*बीड़ होटल एसोसिएशन यानी भाषा के वालंटियर ग्रुप द्वारा आज बंगोडू वॉटरफॉल के पास पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया*


*बीड़ होटल एसोसिएशन यानी भाषा के वालंटियर ग्रुप द्वारा आज बंगोडू वॉटरफॉल के पास पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया*

बीड़ होटल एसोसिएशन यानी भाषा के वालंटियर ग्रुप द्वारा आज बंगोडू वॉटरफॉल के पास पौधारोपण का कार्यक्रम किया गयाजिसमें 50 के लगभग बान और देवदार के पौधे लगाए गए यहां पर वन विभाग द्वारा 2 वर्ष पूर्व पौधा रोपण किया गया था जिसमें काफी जगह पर पौधे किसी कारणवश चल नहीं पाए थे उनकी जगह पर आज भाषा वालंटियर ग्रुप द्वारा नए पौधे लगाए गए।
इस बार के कार्यक्रम में कुल मिलाकर दो बार प्लांटेशन की गई जिसमें 200 के लगभग पौधे लगाए गए जिसमें 160 पौधे देवदार व 40 पौधे बन के लगाए गए हैं इस बारे जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष सतीश अबरोल ने बताया कि कार्यक्रम में वालंटियर ग्रुप की तरफ से रचना, भुवनेश कटवाल भूवी,Flavin ,Sachita ,Aniket , Anoop, मनमीत, देशराज ,जय भगवान, अंकित सहित लगभग 15 वालंटियर ने भाग लिया