Himachal

*Tricity times morning news bulletin 04 February 2024*

 

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 04 February 2024

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 04 फरवरी, 2024 रविवार माघ माह के कृष्ण पक्ष नवमी तिथि है |माघ कृष्ण पक्ष नवमी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, पौष

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Breaking

लाल कृष्ण आडवाणी: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब मंदिर आंदोलन के सबसे बड़े चेहरे को सबसे ऊंचा सम्मान!स्कूल टीचर से लेकर डिप्टी पीएम… 2015 में मिला पद्म विभूषण अब भारत रत्न,

*1* BJP के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को मिलेगा भारत रत्न, पीएम मोदी ने एलान कर कहा- मेरे लिए ये भावुक क्षण

*2* लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न: सातवें डिप्टी प्रधानमंत्री रहे, राम मंदिर के लिए की रथ यात्रा; 2015 में मिला पद्म विभूषण

*3* PM मोदी ने दिया थ्री ‘R’ का संदेश, कॉमनवेल्थ सम्मेलन में बोले- पुरानी चुनौतियों से निपटने के लिए नया नजरिया जरूरी

*4* INS संध्याक विशाखापट्टनम में कमीशंड, समुद्री निगरानी बढ़ी, 11 हजार किमी रेंज; राजनाथ बोले- समुद्री लुटेरे बर्दाश्त नहीं, यह न्यू इंडिया का संकल्प

*5* झारखंड में भारत जोड़ो न्याय यात्रा का दूसरा दिन, आज देवघर के बैद्यनाथ धाम जाएंगे राहुल गांधी

*6* पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने दिया इस्तीफा, निजी कारणों का दिया हवाला

*7* नीतीश कैबिनेट मंत्री विभाग लिस्ट: सीएम गृह, सम्राट वित्त, स्वास्थ्य, विजय कृषि, पथ निर्माण, चौधरी शिक्षा मंत्रालय

*8* केजरीवाल के आवास लगातार दूसरे दिन पहुंची क्राइम-ब्रांच की टीम, MLA खरीद-फरोख्त मामले में देगी नोटिस; दिल्ली CM ने BJP पर विधायक खरीदने के आरोप लगाए थे

*9* ठाणे पुलिस स्टेशन फायरिंग मामले में BJP विधायक गिरफ्तार, शिवसेना शिंदे गुट के नेता पर चलाई थी गोली

*10* भाजपा विधायक ने शिवसेना नेता को पुलिस स्टेशन में मारी गोलियां, एमएलए का दावा- बेटे से बदतमीजी की

*11* झारखंड: शक्ति प्रदर्शन से पहले कांग्रेस को सता रहा टूट का डर, विधायकों को हैदराबाद के रिजॉर्ट में किया ‘कैद’; चप्पे-चप्पे पर पुलिस

*12* दस दिनों में रामलला को 12 करोड़,का चढ़ावा, ऑनलाइन भी खूब मिल रहा है दान

*13* जिंदा है, मौत का तमाशा करने वाली पूनम पांडे, 24 घंटे के पीआर तमाशे की खुल ही गई पोल

*14* इंग्लैंड 253 पर ऑल आउट। भारत को पहली पारी के आधार पर 143 रन की लीड मिली, जायसवाल ने दोहरा शतक लगाया।

1 Tct
Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

अरविंद केजरीवाल के बाद अब आतिशी के घर पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button