*कैंपस प्लेसमेंट में बत्रा कालेज का छात्र चयनित*
कैंपस प्लेसमेंट में बत्रा कालेज का छात्र चयनित
गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म महाविद्यालय राजपुर में पिछले दिनों 16 मार्च को हुए केंपस प्लेसमेंट में शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर का छात्र अभय का स्विट्जरलैंड विक्टोरियनिक्स कंपनी में चयनित हुआ है।बीबीए अन्तिम सेमेस्टर का यह छात्र 5.28 लाख के सलाना पैकेज पर मुम्बई में अपनी सेवाएं देगा।कम्पनी समय समय-समय पर अन्य सुविधाएं भी प्रदान करेगी।इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अनिल आजाद ने चयनित छात्र, कैरियर एवं गाइडेंस सेल की समन्वयक डॉ शैलजा वासुदेवा,बीबीए समन्वयक डॉ दिवाकर और समस्त विभागीय स्टाफ को बधाई दी। ज्ञातव्य है कि इससे पूर्व सांई विश्वविद्यालय पालमपुर में हुए केंपस प्लेसमेंट में भी बत्रा कालेज के बीबीए विभाग के तीन विद्यार्थी शिवांजलि,नीरज, अंजलि और बीसीए के छात्र संचित चयनित हो चुके हैं।