*कारगिल का हो अभियान या चांद पर भेजना हो चंद्रयान पालमपुर के सपूत देश को कर रहे अधिभूत*
*कारगिल का हो अभियान या चांद पर भेजना हो चंद्रयान पालमपुर के सपूत देश को कर रहे अधिभूत*
इसरो के वैज्ञानिक डा. रजत अवस्थी के घर पहुँच कर इन्साफ संस्था के प्रतिनिधियों ने पिता को दी बधाई :- चन्द्रयान 3 इसरो टीम के वैज्ञानिक एवं कांगड़ा के सपूत डा रजत अवस्थी के घर पहुँच कर समाज सेवा में समर्पित इन्साफ संस्था के अध्यक्ष एवं पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार सचिव धीरज ठाकुर , प्रेम गुलेरिया , अलोक शर्मा व अश्वनी राणा ने पिता श्री धनी राम अवस्थी (सेवा निवृत खण्ड विकास अधिकारी) को हार्दिक बधाई प्रेषित की । इस मोके पर इन्साफ संस्था के प्रतिनिधियों ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में यह एक एतिहासिक ,अभूतपूर्व ,अद्वितीय एवं अविस्मरणीय सफलता है जिसमें इसरो की इस टीम के कांगड़ा के इन दो वैज्ञानिकों डा रजत अवस्थी व डा अनुज चौधरी ने कांगड़ा का गौरव बढाकर सभी का सिर गर्व से ऊंचा करके रख दिया है।
पालमपुर के लिए बहुत गर्व की बात
I am very proud of these two scientist particularly doctor Rajat avsthi hills from Kangra district nation is proud of this scientist thank you so much his parents and teachers