HimachalHimachalMorning newsदेश

Election:*Tricity times morning news bulletin*

India gears up for the kickoff of the much-awaited Lok Sabha Elections 2024 , marking the commencement of the seven-phase electoral process. A total of 102 constituencies spanning 21 states and union territories (UTs) are poised for voting in the inaugural phase of the 18th LS Elections. While 10 states and UTs are set for full coverage, 11 others will witness partial electoral activity.

1 Tct

Tricity times morning news bulletin
18 April 2024

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 18 अप्रैल, 2024 गुरुवार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष दशमी तिथि है |चैत्र शुक्ल पक्ष दशमी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, चैत्र

संकलन : नवल किशोर शर्मा

*1* प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला का पहला सूर्य तिलक, 12 बजे अभिजीत मुहूर्त में 3 मिनट तक मस्तक पर चमकीं किरणें, 6 लाख श्रद्धालु पहुंचे

*2* सूर्य तिलक: राम के ललाट पर सूर्य देव ने किया तिलक, पांच मिनट तक हुए अभिषेक को कौतुक से देखती रही दुनिया

*3* अयोध्या में रामलला का सूर्य तिलक, पीएम मोदी बोले- 500 साल बाद अपने घर में जन्मदिन मना रहे भगवान राम

*4* मोदी बोले- असम को कांग्रेस ने पंजे में जकड़ा था, विपक्ष ने नॉर्थ-ईस्ट में अलगाववाद को खाद-पानी दिया, मोदी ने गले लगाया

*5*‘पूरा देश कह रहा है, 4 जून को 400 पार…’,असम के नलबाड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले- देश बढ़ा रहा विकास की ओर कदम

*6* कांकेर मुठभेड़ पर अमित शाह बोले- हम देश से उखाड़ फेंकेंगे नक्सलवाद, जारी रहेगी कार्रवाई

*7* देश में प्रचंड बहुमत से बन सकती है NDA की सरकार, ‘INDIA’ गठबंधन रह जाएगा खाली ‘हाथ’, सर्वे ने चौंकाया, एनडीए गठबंधन को 373 तो विपक्ष इंडिया अलायंस को 155 सिटें मिलने की उम्मीद- एबीपी सी वोटर सर्वे

*8* पहले चरण की 102 सीटों पर चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन; 19 अप्रैल को होगा मतदान

*9* राहुल बोले- प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार के चैंपियन हैं, अखिलेश ने कहा- INDIA गठबंधन BJP का सफाया कर देगी

*10* पहले 180 सीटों का अनुमान था, अब लग रहा 150 पर ही सिमट जाएगी’, अखिलेश के साथ प्रैस कांन्फ्रेंस में राहुल का BJP पर तंज

*11* कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “पिछले 10 वर्षों में पीएम मोदी ने नोटबंदी करके, गलत GST लागू करके और अडानी जैसे बड़े अरबपतियों का समर्थन करके रोजगार सृजन की व्यवस्था को कम कर दिया है। पहला काम है रोजगार को एक बार फिर से मजबूत करना, इसके लिए हमने अपने घोषणापत्र में 23 विचार दिए हैं,

*12* कमलनाथ का साथ छोड़ते खास, BJP को 29-0 की आस; क्या कांग्रेस बचाएगी छिंदवाड़ा गढ़ से साख

*13* इतनी कम सीटों पर कभी नहीं लड़ी कांग्रेस, फिर 2004 वाले फॉर्मूले से क्यों है उम्मीद,इस बार करीब330 सिटों पर उम्मीदवार उतारेगी

*14* छिंदवाड़ा में सीएम मोहन बोले- कमलनाथ के पास इतना पैसा है कि पूरे गांव को हेलीकॉप्टर बांट सकते हैं

*15* एमपी-युपी समेत 9 राज्यों में तापमान 41º के पार पहुंचा, गुजरात-महाराष्ट्र में हीटवेव का अलर्ट; हिमाचल और उत्तराखंड में कल ओले गिरेंगे

*16* ‘चिप निर्माण के लिए अरबों डॉलर की सब्सिडी देना सही नहीं’, पूर्व RBI गवर्नर ने की आलोचना

*17* एयरपोर्ट डूबा, स्कूल-कॉलेज और मेट्रो भी बंद; दुबई में बाढ़ ने मचाई भीषण तबाही

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button