्रेस नेता कौल सिंह ने कहा है कि संकट की इस घड़ी में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर आरोप प्रत्यारोप की राजनीति करने से बाज आएं ! उन्होंने कहा कि आखिर वहां चल क्या रहा है, किसने इतने सारे पेड़ों को काट काट कर मिट्टी के नीचे दबाया हुआ था जो बादल फटने के बाद एकाएक ही बह कर बाहर आ गए ! उन्होंने आगे कहा कि जहां प्रदेश में बाकी स्थानों पर बाड़ मुआवजा राशि प्रति परिवार दस हजार बांटी गई थी वहीं मंडी के सिराज में एक लाख रुपये प्रति परिवार बांटी गई है, क्या उन्हें वो सब नजर नहीं आता ?
मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखू ने खुद सिराज क्षेत्र का दौरा किया था और राहत कार्य का जायजा लिया था !

5) सरकाघाट, निर्माण कंपनियों की मनमानी कर रही है परेशान : भूपेंद्र सिंह

हमीरपुर के अवाहदेवी से सरकाघाट, पाड़छु, धर्मपुर से होकर गुजरते हुए मंडी के लिए बन रहे राष्ट्रीय उच्च मार्ग को बना रही सूर्या कंस्ट्रक्शन कंपनी के रवैय्ये से त्रस्त हो कर धर्मपुर के विधायक को आखिर पुलिस अधीक्षक मंडी के खिलाफ पुलिस प्राथमिकी दर्ज करवानी पड़ी है। सूर्या कम्पनी न तो किसी प्रशासनिक अधिकारी के निर्देशों को मानती है और न ही जनता के नुमाइंदों की बात सुनती है। माकपा नेता व पूर्व जिला पार्षद भपेंद्र सिंह ने इस पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि केवल इसी उच्च मार्ग में ही ये स्थिति नहीं है बल्कि प्रदेश व जिला के दूसरे हिस्सों में बन रहे फोर लेन मार्गों , उच्च मार्गों व अन्य निजी क्षेत्र के निर्माण कार्य को करने वाली कम्पनियों की भी यही हालत है और केन्द्र तथा राज्य सरकार इन पर कोई नियंत्रण नहीं रख पा रही है। सभी सड़कों के निर्माण में न तो कटिंग सही तरीके से की जाती है और न ही मलवा डंपिंग साईटों में रखा जाता है। यही नहीं, अनियन्त्रित भारी कटिंग के कारण आसपास स्थित मकान दुकानों के वज़ूद को ही खतरा पैदा हो गया है ! अगर कोई जनप्रतिनिधि कम्पनी से बात करने की कोशिश करता है तो कम्पनी के मामूली कारिंदों द्वारा भी उसके साथ भी बदतमीजी और दुर्व्यवहार किया जाता है !

6) कुल्लू : मनाली पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक महिला से 200 ग्राम चरस बरामद की है !

7) हिमाचल प्रदेश समाचार : हिमाचल में नौ निजी बीएड कॉलेजों पर बिना मंजूरी सीटें बढ़ाने का आरोप, जांच शुरू

8) राज्यसभा में हाटी एसटी विधेयक पारित, सिरमौर व शिमला में जश्न का माहौल

9) हिमाचल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह का दावा, प्रदेश सरकार और संगठन में बिल्कुल भी समन्वय नहीं ! यह बात उन्होंने मल्लिकार्जुन खड़गे से कही
प्रतिभा सिंह ने चंद्र कुमार के एक बयान ‘सीमित परिवार सुख का आधार जहां ज्यादा मंत्री होते हैं वहां विभागों को लेकर लड़ाई होती है’ पर अपनी बात रखते हुए कहा कि हमें सभी जिलों को महत्व देना चाहिए! मैं यह नहीं कहती कि सबको मंत्री बना दिया जाए ! उदाहरण लीजिए हम बिलासपुर को कुछ नहीं दे पाए, कांगड़ा पर बड़ी मात्रा में विधायकों ने हमें जिताया उनको भी तो आखिर रिप्रेजेंटेशन मिलना चाहिए था ! हम चाहते हैं कि लोग ऐसा महसूस ना करें कि सरकार बनने के बाद हमें नजरअंदाज किया जा रहा है जबकि जीत दर्ज करने और सरकार बनाने हेतु वास्तविक मेहनत हमने की है !

10) किन्नौर में अनियंत्रित होकर सतलुज नदी में गिरी जीप, दंपती समेत तीन लापता

11) प्रदेश हाई कोर्ट : हिमाचल प्रदेश सरकार को फटकार लगाई

झगड़ालू मुकदमेबाजी के बजाय जिम्मेवारी से काम करें अधिकारी, हर छोटे बड़े मामले को लेकर अदालतों के दरवाजे ना खटखटाने लगें

12) हाटी ट्राइबल बिल : पांच दशक लंबा संघर्ष लाया रंग, हाटी बिल राज्यसभा से भी पारित… खुश हुए हाटी सिरमौर से लेकर शिमला तक नाटी

13) एप्पल सीजन : चंडीगढ़ और पंचकूला में 1800 रुपये प्रति पेटी बिका सराज का सेब

14) सोलन न्यूज : बद्दी में घटिया और जाली दवाएं बनाने के मामले में सप्लायर हुआ मोहाली से गिरफ्तार !

15) काफी तेजी से काम कर रहे हैं विधायक : यह उक्ति हमारी नहीं अपितु जयसिंहपुर के आम जनमानस की है ! ट्राई सिटी टाइम्स द्वारा किए गए एक स्वतंत्र सर्वे में यह बात निकलकर सामने आई है कि बीते दिनों विधायक यादवेन्द्र गोमा द्वारा जयसिंहपुर में गांव गांव स्तर पर आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित करने के बाद बहुत से लोगों के रुके हुए कार्यों में प्रगति हुई, जिससे आम जन काफी खुश हुआ है और विधायक के प्रयासों की काफी सराहना करते देखा जा रहा है !

हिमाचल प्रदेश सरकार ने 22 खंड विकास अधिकारियों  के तबादले किये गए हैं। सचिव ग्रामीण विकास प्रियतु मंडल ने तबादला आदेश जारी किए हैं। यशपाल को परियोजना निदेशक बिलासपुर, ओम प्रकाश को को परियोजना निदेशक चंबा, राजकुमार को परियोजना निदेशक हमीरपुर, चंद्रवीर को परियोजना निदेशक कांगड़ा, सिकंदर को परियोजना निदेशक किन्नौर, पारुल कटयार को परियोजना निदेशक लाहौल-स्पीति, जयवंती को परियोजना निदेशक कुल्लू, कीर्ति चंदेल को परियोजना निदेशक शिमला लगाया गया है।

ट्राई सिटी राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय समाचार

1) भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुकी है : प्रधानमंत्री मोदी

2) संजय सिंह को उनके घटिया व्यवहार तथा असंसदीय आचरण का खामियाजा भुगतना पड़ा है और इसमें किसी भी अन्य पक्ष का दोष नहीं है : दिल्ली भाजपा

3) 2024 की जीत के बाद दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमिक शक्ति बनेगा भारत, तीसरी बार भी भाजपा ही सरकार बनाएगी, ये मोदी की गारन्टी है : प्रधानमंत्री मोदी

4) आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली अध्यादेश लाने हेतु 27 – 28 जुलाई को अपने राज्यसभा सांसदों को संसद में मौजूद रहने बाबत व्हिप ,

5) अविश्वास प्रस्ताव के परिणाम इसे लाने वालों के लिए ही नुकसानदायक होंगे : अमित शाह

6) दिल्ली : अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा अगले हफ्ते होनी सम्भव, यह बहस दो दिन चलेगी जिसमें गृहमंत्री अमित शाह मणिपुर की स्थिति पर केन्द्र सरकार का पक्ष रखेंगे !

7) यह अविश्वास प्रस्ताव नहीं बल्कि विपक्ष द्वारा हिट एण्ड रन की एक बेकार कोशिश है ! मुख्तार अब्बास नक्वी

8) अभी “इंडिया” अलायंस में भागीदारी निभाने के बारे में AIMIM की तरफ से कुछ भी पक्का नहीं है :असदुद्दीन ओवैसी

9) NDA या ‘INDIA’… किधर जाएंगी मायावती ? राजनीतिक विश्लेषकों में ऊहापोह की स्थिति

10) UP: अलीगढ़ में BJP नेता पर फायरिंग, गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर

11) टीम इंडिया आज से फूंकेगी वर्ल्ड कप का बिगुल… वेस्टइंडीज में मचाएगी गदर

12)

ट्राई सिटी अंतर्राष्ट्रीय

1) रूस लगा रहा है ईरान के साथ मिलकर आत्मघाती ड्रोन बनाने की फैक्ट्री ! अगले वर्ष के फरवरी तक उत्पादन हो जाएगा शुरू !

2) यूक्रेन की बिगड़ती हालत को सुधारने के लिए अमेरिका ने किया 400 मिलियन के हथियारों की नई खेप देने का ऐलान ! मिलेंगे नए उन्नत और घातक ब्लैक हॉर्नेट ड्रोन !

3) पुतिन ने दी ब्लैक सी में नाटो का कब्रिस्तान बनाने की धमकी !

4) रूस नहीं करेगा दोबारा फूडग्रेन डील ! कहा नहीं है भरोसा नाटो और अमेरिका पर ! जो भी मालवाहक जहाज ब्लैक सी से गुजरेगा उसकी जल समाधि बना दी जाएगी ! रूस ने पहले भी रोमानिया के यात्री जहाज पर भयानक हमला कर के अपने जंगी इरादे जाहिर कर दिए थे !

5) यूक्रेन के donesk में क्लस्टर बम से मचाई तबाही ! जेपोरेजिया में मिसाइल हमले से दहला सारा शहर ! रूस द्वारा बाखमुत में दोबारा शुरू कर दिए गए विध्वंसक हमले ! औनेस मिसाइल से हमले कर रहा है रूस जिसे यूक्रेन का एयर डिफेंस सिस्टम नहीं कर पा रहे इंटरसेप्ट !

6) वैग्नर ग्रुप की बड़ी और सुसज्जित सैन्य टुकड़ियों ने किया बेलारूस से पोलैण्ड की तरफ कूच ! किसी भी समय पोलैण्ड में मचा देंगे हाहाकार ! यूक्रेन की सहायता करने का मिलेगा ईनाम

7) अफ्रीकी देश नाइजर में तख्तापलट! सेना का दावा- राष्ट्रपति को सत्ता से उखाड़ फेंका

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Author

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article