देशMorning newsविदेश

Christmas celebration Atal Bihari Vajpayee& Tulsi Pujan*Tricity times morning news bulletin 25 December 2023*

 

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 25 December 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 25 दिसम्बर, 2023 सोमवार मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष चतुर्दशी तिथि है |मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष चतुर्दशी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, मार्गशीर्ष |आज है रोहिणी व्रत

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times breaking
1) हमीरपुर : चकमोह में दो बीपीएल परिवारों के मकान समेत तीन घर आग लगने से हुए राख, लाखों रुपयों के नुकसान का आकलन

2) शिमला, मनाली, धर्मशाला, मैक्लोडगंज Tct सूत्र
हिमाचल प्रदेश में भीषण आपदा के पश्चात फिर से पटरी पर लौटने लगा प्रमुख व्यवसाय पर्यटन! क्रिसमस के अवसर पर शिमला, मनाली, धर्मशाला, डलहौजी सैलानियों से पूरी तरह पैक

3) केन्द्रीय ड्रग्स लैबोरेट्री सोलन : दाद खाज , फफोले तथा छालों के लिए संस्थान ने देश में पहली हर्पीस जूस्टर वैक्सीन कर दी तैयार !

4) हिमाचल प्रदेश मौसम : हिमाचल में 29 दिसंबर 2023 से दोबारा बिगड़ेगा मौसम, नए साल की शुरुआत तक भारी बर्फबारी की उम्मीद

5) लाहुल स्पीती : लाहुल में भीषण दर्दनाक सड़क हादसा, मां-बेटे सहित तीन लोगों की मौके पर ही मृत्यु, घटना समय दोपहर तीन बजे !
लाहौल-स्पीति में केलांग-उदयपुर सड़क मार्ग मार्ग पर जाहलमा स्थित हिडिंबा मंदिर के समीप रविवार को एक कार सड़क से करीब 220 फीट नीचे जा लुढ़की। हादसे में मां बेटे सहित तीन लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। सभी कार सवार पांगी से मनाली आ रहे थे। हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है अंदाजा लगाया जा रहा है कि तेज गति और नींद का झोंका इस दुर्घटना का प्रमुख कारण रहा है क्योंकि घटनास्थल पर सड़क भी ठीक पाई गई है और सामने से किसी गाड़ी या किसी पशु के वाहन के आगे भी ना आने की संभावना जताई गई है !

6) पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि काँग्रेस ने सफेद झूठ के सहारे चुनाव जीतकर और जनता के साथ ठगी कर के सरकार बनाई है !

7) नूरपुर अस्पताल को मिले दो विशेषज्ञ चिकित्सक :
डॉ विशाल महाजन शिशु रोग विशेषज्ञ तथा डॉ अंशुल कुमार नाक कान गला विशेषज्ञ ईएनटी को तत्काल सेवाएं प्रदान करने के आदेश सरकार द्वारा जारी कर दिए गए हैं !

Tct राष्ट्रीय

मुंबई:-56 साल के अरबाज़ ख़ान ने दूसरी शादी कर ली है. एक्टर ने मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से निकाह किया है

*1*  आगामी 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सम्मिलित होते ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अयोध्या से जुड़ा अनोखा कीर्तिमान बना लेंगे। वह सर्वाधिक पांचवीं बार अयोध्या आने वाले प्रधानमंत्री बन जाएंगे।

*2* 2019 में गोसाईंगंज में जनसभा, 2020 में राम मंदिर के भूमि पूजन, दीपोत्सव-2022 के बाद वह एयरपोर्ट के उद्घाटन के अवसर पर चौथी बार 30 दिसंबर को अयोध्या में होंगे। वह पांच बार अयोध्या आने वाले इकलौते प्रधानमंत्री बन जाएंगे। मोदी रामलला का दर्शन-पूजन करने वाले एकमात्र प्रधानमंत्री भी हैं

*3* नरेन्द्र मोदी से पहले भी चार प्रधानमंत्री यहां आ चुके हैं, लेकिन किसी ने भी रामलला का दर्शन नहीं किया, तीन-तीन बार इंदिरा व राजीव का हुआ आगमन, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी 1984 और 89 में चुनावी सभा को संबोधित करने यहां आए थे। 1990 में सद्भावना यात्रा में उनका यहां आना हुआ था

*4* आज हुए लोकसभा चुनाव तो I.N.D.I.A. या NDA में कौन मारेगा बाजी? जानें यूपी-बिहार समेत इन 5 राज्यों की जनता क्या बोली

*5* सी-वोटर के ओपिनियन पोल में सामने आए आंकड़ों के मुताबिक, पंजाब में कांग्रेस की हवा नजर आ रही है. पंजाब की 13 लोकसभा सीटों में अगर आज चुनाव होते तो बीजेपी को 0-2 सीटें, कांग्रेस को 5-7 सीटें, आम आदमी पार्टी को 4-6 सीटें और शिरोमणि अकाली दल को 0-2 सीटें मिलतीं

*6* महाराष्ट्र में लोकसभा की कुल 48 सीटें हैं. यहां कांग्रेस+ का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. अगर महाराष्ट्र में आज लोकसभा चुनाव होते तो पोल के मुताबिक, यहां बीजेपी+ को 19-21 सीटें, कांग्रेस को 26-28 सीटें और अन्य को 0-2 सीटें मिलतीं.

*7* पश्चिम बंगाल में लोकसभा की 42 सीटें हैं. यहां सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस अब भी भारी नजर आ रही है. ओपिनियन पोल के मुताबिक, आज चुनाव होने पर बंगाल में बीजेपी को 16-18 सीटें, टीएमसी को 23-25 सीटें और कांग्रेस+ को 0-2 सीटें मिलती

*8* बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं. यहां बीजेपी+ के मुकाबले कांग्रेस+ अच्छी स्थिति में नजर आ रहा है. जनता की राय में आज चुनाव होने पर यहां बीजेपी+ को 16-18 सीटें, कांग्रेस+ को 21-23 सीटें और अन्य को 0-2 सीटें मिलतीं.

*9* उत्तर प्रदेश में लोकसभी की सबसे ज्यादा 80 सीटें हैं. ओपिनियन पोल के आंकड़ों के मुताबिक यहां बीजेपी जबरदस्त स्थिति में दिख रही है. आज चुनाव होने पर यूपी में एनडीए को 73-75, कांग्रेस+एसपी को 4-6 सीटें और बीएसपी को 0-2 सीटें मिलतीं

*10* बता दें कि शनिवार (23 दिसंबर) को जारी हुए सी-वोटर के ओपिनियन पोल के मुताबिक, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और कर्नाटक में बीजेपी, जबकि तेलंगाना में कांग्रेस का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.तेलंगाना को छोड़कर बाक़ी हिंदी तीन राज्यों में कांग्रेस के अगर 3-5 सिटें मिले तो काफी,

*11* भजनलाल सरकार के मंत्री 27 को ले सकते हैं शपथ, मंत्रिमंडल को लेकर राजभवन में तैयारियां शुरू

*12* MP में डॉ. मोहन यादव मंत्रिमंडल का विस्तार आज, दोपहर साढ़े 3 बजे शपथ ग्रहण समारोह; दिल्ली में मंथन के बाद नाम तय हुए

*13* आंध्र प्रदेश में बीजेपी के दोनों हाथों में लड्डू! चंद्रबाबू नायडू ही नहीं जगन मोहन रेड्डी भी बनना चाहते हैं NDA का हिस्सा

*14* नहीं थम रहा WFI का विवाद! साक्षी मलिक बोलीं- ‘लिखित में नहीं दिखा आदेश’, संजय सिंह बोले- ‘PM मोदी से मिलेंगे

*15* कल्याण बनर्जी ने फिर उतारी उपराष्ट्रपति धनखड़ की नकल, बंगाल में बोले- मिमिक्री मेरा मौलिक अधिकार, मैं हजार बार ये करूंगा

*16* क्रिसमस से पहले हिमाचल में टूरिस्टों की भीड़, मनाली में लगा 4 से 5 किलोमीटर लंबा जाम, रोहतांग में बर्फ देखने पहुंच रहे लोग

*17* संडे को बॉक्स ऑफिस पर चला ‘डंकी’ का जादू, शाहरुख खान की फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा किया पार

तुलसी पूजन दिवस के दिन घर में नया तुलसी का पौधा लगाने की प्रथा है. तुलसी पूजा करने पर धन, समृद्धि और खुशहाली घर आती है. माना जाता है कि तुलसी पूजन करने के लिए सुबह उठकर स्नान किया जाता है. स्नान पश्चात तुलसी को जल चढ़ाया जाता है.

इस त्योहार को सभी लोग मिलकर धूमधाम से मनाते हैं। क्रिसमस को बड़ा दिन भी कहते हैं। ईसाई धर्म की मान्यताओं अनुसार इस दिन यीशु यानि प्रभु ईसा मसीह का जन्म हुआ था। इसलिए गिरजाघरों में इस दिन लोग एकत्रित होकर प्रभु यीशु की अराधना करते हैं और यीशु की जन्म गाथा की झांकियां प्रस्तुत की जाती हैं

अटल बिहारी वाजपेयी (25 दिसम्बर 1924 – 16 अगस्त 2018) भारत के तीन बार के प्रधानमन्त्री थे। वे पहले 16 मई से 1 जून 1996 तक, तथा फिर 1998 में और फिर19 मार्च 1999 से 22 मई 2004 तक भारत के प्रधानमन्त्री रहे। वे हिन्दी कवि, पत्रकार व एक प्रखर वक्ता थे। उनके जन्म दिवस पर सभी देशवासियों का तथा ट्राई सिटी टाइम्स का  उनके चरणों में बंदन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button