HimachalMandi /Chamba /KangraMandi/ Palampur/ Dharamshala

*जय राम सरकार की हिम केयर कार्ड योजना की तरह सुक्खू सरकार पशु पालकों के लिए पशु हैल्थ केयर कार्ड सुविधा प्रदान करे :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक*

ट्राई सिटी टाइम्स और हिमाचल रिपोर्टर तथा इंडिया रिपोर्टर टुडे में इस अस्पताल के बारे में बहुत बार लिखा गया विरोध जताया गया परंतु कुछ नहीं हुआ

1 Tct
जय राम सरकार की हिम केयर कार्ड योजना की तरह सुक्खू सरकार पशु पालकों के लिए पशु हैल्थ केयर कार्ड सुविधा प्रदान करे :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक ……..
Tct chief editor
प्रदेश की जनता को जिन दस गारंटियों का प्रलोभन देकर सुक्खू सरकार सत्ता में आई । उसमें से एक गारंटी उन दूधारु पशु पालकों के लिए भी है जो पिछले डेढ़ साल से गाये का दूध 80 रुपये , भैंस का 100 रुपये ओर गोबर दो रुपये किलो खरीदे जाने का बड़ी वेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं । इन पशु पालकों का कहना कि अगर कोई पशु बीमार पड जाये तो उन्हें उसके उपचार पर बहुत महंगा खर्च वहन करना पडता है। परिणामस्वरूप महँगी दवाई ओर ग ऊशाला तक उपचार की मुँह मांगी फीस के एवज में बेहतर होता सुक्खू सरकार बजट में उपरोक्त पेशे से जुड़े इन पशु पालकों के लिए यह योजना लेकर आती । पूर्व विधायक से अपनी बात सांझा करते हुए इन पशु पालकों का तर्क संगत कहना है कि यहाँ पशु औषधालयों एवं अस्पतालों में बड़े बेड घरानों के कुत्तों का उपचार तो मुफ्त में होता है लेकिन जिस हिन्दू धर्म में गाय को राष्ट्र माता का दर्जा दिया गया उसका उपचार व घर द्वार फीस बहुत महंगी है । इन पशु पालकों ने एक और उदाहरण देते हुए कहा कि पालमपुर शहर के बीच बाजार में बहुत बड़ा शानदार पशु होस्पीटल है, लगता है यह रैस्ट हाउस है। यहाँ सीनियर रैंक का बैटनरी डाक्टर व स्टाफ बैठता है लेकिन उपचार के लिए कोई भी पशु पालक इतने भीड़ भडका व वाहनों की आवाजाही के चलते अपने पशुओं को यहाँ उपचार के लिए नहीं ला सकते । हां कुत्तों को गाड़ियों में बिठा कर उपचार के लिए लाया जा सकता है। कई बार यह आवाज उठी की इस होस्पीटल को चिम्बलहार के चिलिंग प्लांट में शिफ्ट किया जाए जहां काफी बड़ा भवन है व शहर से बाहर है। लेकिन यहाँ विभाग अपनी बहु मूल्य सम्पति पर काबिज होने की दुहाई ही देता रहता है जबकि पशु पालकों के लिए सुविधा जाए भाड में ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button